नमस्कार दोस्तों, Kanpur University से स्नातक, परास्नातक करने वाले छात्र काफी समय से CSJMU Odd Semester Exam 2025 की Exam dates का इंतजार कर रहे थे। तो देस्तो अब Kanpur University Odd Semester Exam Time Table 2025 जारी हो चुकी है। कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई CSJMU Date Sheet 2025 के द्वारा आपकी विषम सेमेस्टर की परीक्षा 11 नवंबर 2025 से सुरू हो रही है। यदि आप कानपुर विश्वविद्यालय से या कानपुर विश्वविद्यालय से संबंद्ध किसी विद्यालय से कोई कोर्स कर रहे है, जैसे – BA, BSC, MA, MSC, BED, B.Com, M.Com, BBA, BCA तो ये परिक्षा की तिथियां जानना आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस ब्लाग के माध्यम से हम आपको सभी कोर्स की Kanpur University Exam Date 2025 के बारे में विस्तृत जानकारी देगें, और CSJMU Exam Schedule 2025 PDF Download करना भी बतायेगें। इस लिये सही व पूरी जानकारी लेने के लिये इस ब्लाग को अंत तक पढें।
CSJMU Odd Semester Exam Time Table 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?
Chatrapati Shahu Ji Maharaj University, Kanpur (CSJMU) नें Odd Semester Exam 2025 के सभी कोर्सो का पूरा Exam Schedule अपनी Official Website csjmu.ac.in पर जारी कर दिया है। आप कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आसानी से CSJMU Odd Semester Exam Scheme 2025 PDF Download कर सकते है। यदि आपको कोई PDF Download करने में कोई समस्या आ रही है तो नीचे दिये स्टेप्स को फालो करें।
- सबसे पहलो अपने फोन या लैपटाप में कानपुर विश्वविद्यालय की Official website csjmu.ac.in खोल लें।
- साइट ओपन होने के बाद होम पेज पर ही आपको All Circulars का आप्सन मिलेगा। इस आप्सन पर क्लिक करें।
- जैसे ही आप All Circulars पर क्लिक करेगें, विश्वविद्यालय द्वारा जारी किये गये सभी Circulars दिख जायेगें।
- इनमें से 2025-26 Odd Semester Exam Schedule के आप्सन को ढूंढ के उस पर क्लिक करें।
- अप आपके सामने सभी कोर्सों की परीक्षा कार्यक्रम की PDF डाउनलोड हो जायेगी।
CSJMU Odd Semester Exam 2025: किन कोर्स की परीक्षा कब से सुरू होगी?
कानपुर विश्वविद्यालय ने 2025 Odd Semester Scheme अपनी आफिसियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। इस स्कीम में विषम परीक्षा प्रारंभ होने की तिथि 11 नवंबर 2025 दी गई है, लेकिन सभी कक्षाओं की परीक्षा 11 नवंबर से नही सुरू होगी। आप नीचे टेबल में सभी कोर्स की परीक्षा सुरू होने की तिथि देख सकते है।
Kanpur University Odd Semester 2025 Exam Start Dates Course Wise:
| कोर्स का नाम | परीक्षा सुरू होने की तिथि | परीक्षा का समय | |
| BA | |||
CSJMU Odd Semester Exam Admit Card 2025 कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप विषम सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले है तो आपके पास अपना प्रवेश पत्र (Admit Card) होना आवश्यक है। विषम सेमेस्टर की परीक्षा कि तिथि जारी करने के बाद अब विश्वविद्यालय नें Odd Semester Admit Card भी जारी कर दिए है। यदि आपको अपना प्रवेश पत्र प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपको अपने कालेज से ही संपर्क करना होगा। कानपुर विश्वविद्यालय की साइट पर डाइरेक्ट स्टूडेंट अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड नही कर सकते है। CSJMU Admit Card विश्वविद्यालय द्वारा कालेज की लागिन पर उपलब्ध कराये जाते है। इस लिए छात्र अपने कालेज या विश्वविद्यालय से ही अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है।
CSJMU Odd Semester Exam Center List 2025 – जाने आपकी परीक्षा कहां होगी
परीक्षा की तिथि और प्रवेश पत्र के साथ ही Exam Centers की भी सूची जारी की गई है। आपके प्रवेश पत्र पर भी Exam Center का नाम लिखा रहता है, लेकिन अभी आपको प्रवेश पत्र मिला नही होगा इस लिए आपको परीक्षा केन्द्न जानने के लिए कानपुर विश्वविद्यालय की साइट पर से परीक्षा केन्द्रों की सूची डाउनलोड करनी होगी। Center List Download करके आप आसानी से देख सकते है कि आपकी परीक्षा किस कालेज में लगी है। यदि आपके पास परीक्षा केन्द्रों की सूची नही है तो नीचे दिये स्टेप्स की सहायता से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है।
