नमस्कार दोस्तों, यदि आप Lucknow University से affiliated किसी कालेज में पढ रहे है या युनिवर्सिटी में ही पढ रहे है या पढाई पूरी कर ली है तो यह ब्लाग आपके लिये बहुत helpful होने वाला है। इस ब्लाग में माध्यम से हम आपको Lucknow University Degree Certificate 2025 Online Apply करना बतायेगें। यदि आप Degree, Migration, Provisional के लिये online apply करना चातहे है तो यह ब्लाग आपके लिये बहुत उपयोगी होने वाला है।
हर साल लाखो लोग graduation, post-graduation करते है और उन्हे कालेज/विश्विद्यालय से marksheet तो उपलब्ध करा दी जाती है लेकिन डिग्री नही मिल पाती है। मै खुत एक कालेज में हूँ और देखता हूँ बहुत छात्रों को सही जानारी न होने का कारण वे कालेज मार्कशीट लेने आते है और साथ में Degree certificate की भी मांग करते है जबकि डिग्री डायरेक्ट कालेज नही है। जब छात्र University की website पार डिग्री के लिये आनलाइन आवेदन करता है तब university डाक द्वारा छात्र के घर डिग्री भेजती है। और Soft Copy Online ही देख सकते है।
दोस्तो यदि आप किसी कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है या किसी सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करना चाहते है तो degree certificate आपके पास होना बहुत जरूरी है, क्योकि यही आपकी शैक्षिक योग्यता का मुख्य प्रमाण है। इस ब्लाग में हम आपको step-by-step बतायेगें कि Lucknow university degree certificate onlien aavedan कैसे करें। इस ब्लाग में हम ये भी बतायेगें कि Degree Certificate Online apply के लिये Required Document क्या है, आनलाइन आवेदन का शुल्क कितना है, और आवेनद की पूरी प्रक्रिया के बारे में जानेगे। यदि आप Lucknow Universiy Degree Certificate Online Process जानना चाहेत है ते इस ब्लाग को अंत लक पढे।
Lucknow University Degree Certificate क्यो जरूरी है?
यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय या अन्य किसी विश्विद्यालय से कोई डिग्री कोर्स कर चुके हो तो आब आपके लिये Degree Certificate बहुत अनिवार्य है, क्योकि यही आपकी आपकी शैक्षिक योग्यता का आधिकारक प्रमाण माना जाता है। इसके अन्य भी कई कारण है-
- यदि आप किसी कोर्स में प्रवेश (Post-graduate/Ph.D.) में Admission लेने की सोच रहे है तो आपको डिग्री सर्टिफिकेट की जरूरत पडेगी। यदि आप सोच रहे हो कि provisional certificate से काम चल जायेगा तो ऐसा नह है। Provisional certificate आपको University द्वारा उस दसा में दिया जाता है जब Degree Certificate निर्गत नही हो पाया होता है। इस लिये आप Provisional Certificate से प्रवेश तो पा लेगें लेकिन बाद में आपको अपनी University में डिग्री सर्टिफिकेट भी प्रस्तुत करना होता है।
- दोस्तों यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिये आवेदन करेगें तो कुछ में Degree Certificate अनिवार्य मांगा जाता है। अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में SI की Vacancy आई थी उसमें भी डिग्री सर्टिफिकेट मागां गया था, बिना डिग्री सर्टिफिकेट छात्र Online आवेदन ही नही कर पा रहे थे। इस लिये सरकारनी नौकरियों के लिये भी यह बहुत जरूरी है।
- यदि आप विदेश में higher studies या job opportunities की तलाश कर रहे है, तो आपको डिग्री सर्टिफिकट की जरूरत पडेगी। क्योकि Degree Certificate ही आपके academic background का सबसे भरोसेमंद प्रमाण माना जाता है।
- डिग्री सर्टिफिकेट आपके academic qualification का सबने स्थाय और आधिकारिक प्रमाण पत्र होता है। डिग्री सर्टिफिकेट के भविश्य में किसी वेरीफिकेशन प्रक्रया के दौरान जरूरत पडती है।
Lucknow University Degree Certificate Apply के लिये Eligibility
- छात्र नें Lucknow University से अपना कोर्स सफलतापूर्वक पूरा कर लिया हो।
- छात्र के पास विश्विद्यालय से प्राप्त Merkshee/Provisional certificate होना चाहिये तभी Degree के लिये आवेदन कर सकते है।
- यदि आप की किसी प्रकार की फीस बकाया है तो आप आवेदन नही कर पायेगें। इसके किये पहले आपको बकाया पीस का भुगतान करना होगी तभी डिग्री के लिये आनेदन कर पायेगे।
- डिग्री के लिये आप आवेदन तभी कर पायेगे जब आपका Result declared हो चुका हो। Result Declare होने से पहले आप आवेदन नही कर सकते है।
Degree Certificate के लिये Required Documents
