समस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम आपको समर्थ पोर्टल के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देगें। दोस्तों भारत में New Education Policy (NEP) लागू होने के बाद सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को सरल और पारदर्शी बनाने के लिए Samarth Portal की सुरआत की गई है। यहां हम आपको मुख्य रूप से Samarth Portal Admission 2025-26 के बारे में अधिक जानकारी देगें।
इस Samarth पोर्टल को UGC & MoE द्वारा बनाया गाय था, ताकि सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया को सरल, पारदर्शी और तेज किया जा सके। अब सरकार ने साफ कर दिया है कि सभी विश्वविद्यालय प्रवेश प्रक्रिया Samarth Portal के माध्यम से ही संपन्न करायेगें। इस बार Lucknow University भी Firts Semester Admission Samarth Portal के माध्यम से ही संपन्न करा रही है।
पहले सभी विश्ववविद्यालय छात्रों के प्रवेश के लिए अपनी आफिसियल वेबसाइट का प्रयोग करते थे, लेकिन अब सभी University Samarth Portal के माध्यम से ही प्रवेश ले सकेगी।
Samarth Portal Admission Registration 2025 कैसे करें?
दोस्तों यदि आप किसी कालेज या विश्वविद्यालय में Admission लेना चाहते है तो अब आपको Samarth Portal पर Registraion जरूर करना होगा। पहले सभी University अपनी ही वेबसाइट के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया संपन्न कराती थी, लेकिन अब ऐसा नही होगा। NEP ( New Educational Policy ) आने के बाद सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को सख्त निर्देश दिए है कि अब सभी विश्वविद्यालय समर्थ पोर्टल का ही प्रयोग करेगें।
इस बार तो काफी University ने Firts Semester Admission Samarth Portal के द्वारा ही संपन्न कराये है। समर्थ पोर्टल को सभी विश्वविद्यालयों की वेबसाइटों के डोमेन पर ही बनाया गया है, इस लिए आप जिस विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है उसी की समर्थ वेबसाइट पर आपको पंजीकरण करना होता है। सभी विश्वविद्यालयों में समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश लेने की प्रक्रिया में थोडा अंतर है, चलिए कुछ Univesity के Student Samarth Retistration के बारे में जानते है-
LU Samarth Portal Student Registration प्रक्रिया-
दोस्तों Lucknow University ने तो सत्र 2025-26 में प्रथम सेमेस्टर के Admission Samarth Portal से लेना सुरू कर दिए है। LU ने सुनिश्चित कर लिया है कि अब आगे के सभी सेमेस्टर की परीक्षा समर्थ पोर्टल से ही संपन्न होगी। LU में Admission लेने के लिए सबसे पहले छात्रों को विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर एक पंजीकरण करना पडता है जिसे LURN कहते है।
LURN के बाद की प्रक्रिया सभी कालेज अथवा विश्वविद्यालय अपनी Samarth Login ID से संपन्न करते है। चलिए पहले छात्र पंजीकरण अथवा LURN के बारे में समझते है फिर कालेज से कैसे वेरीफाइ होता है इसके बारे में जानेगें।
LURN Registraion/छात्र पंजीकरण :
लखनऊ विश्वविद्यालय अथवा LU से संबद्ध किसी कालेज में प्रवेस लेने के लिए अब सभी छात्रों को समर्थ पर प्रवेश करना आवश्यक हो गया है। चलिए आपको step-by-step LU Students Samarth Registration (LURN) के बारे में बताते है।
- सबसे पहले आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट को ओपन करना है। विश्वविद्यालय की साइट पर Lucknow University Registration Number का आप्शन मिलेगा, उसपर क्लिक करें।
- आप LURN करने के लिए सीधे इस लिंक पर क्लिक करके पहुच सकते है- https://lkounivadm.samarth.edu.in/
- अब होम स्क्रीन पर आपको New Registration का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अपनी ईमेल आई.डी. और मोबाइल नंबर, नाम और जन्म तिथि भर के सबमिट करें। फिर फोन पर प्राप्त OTP को डाल के वेरीफाइ करें।
- अपना ओ.टी.पी. वेरीफाई करने के बाद पासवर्ड बनाने का आप्शन आयेगा, आपना पासवर्ड बना लें, और सबमिट कर दें।
- अब लागिन पर क्लिक करके अपनी ईमेल आई.डी. और पासवर्ड डालते हुए लागिन करें।
- जैसे ही आप लागिन करेगें, आपके सामने Application Form खुल जायेगा।
- इसमे मांगी गई सभी जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें, क्येकि गलती होने पर सबमिट होने के बाद सुधार का कोई आप्शन नही है।
- पूरा फार्म भरने के बाद नीचे दिए Save and next button पर क्लिक करो।
- अब इस अगले पेज में आपसे सभी Documents Upload करने है।
- सभी दस्तावेज अपलोड करने के बाद फिस से Save and Next करें।
- अब आपके सामने Fees Payment का आप्शन आयेगा, यहां अपनी फीस का भुगतान आनलाइन कर लें।
- भुगतान होने के बाद आपका फार्म फाइनल सबमिट हो जायेगा। अब इसे प्रिंट कर लें।
LURN Regirstation Fees कितनी है?
