Uttar Pradesh सरकार ने Bal Vatika / Pre-Primary Teacher भर्ती के लिये ECCE Educator की वैकेंसी 2025 में घोषणा की है। राज्य के कुल सभी 75 जिलों में 8,800 पदों के लिए वैकेंसी निकाली गई हैं। यदि आपको बच्चों के साथ रहना, पढाना, काम करना पसंद हैं तथा शिक्षा क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं, तो यह आपके लिए बहुत अच्छा अवसर है। ECCE Educator 2025 वैकेंसी जिलावार सुरू हो चुकी है, ECCE Educator Vacancy 2025 के लिये आप आसानी से सेवायेजन पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसमें नौकरी करने का सबसे बडा लाभ यह है कि आपको आपके छेत्र के ही किसी स्कूल में पोस्टिग हो जाती है जिससे आपको आने जाने में कोई असुविधा नही होगी। इस लेख में हम आपको ECCE Educator Bharti 2025 के बारे समस्त जानकारी देगे, कृपया ब्लाग को पूरा पढे।
इस ब्लॉग में हम ECCE Educator 2025 के निम्न बिन्दुओं को जानेगें:
- ECCE Educator 2025 की वैकेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी।
- शैक्षिक योग्यता, आयु सीमा, के बारे में समस्त जानकारी व वेतन की जानकारी।
- आवेदन कैसे करेगें व आवेदन हेतु कौन कौन से Educational Certificates की आवश्यकता होगी।
- ECCE Educator 2025 Vacency में Candidates को किस प्रकार चुना जायेगा।
- चयनित कैंडीडेट्स की नियुक्ति कहाँ होगी।
ECCE क्या है?
ECCE का पूरा नाम Early Childhood Care and Education है इसका मतलब है उन गतिविधियों से जहाँ बच्चों के शुरुआती वर्षों में उनका शैक्षिक विकाश किया जाता है तथा, सामाजिक और मानसिक विकास सुनिश्चित किया जाए। इसे प्री-प्राइमरी शिक्षा भी कहते है। इसमें लगभग 3 से 6 वर्ष के बच्चों को शिक्षा दी जाती है। ECCE Educator की आगनवाणी केन्द्रों, बाल वाटिका, कम्पोजिट स्कूल में 3-6 वर्ष के बच्चों के सामाजिक, मानसिक व शैक्षिक विकाश करने हेतु नियुक्ति की जाती है।
ECCE Educator 2025 का काम है:
- जैसा कि आप जानते है कि छोटे बच्चों को खेलने कूदने का बहुत शौक होता है इसलिए ECCE Educator द्वारा बच्चों को खेलने कूदनें में सीखने के लिए सही मार्गदर्शन दिया जाता है। व नए नए खेल सिखाए जाते है और खेलो के माध्यम से ही बच्चों को शुरुआती शिक्षा दी जाती है।
- ECCE Educator द्वारा बच्चो को बुनियादी भाषा सिखाना, संख्या का ज्ञान कराना, खेल और सामाजिक कौशल विकसित करने से संबंधित शिक्षा दी जाती है।
- इसमें बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा के सिद्धांतों का पालन करना सिखाया जाता है जिससे सही सिद्धांतों का पालन करके अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।
UP ECCE Educator Vacancy 2025 की पूरी जानकारी
| पदों की संख्या | 8,800 रिक्तियाँ |
| स्थान | UP के 75 जिलों में Bal Vatika / Anganwadi Pre-Primary/Composite-School में |
| अनुबंध अवधि | लगभग 11 महीने (Contract basis) |
| वेतन | ₹10,313 प्रति माह |
योग्यता- ECCE Educator 2025 Eligibility
सभी इच्छुक अभ्यर्थी जो जो इस पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास नीचे दी गई निम्नलिखित योग्यताएं होनी चाहिए तभी आप इस पोस्ट के लिए आवेदन कर सकते है। आवश्यक योग्यताएं निम्नवत है-
- स्नातक डिग्री (Graduation) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से, कम से कम 50% अंक हों यदि आप SC/ST candidate है तो minimum 45% नंबर होने चाहिए और आपका मुख्य विषय गृह विज्ञान होना आवश्यक है।
- यदि आपके Graduation में Home Science विषय नहीं है तो आपके पास NTT (Nursery Teacher Training) / DPSE (Diploma in Preschool Education) डिप्लोमा होना आवश्यक है।
- आयु सीमा 1 जुलाई 2025 के अनुसार 21-40 वर्ष है। आरक्षित वर्गों (OBC / SC / ST) को छूट दी गई है: OBC को +3 वर्ष, छूट दी गई है तथा SC/ST को +5 वर्ष की छूट है।
आवेदन प्रक्रिया (How to Apply)
यहाँ स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया है जिसे आपको फॉलो करना चाहिए:
- आधिकारिक नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश Sewayojan पोर्टल या UP Basic Education Department( बेसिक शिक्षा विभाग) की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
- ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सेवायोजन पोर्टल पर अपना अकाउंट बनाना होगा, सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से ही आप आवेदन कर पाएंगे।
- ECCE Educator 2025 online आवेदन करने हेतु सबसे पहले Sewayojana portal पर अपना अकाउंट बना लें।