- सबसे पहले आपको University की साइट पर Application form भरना होगा।
- आपके पास Final Year की Marksheet होनी चाहिये।
- आपके पास कोई ID Proof होना चाहिये आपकी पहचान के लिये।
- Passport size फोटो होनी चाहिये।
- फीस Pay करने के लिये आपके पास कोई आनलाइन माध्यम होना चाहिये।
- आवेदन फार्म में आपको आपना पता सही से भरना होगा।
Lucknow University Degree Certificate आनलाइन आवेदन
Lucknow University डिग्री सर्टिफिकेट की सारी प्रक्रिया आनलाइन माध्यम से होती है, आप लखनऊ विश्वविद्यालय के पोर्टल से आनलाइन आवेदन करके घर बैठे आपना डिग्री सर्टिफिकेट मगां सकते हो। तो चलिय आपको step-by-step बताते है कि Degree Certificate के लिये Onlien आवेदन कैसे करना है।
- आवेदन करने के लिये सबसे पहले आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट LU EASE पर जाना होगा।
- इस साइट पर आपको ‘Student Centric Services’ वाले बाक्स में दो आप्शन दिखेगें, Student login और Student Registraion ।
- यदि आप पहली बार इस साइट पर certificate के लिये आवेदन करने जा रहे है तो आपको Student Registrion पर क्लिक करना है।
- Registraion होने के बाद आप अपने Roll number और Password के माध्यम से लागन कर लेगें।
- अब यहां पर आपको अपना Enrollment Number भरना होगा, Photo और Signature Upload करने होगे।
- इसके बाद Final year marksheet, Aadhar card स्केन करने उपलोड करने होगे।
- सभी Details भरने के बाद और document Upload करने के बाद अब आपको Application fees आनलाइ माध्यम से Pay करनी होगी। Application Fees आप Debit card/Credit card/UPI/Net Banking के माध्यम से Pay कर सकते है।
- Payment Successul होने के बाद एक बार सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ लें, क्योकि यदि कोई गलती हुई तो विश्विद्यालय द्वारा Application रिजेक्ट कर दिया जायेगा। सभी डिटेल वेरीफई करने के बाद अब Final Submit कर दें।
- फार्म सबमिट करने के बाद University द्वारा आपका आवेदन वेरीफा किया जायेगा, और फिर आप अपना Degree certificate Online Download कर सकते हो, आपका Certificate डाक द्वारा भी आपके धर भेज दिया जायागा।
Lucknow University Degree Certificate Application Fees और Processing Time
Lucknow University Degree Certificate यदि आप Online Apply करना चाहते हो चाहे BA Degree Certificate, BSc Degree Certificate या PG Degree Certificate हो आपको रू. 1000 का आनलाइन माध्यम से Payment करना होगा। Payment करने के बाद लगभग 15 से 30 दिन तक का समय Degree बनने में समय लगता है। University द्वारा Application Verify करने के बाद आपकी डिग्री Allot कर दी जाती है, जिसे आप आनलाइन माध्यम से Download कर सकते है। Degree Allot होने के कुछ दिन बाद आपके घर पर भी डाक द्वरा भेज दी जाती है।
Lucknow University Degree/Provisional/Migration certificate Status कैसे चेक करें?
यदि आपने Lucknow University के BA, BSc, MA, MSc, BEd, MEd, BCom, MCom या अन्य किसी कोर्स के लिए Degree certificate, Migration certificate या Provisional certificate online आवेदन किया है, तो जरूरी है कि आप समय-समय पर Degree/Provisional/Migration certificate का online status check करते रहे। इससे आपको अपने आवेदन की current स्थिति पता चलती रहती है, जिससे कोई त्रुटि होने पर आप उसे दुबारा आवेदन कर सकते है या उसमें सुधार कर सकते है। तो चलाने आपको online step-by-step Provisional, Degree & Migration का Status check करना बताते है।
Degree, Migration, Provisional Certificate Status step-by-step Process –
- Status check करने के लिए आपको उसी पोर्टल पर जाना है, जहां से आपने ऑनलाइन आवेदन किया है।
- अपने फोन या लैपटॉप पर LU EASE Portal खोल ले।
- LU EASE पोर्टल पर Student Centric Services के ऑप्शन में login पर क्लिक करें।
- लॉगिन सेक्शन में User name और password डाल के लॉगिन कर ले।
- लॉगिन करने के बाद अब Check status के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने Current Status दिख जाएगा, यदि आपका आवेदन CEO से verify हो गया है तो आप यहीं से अपना Degree, Migration & Provisional certificate Download कर सकते है।
LU Degree, Migration & Provisional Certificate के Online आवेदन का Verification Process कैसे होता है?
