नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश में UP Home Guard Recruitment 2025 के लिए Online आवेदन सुरू हो चुके है। उत्तर प्रदेश के बहुत युवा काफी समय से इस भरती का इंतजार कर रहे थे, तो आब आपका इंतजार समाप्त हो गया है, अब आप upprpb.in पर आनलाइन आवेदन कर सकते है।
दोस्तों काफी युवा बहुत समय से तैयारी कर रहे है लेकिन कोई भर्ती न आने के कारण अभी तक उनका सेलेक्शन नही हो पाया, ऐसे युवाओं के लिए यह एक बेहतर अवसर है। UP Home Guard Bharti 2025 उन युवाओं के लिए बहुत अच्छी है जो कम योग्यता में एक सम्मानजनक नौकरी चाह रहे है। इस भर्ती के बारे में नीचे विस्तार से बाताया है जिसे पढने के बाद आपके सारे डाउट क्लियर हो जायेगें।
UP Home Guard Vacancy 2025
| विभाग का नाम | उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) |
| भर्ती का नाम | UP Home Guard Recruitment 2025 |
| कुल पदों की संख्या | 41,424 पद |
| पोस्ट का नाम | होमगार्ड (पुरुष/महिला) |
| जाँब लोगेशन | उत्तर प्रदेश के सभी जिले |
| आवेदन का प्रकार | आनलाइन |
| योग्यता | 10th पास |
| आयु सीमा | 18 से 30 वर्ष ( श्रेणी के अनुसार आयु में छूट मिलेगी) |
| सिलेक्शन प्रोसेस | लिखित परीक्षा, अभिलेख सत्यापन, शारीरिक मानक परीक्षा |
| ड्यूटी भत्ता | रू. 600 प्रति दिन + अन्य भत्ते |
| आधिकारिक नोटिफिकेशन | Click here |
| आधिकारिक वेबसाइट | upprpb.in |
UP Home Guard Bharti 2025 के लिए पात्रता
UP Home Guard 2025 Online आवेदन शुरू हो चुके है, इसके लिए कुछ Eligibility criteria रखा गया है। यदि आप इसके पात्रता मानदंडो को पूरा करते है तभी आपका आवेदन स्वीकार किया जाएगा। तो चलिए आपको UP Home Guard 2025 Eligibility criteria के बारे में बताते है।
शैक्षिक योग्यता
UP Home Guard Bharti 2025 के लिए Educational Qualification 10th पास राखी गई है, यदि आप 10th में Appearing है, तो आप आवेदन नहीं कर सकते है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको 10th किसी भी बोर्ड से पास होना अनिवार्य है।
आयु सीमा (Age Limit)
UP Home Guard Bharti आवेदन हेतु आपकी आयु 1 July 2025 से मापी जाएगी।
- न्यूनतम आयु : 18 वर्ष
- अधिकतम आयु : 30 वर्ष
आरक्षित वर्ग के आवेदनकर्ताओं को आयु में 5 वर्ष की छूट दी गई है, अतः यदि आप SC/OBC कैंडिडेट है तो आपके लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष मानी जाएगी।
मूल निवास स्थान
दोस्तो यदि आप UP Home Guard 2025 Bharti में आवेदन करना चाहते हो, तो इसके लिए आपके पास उत्तर प्रदेश का मूल निवास प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है। आदि आप उत्तर प्रदेश के अलावा किसी अन्त राज्य के निवासी है तो आप इस भारती के लिए पत्र नहीं है। आप उत्तर प्रदेश के जिस जिले के निवासी है उसी जिले की Vacancy के लिए आवेदन कर सकते है।
UP Home Guard Application form 2025: ऑनलाइन आवेदन
दोस्तों, UP Home Guard के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरफ से ऑनलाइन रखी गई है। आवेदन के लिए आपको कही जाने की जरूरत नही है, आप अपने फोन से ही upprpb.in पर अपने आप आवेदन कर सकते है। तो चलिए Step-by-Step जानते है कि UP Home Guard 2025 Online Application Form कैसे भरें।
One Time Registration (OTR)
- UP Home Guard का फार्म Apply करने के लिए सबसे पहले आपको OTR (One Time Registration) करना होगा।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको upprpb.in पर जाना है, upprpb की वेबसाइट पर आपको नीचे दिए गए अनुसार OTR का आप्शन मिलेगा।

- इसमें आपको अपनी ईमेल आई.डी. और मोबाइल नंबर को डाल के ओ.टी.पी. से वेरीफाइ कर लेना है, और इसके बाद Verify & Proceed के आप्शन पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपको Verification Throught Aadhar, Verification Throught Digilocker & I an not currently registered with Aadhar and Digilocker के आप्शन देखने को मिलेगें। इनमें से आप किसी एक आप्शन के द्वारा अपनी डिटेल वेरीफाइ कर सकते है।