Download CSJMU Odd Semester List 2025 Step-by-Step –
- यदि आप अपने परीक्षा केन्द्र का पता लगाना चाहते है, तो अपने फोन या लैपटाप में कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट खोल लें।
- वेबसाइट के होम पेज पर All Notices पर क्लिक करें।
- नोटिस सेक्सन में Download Odd Semester Center List 2025 का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- लिस्ट डाउनलोड हो जाने के बाद अब उसको ओपन करें।
- अब इस लिस्ट में आप आसानी से देख सकते है कि आपका पेपर किस कालेज में लगा है।
CSJMU Official Contact and Helpdesk
कई बार छात्र-छात्राओं को परीक्षा भरने में या प्रवेश पत्र में विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पडता है। इस लिए यदि आपको CSJMU Odd Semester Exam 2025 से संबंधित किसी समस्या का सामना करना पड रहा है तो इसके लिए आप Examination Department से सीधे संपर्क कर सकते है।
CSJMU Helpline Contect Datails
| Email ID | info@csjmu.ac.in |
| CSJMU Exam Controller Email ID | coecsjmuniversity@gmail.com |
| Contect Number | 0512-2246609 0512-2246608 |
छात्रों के लिये Odd Semester Exam 2025 होतु कुछ Tips –
- सभी छात्र ध्यान रखे कि परीक्षा से एक दो दिन पहले ही अपने कालेज से प्रवेश पत्र प्राप्त कर लें।
- टाइम टेबल को याद रखे, कहीं एसा न हो कि आप तारीक सही पता न होने के कारण आपको पेपर छूट जाए।
- कोसिस करें आप आपने परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा सुरू होने से लगभग 30 मिनट पहले ही पहुचें, जिससे आपको आपने परीक्षा कक्ष और सीट ढूढनें में आसानी रहती है।
- मोबाइल या अन्य कोई तकनीकी सामग्री परीक्षा केन्द्र पर बिल्कुल न लेजायें।
CSJMU Odd Semester Exam 2025 हेतु अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न-
1. CSJMU Odd Semester Exam 2025 कब से सुरू होगें?
Kanpur University ने Odd Semesters की परीक्षा कराने के लिए समय सारणी जारी कर दी है। विश्वविद्यालय द्वारा जारी समय सारणी में कुछ UG (BA, BSC, BCOM) की परीक्षाएं 11 नवंबर से सुरू होगी, तथा अन्य कोर्सों की परीक्षाएं लगभग 24 नवंबर से सुरू हो जायेगीं।
2. CSJMU Odd Semester Time Table 2025 PDF कैसे डाउनलोड करें?
CSJMU Odd Semester Scheme Download करने के लिए आपको कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट csjmu.ac.in पर जाना होगा। कानपुर विश्वविद्यालय की वेबसाइट के होम पेज पर Circulars में जाकर Odd Semester Exam 2025 Time Table PDF Download कर सकते है।
3. Kanpur University Admit Card 2025 कब जारी होगें?
कानपुर विश्वविद्यालय द्वारा कुछ कोर्सों के Admit Card जारी कर दिए गये है। Admit Card Download करने के लिए छात्र के पास डाइरेक्ट कोई आप्शन नही है, इसके लिए छात्रो को अपने कालेज जाकर ही आपना प्रवेश पत्र प्राप्त करना होता है।
4. क्या CSJMU Exam Center स्थाई रहेगा?
कुछ कालेजों का सेटर स्थाई रहता है, तथा कुछ का किसी दूसरे कालेज में सेटर बनाया जाता है। इस लिए कुछ कहा नही जा सकता कि आपका सेंटर स्थाइ रहेगा या नही। इसके लिए आपको संटर लिस्ट देखनी पडेगी, अथवा आपके प्रवेश पत्र पर भी सेंटर का नाम लिखा रहता है। अपना प्रवेश पत्र देख कर आप जान सकते है कि आपके Exam किस कालेज में होगें।
5. CSJMU Odd Semester 2025 Result कब जारी होगा?
आपकी विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर से लेकर दिसंबर तक चलेगी, और इसके लगभग दो महीने बाद ही आपका रिजल्ट घोसित होगा। इस लिए कह सकते है कि लगभग फरवरी माह में आपका विषम सेमेस्टर 2025 का रिजल्ट आ सकता है।
यदि आप UP Scholarship के बारे में जानकारी चाहते है तो इस ब्लाग को पढे