दोस्तों जब भी आप किसी सर्टिफिकेट जैसे Degree, Migration या Provisional certificate अथवा Duplicate Marksheet के लिए ऑनलाइन आवेदन करते है, तो उस आवेदन को Lucknow University के अधिकारियों द्वारा verify किया जाता है। यदि वेरिफाई करने में सबकुछ सही पाया जाता है तभी आपका certificate issue किया जाता है। चलिए इस process को step-by-step समझते है-
Verification Process कैसे होता है जाने स्टेप by स्टेप –
- जब भी आप लखनऊ विश्वविद्यालय के पोर्टल पर किसी सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करते है, वो वह आवेदन इससे संबंधित लखनऊ विश्वविद्यालय के Examination Department के पास जाता है।
- Examination department में COE और Assistant registrar द्वारा आपके द्वारा आपके द्वारा भरी गई जानकारी को जांच जाता है।
- जांच के दौरान यदि सबकुछ सही पाया जाता है तो आपके आवेदन को वेरिफाई कर दिया जाता है, यदि आपके द्वारा भरी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो आपका आवेदन Reject कर दिया जाता है।
- आपका आवेदन वेरिफाई होने के बाद आपके आवेदन का स्टेटस Verified दिखने लगता है।
- वेरिफाई होने के बाद अब आपका certificate तैयार किया जाता है, और इसके बाद आपकी लॉगिन पर Ready for Download का ऑप्शन दे दिया जाता है, और जब डाक द्वारा आपका सर्टिफिकेट भेज दिया जाता है तब Dispatched का भी ऑप्शन अपडेट कर दिया जाता है।
यदि आप अपना आवेदन रिजेक्ट होने से बचना चाहते है तो इसके लिए जरूरी है कि आवेदन करते समय सभी जानकारी सही से भरे और सभी डॉक्यूमेंट्स जैसे मार्कशीट, फोटो, आधार व अन्य जरूरी दस्तावेज सही से अपलोड करें। आवेदन फार्म को एक दो बार सही से जांचने के बाद ही फाइनल लॉक करें।
Lucknow University Degree Certificate हेतु पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)
Q1. Lucknow University Degree Certificate के लिये Online Apply कैसे करें?
आप Lucknow University की वेबसाइट LU EASE पर जाकर, Online Form फर कर, Documents Upload करके तथा Online Fees जमा करने अपना आवेदन पूरा कर सकते है। आवेदन पूरा होने के कुछ दिन बाद डिग्री आपके घर भेज दी जाती है।
Q2. Degree Certificate और Provisional Certificate में फर्क क्या होता है ?
जब तक आपकी डिग्री निर्गत नही हो पाती है तब तक आपको Provisional Certificate ही मिल पाता है। यह एक तरह से डिग्री की जगह प्रयोग किया जाने वाला Temporary Certificate होता है। जब तक आपकी डिग्री isu नही होती है तब तक यह मान्य किया जाता है।
Q3. Lucknow University Degree Certificate की fees कितनी कटती है।
Degree Certificate के लिये विश्वविद्यालय द्वारा रू. 1000 fees ली जाती है, यह पेमेंट आप UPI/Net banking/Debit card/Credit card कर सकते है।
Q.4 Degree Certificate मिलने में कितना समय लगता है?
आपकी Application verify होने में लगभग 15 से 30 दिन का समय लग जाता है, इसके बाद आप Degree Certificate Online Download कर सकते है। कुछ दिन बाद डाक द्वारा भी आपके पते पर भेज दी जाती है।
Q5. Online आवेदन करने के लिये किन किन Documents की आवश्यकता होती है?
डिग्री के आवेदन के लिये आपके पास Final year की marksheet, Aadhar card, Photo, Signaure होना अनिवार्य है।
दोस्तों आशा करता हूँ आपके लिये यह ब्लाग helpful रहा होगा। हमने आपको बिलकुल सरल तरीके बताने की पूरी कोशिस की है, आगर कोई doubt रह गया हो तो आप Comment के माध्यम से हमसे पूछ सकते है। मैं आपके प्रश्न का जल्द की जवाब देने की कोशिस करूगाँ। ब्लाग को पूरा पढने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद!
Lucknow University के Exam Form off semester शुरू हो गए है, इसके लिए अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें click here