Lucknow University Registration Fees सिर्फ 100 रू. है। जब भी आप लखनऊ विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर रजिर्टेशन करेगे तो लास्ट में फीस पेमेंट करना न भूलें। क्योकि अगर आपने पूरा फार्म भर लिया लेकिन फीस नही सबमिट की तो आपका फार्म अधूरा माना जायेगा, और बाद में निरस्त हो जायेगा। इस लिए आप फीस का भुगतान करना न भूलें।
CSJMU Samarth Portal Student Registraion प्रक्रिया –
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर ने भी सत्र 2025-26 से पूर्ण रूप से Samarth Portal को लागू कर दिया है। इस सत्र 2025-26 में Kanpur University Admission Samarth Portal के माध्यम से ही संपन्न कराए गये है। दोस्तो यदि आप Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University में पढते है, या इस University से संबद्ध किसी कालेज में पढते है, तो अब आपको CSJMU Samarth Registraion करना बहुत ही अनिवार्य है। क्येकि अब इसके माध्यम से ही Exam Form भरे जायेगें। चलिए आपको Step-by-Step CSJMU Samarth Registration of Students के बारे में बताते है।
CSJMU Samarth Portal Students Registraion step-by-step Process –
- सबसे पहले आपको अपने फोन या लैपटाप में कानपुर विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल csjmu.samarth.edu.in को ओपन करना है।
- अब इस वेबसाइट पर आपको सबसे पहले Registraion करने का आप्शन मिलेगा।
- रजिस्ट्रेशन करने के लिये आपको छात्र की कुछ सामान्य जानकारी जैसे छात्र का नाम,, ईमेल आई.डी., जन्म तिथि तथा मोबाइल नंबर की आवश्यकता पडेगी।
- रजिस्ट्रेशन पेज मे दी गई सभी जानकारी को सही से भर लें, तथा सबमिट करने पर आपके फोन और ईमेल पर ओटीपी आयेगा, इसे डाल के सबमिट करें तथा अपना पासवर्ड बना लें।
- जब आप रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेगें तो अब अगला स्टेप है एप्लीकेशन फार्म फरना।
- लागिन पर क्लिक करते हुए अपनी ईमेल आई.डी. और पासवर्ड से आपको लागिन करना है।
- जैसे ही लागिन कर लेगें, अब आपके सामने Application Form खुल जायेगा। इस फार्म में दी गई सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक आपको भरना है, क्येकि बाद में इसमें संसोधन की गुंजाइस नही है।
- फार्म भरने के बाद अब आपको Save and Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अब आपको अपने सभी documents Upload करने है।
- डाक्यूमेंट्स अपोलड के बाद अगला स्टेप में आपको फीस पेमेंट करनी है।
- फीस पेमेंट होते ही आपका CSJMU Samarth Registration Complete हो जायेगा।
NEP System में NEP Stream & NEP Discipline-Specific में अंतर
दोस्तो पहली बार समर्थ पोर्टल लागू होने के कारण छात्रों में बहुत कन्फ्यूजन हो रहा है। इस बार जब कालेज स्तर से Samarth College Login के माध्यम से प्रवेस लिया जा रहा है, तो वहां पर दो आप्शन देखने को मिलते है, 1. NEP Stream एवं 2. NEP Discipline-Specific, इस लिए सभी छात्र इन दोनो आप्शन को लेकर बहुत कन्फ्यूजन में है। तो चलिए दोस्तों इस कन्फ्यूजन को दूर करते है, और आपको इन दोनो आप्शन के बाने में सही व विधिवत जानकारी देते है।
NEP Stream का अर्थ क्या है?
NEP Stream का मतलब है Multi-disciplinary learning stream under NEP, जब आप NEP Stream के द्वारा प्रवेश लेते है तब आप दो Major Subject लेते है तथा एक Minor Subjet देते है। यानि इसे आप Subject का Combination लेते है। जैसे यदि आपने Major Subject Hindi, Home Science लिए और Minor Subject Sociology ले लिया।
NEP Discipline-Specific का अर्थ क्या है?
Discipline-Specific का मतलब जब आप किसी एक विषय में BA/BSc या अन्य डिग्री करना चाहते है। इसे Traditional Single-Discipline Study Pattern कहते है। इसमें आपका पूरा कोर्स एक ही विषय जैसे Physics/Chemistry/Mathe/etc पर निर्भर रहता है। इस लिए जब भी आप प्रवेश लें तो अपने हिसाब उचित आप्शन चुनें।
Samarth Portal पर स्टूडेंट लागिन कैसे बनायें?
