PFMS Payment Status 2026: Scholarship & DBT Payment Track Online

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग टॉपिक का नाम PFMS Payment Status 2026 है। यदि आपने कभी किसी सरकारी योजना के लिए आवेदन किया है, चाहे Scholarship, PM Kishan Samman Nidhi या अन्य कोई सरकारी योजना हो, तो आपने इस पोर्टल pfms.nic.in का नाम जरूर सुना होगा। यह Public Financial Management System Portal भारत सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के status देखने के लिए चालू किया था। इस पोर्टल के माध्यम से आप Payment Status, Transaction Details और Bank Verification देख सकते है।

इस पोर्टल का लाभ सबसे ज्यादा छात्रों को मिला है। इस पोर्टल पर छात्र PFMS Scholarship Payment Status 2026 बहुत ही आसानी से कुछ सेकेंड में देख सकते है। PFMS Portal का उद्देश्य है, सभी चाहे वो छात्र हों या अन्य व्यक्ति जिसे किसी सरकारी योजना का लाभ मिलता है। वे सब PFMS पोर्टल पर PFMS Payment Status Online Check कर सकते है। तो चालिए दोस्तों इस PFMS DBT Payment Portal के बारे में विस्तार से जानते है।

PFMS अर्थात Public Financial Management System Portal भारत सरकार द्वारा संचालित किए जाने वाला एक केंद्रीय ऑनलाइन पोर्टल है। इस पोर्टल को CGA अर्थात Controllar General of Accounts द्वारा चलाया जाता है। जो लोग सरकारी योजनाओं का लाभ ले रहे है, उनका अक्सर यही सवाल रहता है कि Paisa kab aayega या pfms payment status kaise check kare, तो ऐसे लोगो के लिए यह पोर्टल बहुत उपयोगी है।

यहां आप देख सकते है कि आपका Payment Release हुआ है या नहीं। PFMS के जरिए सरकार का उद्देश्य है payment लाभार्थी के account में सीधे पहुंचे। इससे Scholarship payment, Pension, Subsidy और Walfare schemes जैसी बहुत योजनाएं जुड़ी हुई है।

PFMS Portal से आप Pension Payment Status, Scholarship payment DBT Status, PM Kishan Samman Nidhi Payment Status और Vraddha Pension payment status तथा अन्य बहुत सरकारी योजनाओं के पेमेंट की स्थिति जान सकते है।

PFMS Portal के द्वारा सभी सरकारी योजनाओं के लाभार्थी चाहे छात्रवृत्ति हो, पेंशन हो या अन्य कोई योजना, सभी का स्टेटस आप यहां देख सकते है। इसका मुख्य उद्देश्य यही है, कि भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता बनी रहे तथा सभी लाभार्थी अपना भुगतान आसानी से देख पाए। इससे आप आवेदन का स्टेटस भी देख सकते है, जिससे यदि कोई त्रुटि हो तो उसे समय में सुधार करा सकें।

दोस्तों यदि आपने किस सरकारी योजना के लिए आवेदन किया है, या आपको किसी सरकारी योजना जैसे पेंशन, छात्रवृत्ति अथवा किसान सम्मान निधि जैसे योजनाओं का पहले से लाभ मिल रहा है, तो आप उसका स्टेटस जरूर चेक करना चाहते होगे। जिससे आपको पता चल सके कि पेमेंट आईं है कि नहीं। तो चालिए step by step PFMS Payment Status 2026 के माध्यम सें PFMS Scholarship Payment Status 2026 या Pension Payment Status on PFMS check करना जानते है।

Step 1: PFMS official website अपने फोन या कंप्यूटर में खोले

PFMS पर DBT Status check करने के लिए सबसे पहले किसी ब्राउज में Official website pfms.nic.in खोल ले। यहां आप छात्रवृत्ति या अन्य योजना का DBT Payment Status check कर सकते है।

Step 2: Know Your Payments के ऑप्शन पर क्लिक करो।

वेबसाइट ओपन होने पर होम पेज पर ही आपको Know Your Payments का ऑप्शन मिलेगा। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करोगे, आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहां आपको अपने Bank Account से संबंधित details भरनी होगी।