- Sewayojan पोर्टल पर आपको अपनी शैक्षिक योग्यता ध्यान पूर्वक भरनी होगी क्योंकि यदि शैक्षिक योग्यता गलत तरीके से भर जाती है तो ये वेकेंसी आपको show नहीं होगी।
- शैक्षिक योग्यता भरते समय सबसे पहले 10th, व 12th की details add kare, इसके बाद स्नातक (Graduation) की डिटेल जोड़े, स्नातक में आपके पास जो भी सब्जेक्ट थे उन्हें ध्यानपूर्वक सिलेक्ट करें।
- यदि आपके पास स्नातक में गृहविज्ञान विषय नहीं है तो NTT या PDSE डिप्लोमा होना जरूरी है, इसे भी शैक्षिक योग्यता में जोड़े।
- शैक्षिक योग्यता के अलावा यदि आपके पास कार्य अनुभव है तो उसे भी जोड़ दे और अन्य सभी डिटेल्स चेक करने के बाद प्रोफाइल को लॉक कर दे।
- प्रोफाइल लॉक करने से पहले आपको सारी डिटेल्स ध्यानपूर्वक चेक करनी है क्योंकि profile lock होने के बाद आप किसी प्रकार का संशोधन नहीं कर पाएंगे, इसलिए सबकुछ अच्छे से जांचने के बाद ही प्रोफाइल को लॉक करे।
- अब आप “नौकरी के लिए आवेदन करें ” सेक्शन में जायेगे तो वहां पर आपकी योग्यता के अनुसार जो भी वेकेंसी होगी सभी दिख जाएंगी, “आवेदन करें” पर क्लिक करने से आपक आवेदन हो जाएगा।
- आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपके जिले के बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समस्त प्रपत्र सत्यापन के लिए एक तारीख सुनिश्चित की जाती है जिसकी सूचना आपको email के माध्यम से दी जाती है।
- बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा निश्चित की गई तारीख पर आपको सभी शैक्षिक प्रपत्र जैसे 10th, 12th marksheet, स्नातक की मार्कशीट, आधार कार्ड, फोटो, डिप्लोमा सर्टिफिकेट के साथ बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचना होगा, जहां आपके सभी प्रपत्रों की जांच की जाएगी।
- दस्तावेज़ सत्यापन (document verification) की प्रक्रिया के बाद आपके अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी। इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।
चयन प्रक्रिया और अन्य महत्वपूर्ण बातें
- ECCE Educator में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा। इसमें बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कोई लिखित परीक्षा नहीं कराई जाएगी।
- मेरिट 10th, 12th, Graduation तथा डिप्लोमा के अंकों के आधार पर बनेगी। यदि दो उम्मीदवारों के अंक समान हों, तो उम्र / नाम की अल्फाबेटिक ऑर्डर का आधार माना जा सकता है।
- इसमें सभी जिलों के एक साथ आवेदन नहीं लिए जाएंगे, सभी जिलों में अलग अलग तिथि पर आवेदन प्राप्त किए जाएंगे आपको समय पर जानकारी मिल जाए इसके लिए आपको समय समय पर सेवायोजन पोर्टल को चेक करते रहना है।
ECCE Educator की तैयारी कैसे करें
तैयारी के लिए ये निम्न सुझाव अपनाए-
- अपने ग्रेजुएशन/डिप्लोमा के मार्क्स चेक करें और यदि संभव हो तो उन विषयों में ज्यादा तैयारी करें जिसमें आपने डिप्लोमा किया है।
- बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े पाठ्यक्रम व डिजिटल प्लैटफ़ॉर्म से अध्ययन सामग्री प्राप्त करें।
- समय समय पर आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक करते रहे, जिससे आपको समय पर सही व उचित जानकारी मिल सके।
- शॉर्ट नोट्स क्षेत्रीय भाषाओं में तैयार सामग्री से अभ्यास भी करते रहें।
ECCE Educator के फायदे और अवसर (Why Apply for this ECCE job)
- यदि आप अपने क्षेत्र में ही रहकर जॉब करना चाहते हो तो ये अवसर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।नौकरी
- यदि आपको बच्चों के साथ खेलना, पढ़ान jada पसंद है तो तो ये आपके लिए बहुत सुनहरा मौका है जिससे आप बच्चों की शिक्षा में योगदान कर सकते हैं और बच्चों को आगे बढ़ने के लिए बौद्धिक रूप से बजबूत कर सकते हो।
- संविदात्मक पद होने के कारण आपको अनुभवी बनने का भी मौका मिलेगा।
- शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव होने से भविष्य में रोजगार, प्रशिक्षण, सरकारी शिक्षण पदों नौकरी के लिए भी मौके बढ़ेंगे।
अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)
Q1. क्या शिक्षण अनुभव चाहिए?
A: ECCE Educator भर्ती के लिए अनुभव अनिवार्य नहीं है; लेकिन यदि हो, तो मेरिट में लाभ मिल सकता है।
Q2. आवेदन शुल्क (Application Fee) देना होगा?
A: ये भर्ती के लिए आवेदन सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से लिया जाएगा, इसलिए इसमें कोई आवेदन निशुल्क नहीं है।
Q3. क्या आवेदन प्रारंभ हो गया है?
A: आवेदन कुछ जिलों में शुरू हो गए है; सेवेयोजन पोर्टल समय-समय पर अपडेट करेगा।