कालेज में एडमिशन लेने के कुछ दिन बाद जब आपका Enrollment Number Generate हो जाता है, उसके बाद सभी छात्रों को लागिन आई.डी. बनानी पडती है। जब तक आप समर्थ पोर्टल स्टूडेन्ट लागिन में अपना Account Creat नही करेगें, तब तक आप परीक्षा फार्म भरना, एडमिट कार्ड डाउनलोड करना तथा छात्र स्तर से जुडे अन्य कोई कार्य नही हो पायेगें।
Creat Samarth Postal Student Login
- आप जिस कालेज में अध्ययनरत है वहां से सबसे पहले आपको अपना Enrollment Number प्राप्त कर लेना है।
- यदि आपने अपना पंजीयन क्रमांक अपने संस्थान से प्राप्त कर लिया है तो अब अपने फोन या लैपटाप में Lucknow University की वेबसाइट ओपन करें।
- लागिन सेक्सन में Samarth Student Login पर क्लिक करें। आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे Student Login पेज पर जा सकते है – यहां क्लिक करें
- आपको नीचे दिए स्क्रीनशाट की तरह पेज दिखाई देगा

- स्टूडेंट लागिन पेज में New Registration के आप्शन पर क्लिक करें।
- अब रजिस्ट्रेशन फार्म ओपन हो जायेगा, इसमें अपनी डिटेल ( Program, Name, Enrollment No. ) भर के सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल आई.डी पर एक ओटीपी आयेगा, ओटीपी भर लें तथा नीचे पासवर्ड के आप्शन में अपना पासवर्ड भर लें जो भी पासवर्ड आप बनाना चाहते है।
- पासवर्ड डालने के बाद अब सबमिट कर दें। अब आपकी समर्थ स्टूडेंट लागिन बन गई। अब आप User Name में अपना Enrollment No. और Password के आप्शन में अपना पासवर्ड डाल के लागिन कर सकते है।
Registration में Email/Mob. No. गलत पडा तो OTP कैसे लें?
दोस्तों हमने देखा है बहुत से छात्र जब पहली बार अपना पंजीयन (लखनऊ यूनिवर्सिटी में LURN ) करते है, तब पंजीकरण फार्म में कोई अस्थाई ईमेल, मोबाइल नं. डाल देते है। जोकि प्रवेश के समय पर उपस्थित नही होता है, जिस कारण OTP प्राप्त नही हो पाती है।
यदि आपको OTP की समस्या आ रही है तो आप सीधे अपने कालेज जाइये, जहां आपने प्रवेश ले रखा है। क्योंकि कालेज लागिन पर मोबाइल नं. और ईमेल आई.डी. परिवर्तित करने का आप्शन होता है। आप कालेज जाकर अपना दूसरा मोबाइल नं. व ईमेल आई.डी. फीड करवा लें जो सही व चालू हालत में। इसके बाद आपको ओ.टी.पी. की समस्या नही आयेगी।
Samarth Portal पर परीक्षा फार्म भरना
परीक्षा फार्म भरने के लिए कोई अलग से वेबसाइट नही है, आपको सबकुछ समर्थ पोर्टल पर ही करना होगा। यदि आप पहली बार परीक्षा फार्म भर है तो आपको सबसे पहले आप जिस यूनिवर्सिटी से है उस यूनिवर्सिटी के पोर्टल पर अपनी लागिन बनानी पडती है,जैसा कि हमने उपर के सेक्शन में बताया है। यदि आपने पहले से लागिन क्रिएट कर ली है तो अब इन स्टेप्स को फालो करें।
- Samarth Portal पर अपनी स्टूडेन्ट आई.डी. पासवर्ड से लागिन कर लें।
- डैसबोर्ड में Select Program के आप्शन पर क्लिक करें।
- यहां से अपने सभी Subject सेलेक्ट कर के सबमिट कर दें।
- इसके बाद Examination के सेक्शन में जाये, और Submit Exam Form पर क्लिक करें।
- परीक्षा फार्म सबमिट करने के बाद उस प्रिंटआउट जरूर ले लें।
परीक्षा फार्म भरने के बाद क्या करें?