Step 3: Bank Name और खाना संख्या भरे।

इस पेज में आपसे बैंक डिटेल्स माफी जाएगी। यहां अपनी बैंक का नाम लिखे, अपना खाता संख्या सावधानी पूर्वक सही से भरे। ध्यान रखें यहां पर वही खाता संख्या भरे जिसमें आपका आधार लिंक हो।

Step 4: CAPTCHA कोड अंकित करे और सबमिट करें।

नीचे दिए गए Captcha code को सही से भरे और सबमिट पर क्लिक करें।

Step 5: Payment Details को देखे।

आप आपके सामने पेमेंट की पूरी डिटेल खुल जाएगी। यदि आपका पेमेट आ चुका है तो आप उसकी डेट देख सकते है, या अगर पेमेंट पेंडिंग है या faild है सब कुछ आप इस पेज में देख पाओगे। यदि अभी तक आपका पैसा नहीं आया है तो no record found का मैसेज दिख सकता है।

इस पोर्टल का मकसद सिर्फ एक या दो योजनाओं को दिखाना नहीं है, बल्कि इस पोर्टल पर राज्य और केन्द्र दोनों की सैकड़ों सरकारी योजनाओं का विवरण देखा जा सकता है। अगर PFMS के सबसे ज्यादा इस्तेमाल की बात करे तो इसकाउपयोग सबसे अधिक छात्र Scholarship check करने के लिए करते है, और ग्रामपंचायतों में पेंशन चेक करने के लिए अधिकतर PFMS का ही प्रयोग किया जाता है। चलिए आपको विस्तार से बताते है कि PFMS Portal का प्रयोग किन-किन योजनाओं के लिए किया जाता है।

1. National Scholarship Schemes के लिए

  • Central Sector Schemes
  • NSP Pre-matric & Post-Matric Scholarship
  • Merit-cum-Means Scholarship for minority students
  • Top class education schemes for ST/SC Students

2. State Level Scholarship Schemes

  • UP Scholarship Pre-matric & Post-Matric
  • Bihar Scholarship Portal
  • MP Scholarship Portal
  • Rajasthan Scholarship Schemes
  • West Bangal Students Credit Card Schemes

3. Other DBT Based Schemes

  • PM Kisan Samman Nidhi
  • PM Ujjwala Yojana Subsidy Payment
  • PM Awas Yojana
  • LPS Gas Subsidy (DBTL Scheme)
  • National Health Mission (NHM) Payments

यह एक ऐसा पोर्टल है जहां छात्र, किसान, महिला, बुजुर्ग तथा सामान्य व्यक्ति सभी अपनी किसी न किसी DBT Payment या Government Subsidy को चेक करते है।

दोस्तों यह पोर्टल सरकार का बहुत अच्छा और भरोसेमंद पोर्टल है। इसकी सबसे खास बात यह है, कि ये बहुत योजनाओं के लिए बनाया गया है। PFMS Portal से छात्रों से लेकर सभी नगरिकों को फायदा मिलता है। क्योंकि सभी लोग सरकार से मिलने वाली योजनाओं के पेमेंट को बहुत ही आसानी देख पाते है। इसका उपयोग किसी एक क्षेत्र में नहीं बल्कि बहुत क्षेत्रों में किया जाता है।

छात्र छात्रवृत्ति चेक करने के लिए इसका प्रयोग करते है, किसान PM सम्मान निधि चेक करने के लिए करते है, इसी प्रकार सभी नागरिक किसी न किसी योजना के लिए इसका प्रयोग करते ही है। अगर देखा जाए तो PFMS पोर्टल के प्रयोग से कोई भी अछूता नहीं रहा है।

दोस्तों यदि आप छात्र है, तो आपको पता होगा कि अधिकतर छात्र किसी न किसी छात्रवृत्ति के लिए जरूर आवेदन करते है। चाहे UP Scholarship हो या NSP – National scholarship portal या अन्य कोई। सभी Scholarship की Payment Process PFMS Portal के माध्यम से ही होती है।

छात्र जब छात्रवृत्ति आवेदन करा के अपने कॉलेज से फॉरवर्ड करा देते है, तो इसके बाद छात्र यही सोचते है कि पैसा कब आएगा। इसलिए आप यहां बहुत ही आसानी देख सकते है अपने पेमेंट के बारे में। पेमेंट के अलावा आप अपने आवेदन की स्थिति को भी देख सकते है, जिससे यदि कोई त्रुटि हो आपके आवेदन में तो उसे समय रहते सही भी करा सकते है। इस तरह यह पोर्टल छात्रों के लिए भी बहुत उपयोगी है।