- यदि आप आधार से डिटेल वेरीफाइ करना चाहते है तो पहले आप्शन पर क्लिक करना है, और फिर आपना आधार नंबर डाल के ओ.टी.पी. डालते हुए वेरीफाइ कर लें।
- इसके बाद Personal Information का पेज ओपन होगा, जिसमें आपका नाम, जन्म तिथि और जेन्डर पहले भरा हुआ दिखेगा। यहां पर कुछ Information आपको भरनी होगी, इसके बाद Proceed के आप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद अगला स्टेप पासवर्ड बनाने का खुलेगा, यहा पर आपको कमसे-कम 8 कैरेक्टर का Alphanumaric Password बना के डाल लेना है। और फिर Preview and creat account पर क्लिक करना है। आपके द्वारा भरी डिटेल का प्रिव्यू दिख जायेगा। यदि कोई संसोधन करना हो तो अभी कर सकते है।
- इसके बाद Creat An Account के आप्शन पर क्लिक करके Proceed करना है। अब आपका OTR कम्पलीट हो गया।
UP Home Guard Fill Application Form
- OTR Complete करने के बाद अब आपको Application Form भरना है। इसके लिए उसी वेबसाइट पर Login के आप्शन पर क्लिक करेगें, और आपको तीन आप्शन (Login with Digilocker, Login With Aadhar & Login with account ) देखने को मिलेगें। Login With Account पर क्लिक करने पर नीचे दिए गये अनुसार लागिन पेज ओपन होगा।

- इस पेज में आपको अपना Mobile No./Email Id & Password डाल के लागिन कर लेना है।
- लागिन होने के बाद आपको Online Application के आप्शन पर क्लिक करना है, यहां पर आपको जो करेंट में वैकेंसी चल रही है वह दिख जायेगी, उस वैकेंसी के आगे Apply के आप्शन पर क्लिक करेगें।
- अब यहां पर आपको आवेदन फार्म खुल के आजायेगा, यहां पर आपको अपनी सभी डिटेल सही से भर लेनी है, और अपने डाक्यूमेंट अपलोड कर लेने है।
- सभी डिटेल भरने और डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद एक बार फार्म का प्रिव्यू देख लें, यदि सब सही हो तो फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
UP Home Guard आवेदन फीस भुगतान
पूरा फार्म कम्पलीट भरने के बाद आपको आवेदन शुल्क आनलाइन माध्यम से ही पेमेंट करना होगा। UP Home Guard Bharti आवेदन शुल्क General/OBC/EWS के लिए रू. 400 तथा SC/ST के लिए रू. 300 रखा गया है, जिसे आप UPI/Debit Card/Credit card/Net Banking के माध्यम से आसानी से पेमेंट कर सकते है। आलनाइन फीस का भुगतान होने के बाद अपने आवेदन फार्म का फाइनल प्रिंट अवश्य डाउलोड करके सुरक्षित रख लें, क्योकि इसके द्वारा ही आप प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पायेगें।
UP Home Guard Bharti 2025 चयन प्रक्रिया
दोस्तो यू.पी. होमगार्ड 2025 की भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन तीन चरणों के आधार पर किया जायेगा। जिसमें लिखिति परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक परीक्षा शामिल है। चिलिए तीनों चरणों के बारे में विस्तार से समझते है।
लिखित परीक्षा (Written Examination)
यदि आपने UP Home Guard भर्ती के लिए आवेदन किया है तो आपको सबसे पहले लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में कुल सामान्य ज्ञान से 100 प्रश्न पूछे जायेगें, और प्रत्येक प्रश्न 01 नंबर का होगा, यानी कुल 100 नंबर की परीक्षा होगी। इस परीक्षा में सभी Objective Questions पूछे जायेगें, परीक्षा का कुल समय 2 घंटे रहेगा। इसमें Negative Marking नही है।
दस्तावेज सत्यापन (Documents Verification)
यदि आप लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होते है तो इसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स वेरीफाइ किये जायेगें। आपके सभी डाक्यूमेंट्स ( 10th Marksheet, Income Certificate, Cast Certificate, Domocile certificate, ID) वैध होने चाहिए, यदि दस्तावेजों में कोई प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आपको अयोग्य माना जायेगा।
Physical Standard Test
यदि आप पहले दो स्टेज कम्पलीट कर लेते है तो इसके बाद आपका Physical Test होगा, जिसमें UP Home Guard 2025 Vacancy के मानक के अनुसार पुरूषों की उचाई 167 सेमी., महिलाओं की उचाई 152 सेमी. होनी चाहिए। सीने के मापन सामान्य 78.8 सेमी. तथा फुलाव 83.8 सेमी. होना चाहिए। इसके अलावा आवेदनकर्ता की आँखे सामान्य होनी चाहिए कोई भी कलर ब्लाइंडनेस न हो।