परीक्षा फार्म भरने के बाद, परीक्षा फार्म के प्रिंटआउट में सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स लगाकर उसे अपने कालेज जमा करना होता है। क्योंति यदि आप अपने कालेज/University में जमा नही करते है तो आपका परीक्षा फार्म वेरीफाइ नही हो पायेगा। जिस कारण आपका प्रवेश निरस्त हो सकता है।
यदि Samarth पर गलती से छात्र का गलत कोर्स भर गया
परीक्षा फार्म आनलाइन भरते समय यदि आप सावधानीपूर्वक डिटेल नही भरते है तो कई गलितया होने के चांस रहते है। कई लोग गलती से दूसरा कोर्स भर देते है। यदि आपसे गलती से दूसरा कोर्स भर जाये तो इसके लिए आपको तुरंत अपने कालेज/University जाना है। क्योकि कालेज की लागिन पर स्टूडेंट के प्रोग्राम को चेंज करने का आप्शन होता है, कालेज से आप आसानी से चेंज करा सकते है।
इस बाद का विशेष ध्यान रखे कि गलती होने के कुछ दिन के भीतर ही आपको अपने कालेज से संपर्क करना है, क्योकि कुछ दिन बाद जब विश्वविद्यालय द्वारा फाइनल लाक कर दिया जाता है तो फिर प्रोग्राम बदलना असंभव हो जाता है।
समर्थ पोर्टल पर Student के Photo/Sign Update कैसे करें?
यदि आपको लगता है कि समर्थ पोर्टल पर आपकी फोटो अच्छी नही लगी है या हस्ताक्षर सही नही है, तो आप Student Login से ही Photo/Signature अपडेट कर सकते है। कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में होते है तो जो फोटो मिलती है वही अपलोड कर देते है और बाद में सोचते है कि फोटो गलत अपलोड हो गई। यदि आपके साध भी ऐसा हुआ है तो नीचे दिए स्टेप्स की मदद से अपनी फोटो/Sign बदल लें।
- समर्थ पोर्टल पर अपनी Student Login को खोल लें।
- स्टूडेंट लागिन डैसबोर्ड में Profile के आप्शन पर क्लिक करें।
- प्रोफाइल में आपको Photo/Signature बदलने का आप्शन मिलेगा। आप जिस फोटो या हस्ताक्षर को लगाना चाहते है उसे अपलोड कर दें।
Samarth Portal Registration में ये गलतियां न करें
दोस्तो बहुत लोग Samarth Portla पर रजिस्ट्रेशन करते समय कुछ आम गलतियां कर देते है, जैसे-
- Email/Mobile No. दूसरे का डाल देना
- गलत कैटेगरी चुन लेना
यदि आपने गलती से किसी दूसरे की ईमेल या मोबाइल नंबर डाल दिया है तो एडमीशन के समय आपको ओ.टी.पी. प्राप्त करने में समस्या आयेगी। जब तक ओटीपी नही आपको प्राप्त होगी आप परीक्षा फार्म तक नही भर पायेगें। इस लिए समर्थ पर रजिस्ट्रेशन के समय अपनी ओरिजनल डिटेल ही भरें, जिससे आपको भविश्य में कोई दिक्कत न हो।
Samarth Postal Admission से संबंधित कुछ सामान्य सवाल –
Q1. Samarth Portal कितनी Universityes में लागू किया गया है?
यह समर्थ पोर्टल भारत सरकार के द्वारा सभी विश्वविद्यालयों में लागू कराने के निर्देश दिए गये है। आधिकांश विश्वविद्यालयों नें इसे लागू कर दिया है और सत्र 2025-26 के प्रवेश भी समर्थ पोर्टल के ही माध्यम से लिए जा रहे है।
Q2. Samarth Portal शुरू करने का उद्देशय क्या है?
इस पोर्टल को लागू करने के पीछे सरकार का उद्देश्य यही था कि सभी विश्वविद्यालयों में सरल और पारदर्शी बनाया जाए तथा हर विश्वविद्यालय का डाटा एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध हो।
Q3. क्या Samarth Portal सभी University का एक ही है?
नही, सभी विश्वविद्यालयों का समर्थ पोर्टल उसी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के डोमेन से सबडोमेन के रूप में बना है। अत: कह सकते है कि सभी University के समर्थ पोर्टल का डिजाइन तो एक है लेकिन सबका URL अलग-अलग है।
Q4. NEP Stream और NEP Discipline-Specific में Diffrence क्या है?
इस बार बहुत छात्र भ्रमित है कि इनमें से कौन सा आप्शन भरना सही रहेगा। सरल भाषा में कहे तो जब आप तीन विषय से कोर्स करते है जिसमें दो मेजर और एक माइनर विषय होता है तो इसे NEP Stream कहते है, लेकिन यदि आप किसी एक विषय से कोर्स करना चाहे तो इसे NEP Discipline-Specific बोलते है।
Q5. Samarth Portal कब शुरू किया गया था?
इस पोर्टल की शुरूआत तो 2019 मे ही हुई थी लेकिन 2020 में NEP लागू होने का बाद उच्च शिक्षा से संबंधित सभी विश्वविद्यालयों में लागू किया गाया। इसे UGC और MoE ने बनाया था।
Lucknow University Exam Form 2025 के लिए इस पर क्लिक कर के पढें