कई बार स्टूडेंट जब आपना Scholarship Status देखने के लिए PFMS Portal खोलते है और उसमें गलत डिटेल भर देते है। जब स्टूडेंट PFMS Status Check करते समय लगत Bank Accoutn Number डाल देते है, दूसरी बैंक सेलेक्ट कर लेते है अथवा पुराना रजिस्ट्रेशन नंबर डाल देते है। तो इस प्रकार की गलती करने पर No Recored Found का मैसेज देखने को मिलता है। इस लिए आप PFMS स्टेटस देखते समय सही डिटेल ही भरें और आपका करेंट स्टेटस दिख जायेगा।

PFMS Portal पर स्टेटस देखते समय आपको कई बार Pending, Failed और Rejected जैसे मैसेज देखने को मिलते है। इसके कई कारण हो सकते है-

  • Pending: यदि Pending दिख रहा है तो चिंता की बात नही है। पेंडिंग का मतलब है अभी विभाग द्वारा आपके खाते में पैसा लगाया नही गया है। जैसे ही आपके खाते में पैसा लग जायेगा, तो ये स्टेटस अपडेट हो जायेगा।
  • Failed: इसका मतलब होता है कि आपके खातें में पैसा लगाया गाय लेकिन किसी कारण, हो सकता है आपका आधार बैंक से लिंक न हो इस वजह से पैसा खाते में ट्रांसफर नही हो पाया। इसके समाधान के लिए आपको तुरंत अपने बैंक से संपर्क करना चाहिए और अपने खाते को अपडेट करा लेना चाहिए।
  • Rejected: PFMS पर रिजेक्ट अधिकतर तभी होता है जब आपने कई आवेदन कर रखे हो। जिस कारण Duplicate दिखने की वजब से यह समस्या आ जाती है। जैसे आपने Scholarship के लिए दो आवेदन कर दिए तो आपके दोनो पर Rejected दिखेगा। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि अन्य सभी आवेदनों को विभाक से निस्त करवा दे। इसके बाद इस सही आवेदन को दुबारा फारवर्ड करवा लें और आपका स्टेटस सही दिखने लगेगा।

Q1. क्या Aadhar Card बैंक से लिंक होना जरूरी है?

हां, आधार का बैंक खाते से लिंक होना जरूरी है, क्योंकि PFMS द्वारा आपके खाते में बैसा आधार नंबर से डाला जाता है न कि आपके खाता नंबर सें। आपका आधार जिस खाते में लिंक होगा उसी खाते में आधार नंबर के प्रयोग से पैसा ट्रांसफर होता है।

Q2. PFMS पोर्टल से Scholarship payment kaise check kare?

  1. सबसे पहले PFMS की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन करें
  2. वेबसाइट के होम पेज पर KNOW YOUR PAYMENT पर क्लिक करें
  3. अपने बैंक का नाम और अकाउंट नंबर दर्ज करें
  4. Captcha डाल के Search करें।

Q3. PFMS Portal पर किन किन योजनाओं का स्टेटस देख सकते है?

PFMS पर आप एक नहीं बल्कि सैकड़ों योजनाओं का status check कर सकते है। Scholarship Schemes, Pensions, PM Kisan Yojana, PM Awas Yojana , LPG Subsidy और Ujjawala योजना जैसी सैकड़ों योजनाओं को ट्रैक कर सकते है।

Q4. यदि PFMS Portal Payment नहीं दिखा रहा तो क्या करें ?

यदि आप PFMS पर पेमेंट देख रहे है और वहां पर No record found का मैसेज देखने को मिलता है तो इसका एक ही मतलब है कि अभी आपका पैसा नहीं आया है। लेकिन यदि आप पेमेंट नहीं देखते बल्कि आवेदन का स्टेटस देखते है फिर भी No record found दिखा रहा है तो इसका यही मतलब हो सकता है कि या तो आप गलत application number डाल रहे है, या अभी आपका आवेदन फाइनल सबमिट नहीं हुआ है।

यदि आप UP Scholarship के बारे में जानकारी चाहते है तो इस ब्लाग को भी पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top