यू.पी. होम गार्ड आवेदन में कुछ छात्रों की गलतियां
सरकारी नौकरियों की तैयारी करने वाले अधिकांश छात्र ये गलती करते है कि जैसे ही कोई वैकेंसी आई तो बिना कोई पत्र जांचे और बिना नोटीफिकेशन पढ़े सीधे आवेदन कर देते है। इससे कोई फायदा नहीं मिलता है, केवल आप भीड़ का हिस्सा बन जाते है। इसलिए इसमें आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि होम गार्ड की नौकरी में आपकी रुचि है कि नहीं।
यदि होम गार्ड की नौकरी में आपकी रुचि है तो अब अगला कदम है कि इसके लिए पात्रता जांचे, आप उसके लिए पत्र है कि नहीं। जैसे फिजिकल पात्रता, डॉक्यूमेंट, क्वालिफिकेशन ये सब चेक कर ले तथा आपके डॉक्यूमेंट में कोई गलती हो जैसे नाम या DOB Mismatch तो सबसे पहले उसे सुधरवा ले, तभी आवेदन करें। अगर इस तरह से करेंगे तो आपका आवेदन कभी रिजेक्ट नहीं होगा और आप सही रणनीत से आप जल्दी सफलता पा लेंगे।
UP Home Guard नौकरी किसके लिए सही है
अगर आप इस नौकरी के लिए आवेदन करते है तो सबसे पहले आपको खुद से यह सवाल करना चाहिए कि अगर सिलेक्शन हो गया तो इस नौकरी में ज्यादा दिन तक सरवाइव कर पाएंगे। क्योंकि सभी चीजें जैसे वेतन, नौकरी में रुचि और नौकरी किस जगह करनी होगी ये सब देख कर ही हमे आगे बढ़ना चाहिए।
बहुत लोग ऐसे है जो घर की बहुत सारी जिम्मेदारियों के कारण कही दूर शहर में नहीं जा सकते तथा शैक्षिक योग्यता भी ज्यादा नहीं है। ऐसे लोगो के लिए यह बहुत सही नौकरी है। इसमें आपके घर के आस पास के ही किसी शहर या कस्बे में नौकरी करनी पड़ती है, जिससे आप रोज अपने घर भी आ जाते है।
UP होम गार्ड ड्यूटी और वेतन
इसमें ड्यूटी आपके नजदीकी थाने, कोतवाली द्वारा निर्धारित कि जाती है कि आपको कहा ड्यूटी करनी है। अधिकतर आपके सहर में ही या पडोस के किसी सहर/कसबे में ड्यूटी करनी होती है। इसमें आपको ड्यूटी का समय निश्चित नही होता है, आपको रात में भी ड्यूटी करनी पडेगी तथा दिन में भी, यह आपके नजदीकी पोलिस स्टेसन से डिसाइड किया जाता है कि इस समय आपको नौकरी करनी है।
इसमें वेतन की बाद करें तो इसमें प्रति ड्यूटी के हिसाब से वेतन दिया जाता है। आपको एक ड्यूटी का 600 रू. तथा इसके साथ अन्य भत्ते भी दिए जाते है, जो एक सामान्य परिवार का खर्चा चलाने के लिए पर्याप्त है।
क्यों ज्यादा लोगों को यू.पी. होम गार्ड नौकरी पसंद है?
यू.पी. होमगार्ड की नौकरी ज्यादा लोगों को पसंद होने का मुख्य कारण यही है कि अच्छा वेतन और नजदीक ड्यूटी। इसके अलावा अन्य कारण भी है जैसे बहुत युवाओं को पुलिस में नौकरी करने की बुहत चाह होती है, और पुलिस की वर्दी पहनना बहुत पसंद है। लेकिन किसी कारण नौकरी नही लग पाती है। तो ऐसे लोग होम गार्ड की नौकरी करके भी अपने सौख पूरे कर सकते है।
UP Home Guard Bharti 2025 हेतु छात्रों के कुछ प्रश्न
Q1. UP Home Guard Bharti 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है?
UP Home Guard Bharti 2025 के लिए शैक्षिक योग्यता हाइस्कूल पास होना चाहिए। इसके अलावा यदि आपके पास NCC/Scout/Driving License है तो आपको फाइल मेरिट में कुछ अतिरिक्त अंक मिलेगें।
Q2. UP Home Guard 2025 के लिए Age Limit कितनी है?
UP Home Guard Bharti 2025 में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा 18 से 30 वर्ष है, तथा OBC/SC/ST के लिए 5 वर्ष की छूट है अत: आरक्षित वर्ग के लिए आयु सीमा 18 से 35 वर्ष रखी गई है।
Q3. UP Home Guard Vacancy 2025 Application Fees कितनी है?
UP Home Guar Vacancy में आवेदन के लिए General/OBC/EWS के लिए रू. 400 तथा SC/ST के लिए रू. 300 फीस रखी गई है।
Q4. UP Home Guard को वेतन कितना मिलेगा?
UP Home Guard को सामान्यतः 600 रू. प्रति दिन के हिसाब से मिलते है, लेकिन कार्य के आधार पर अतिरिक्त भत्ते भी मिलते है।
Q5. UP Home Guard 2025 चयन प्रक्रिया कैसे होगी?
UP Home Guard 2025 भर्ती की चयन प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी।
- लिखित परीक्षा
- डाक्यूमेंट्स वेरीफिकेशन
- शारीरिक मानक परीक्षा




