Lucknow University Odd Semester Exam Schedule 2025: Time Table PDF, Exam Dates & Download Link

समस्कार दोस्तों, यदि आप Lucknow University के छात्र है तो आपके लिए एक बहुत ही अच्छा समाचार है। LU Odd Semester Exam Schedule 2025 विश्वविद्यालय द्वारा जारी कर दिया गया है। बहुत छात्र काफी समय से Odd Semester Exam 2025 की Time Table आने का इंतजार कर रहे थे, अब आपका इंतजार समाप्त हो गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक कोर्स (BA, BSc, BCom, etc), परास्नातक कोर्स (MA, MSc, BEd, MCom, etc) करने वाले छात्र अब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Odd Semester Exam Scheme 2025 Download कर सकते है।

बहुत छात्रों को सही जानकारी न होने के कारण वे अपने कोर्स की Exam Time Table Download नही कर पाते है। इस लिए हम आपको इस ब्लाग के माध्यम Lucknow University Odd Semester Exam Schedule 2025 के बारे में बिलकुल सही व सटीक जानकारी देगें। यहां हम आपको step-by-step बताएगें कि आप कैसे LU Exam Schedule 2025 Odd Semester का Download करेगें। और इस ब्लाग में हम आपको LU Odd Semester Admit Card 2025 Download करना सिखायेगें, तथा Odd Semester 2025 Exam Center की भी जानकारी देगें।

LU Odd Semester Exam 2025 की आधिकारिक सूचना –

दोस्तो Lucknow University ने Odd Semester Examination 2025 के लिए कुछ कोर्सो की Scheme अपनी Official Website पर जारी कर दी है। कई छात्र काफी समय से बार बार पूछ रहे थे कि विषम सेमेस्टर परीक्षा कब से सुरू होगी, तो इसका जवाब अब आपको मिल गया है। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा प्रत्येक कोर्स का Exam Schedule अलग-अलग जारी किया जाता है, कुछ विश्वविद्यालयो की तरह एक ही बार में एक ही PDF में नही जारी किया जाता है। अभी तक कुछ कोर्सों जैसे BSc 3rd Semester, 5th Semester Exam Schedule, BA 3rd/5th Semester Exam Schedule, BCom 3rd/5th Semester Exam Schedule जारी कर दिया गया है।

यदि आपके कोर्स की Exam Scheme 2025 अभी जारी नही हुई है तो आप रेगुलर Lucknow University की वेबसाइट पर चेक करते रहे, क्योकि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा एक-एक करके धीरे-धीरे सभी विषयों की स्कीम जारी की जाती है। इस लिए जरूरी है कि आप विश्वविद्यालय की वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहे, जिससे आपको आपकी परीक्षा से संबंधित जानकारी सही समय पर मिल जाए।

Lucknow University Odd Semester 2025 Time Table PDF Download करें: जानें Step-by-step Process

दोस्तों यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र है और आप Lucknow University Exam Time Table 2025 Download करना चाहते है तो इसके लिए आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाना होगा। कई बार आप लोग जब विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर Exam Schedule Download करने के लिए जाते है तो Confuse हो जाते है। इस लिए यहां हम आपको step-by-step बताएगें, नीचे दी गई स्टेप्स को फालो करके आप आसानी अपने Course की Exam Scheme 2025 Download कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने लैपटाप या फोन में लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट https://www.lkouniv.ac.in/ पर जायें।
  • LU Website के होम पेज पर Examination टैब पर क्लिक करें।
  • Examination टैब के अंदर आपको Examination Schedule का आप्शन मिलेगा, Examination Schedule के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब यहां पर सभी कोर्सो की स्कीम दिख जायेगी, आप जिस कोर्स की डाउनलोड करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • यदि आपके कोर्स की स्कीम इस पेज पर नही मिल रही है तो नीचे next page का आप्शन मिलेगा, एक-एक करके सभी पेज चेक कर लें। आपको अपने कोर्स की LU Odd Semester Scheme 2025 मिल जायेगी।

LU Odd Semester 2025 Exam Dates: सभी कोर्सो की परीक्षा सुरु होने की तिथि –

लखनऊ विश्वविद्यालय धीरे-धीरे सभी कोर्सो की Odd Semester Scheme 2025 जारी कर रही है। कुछ कोर्सो की स्कीम आ चुकी है, उसके हिसाब से कुछ कोर्सो की परीक्षा तो 24 नवंबर से ही सुरू है। यदि आपको अभी पता नही है कि आपके पेपर कब से सुरू हो रहै है तो सबसे पहले आप विश्वविद्यालय की साइट से Exam Scheme Download करें। यहां नीचे टेबल में हम आपको सभी कोर्सों की परीक्षा सुरू होने की तिथियों के बारे में बताएगें, पूरा Exam Schedule डाउनलोड करने के लिए आपको विश्वविद्यालय की साइट पर ही जाना होगा।

कोर्स का नामसेमेस्टरपरीक्षा प्रारंभ होने की तिथिb
BA3rd, 5th Semester25-11-2025
BSc3rd, 5th Semester25-11-2025
BCom3rd, 5th26-11-2025

अभी कुछ ही कोर्सों की स्कीम जारी हुई है, यदि किसी अन्य कोर्स की स्कीम जारी होती है तो हम यहां अपडेट कर देगें तथा यदि तिथियों में कोई बदलाव होता है तो हम भी यहां अपडेट कर देगें। हमारी सलाह यही है कि आप लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर परीक्षा तिथियों से संबंधित अपडेट चेक करते रहें।

Lucknow University Odd Semester Exam 2025 Admit Card कब जारी होगें?

लखनऊ विश्वविद्यालय नें परीक्षा फार्म भराना सुरू कर दिए है और इसकी लास्ट डेट भी 10 नवंबर ही है, और आपका परीक्षा पार्यक्रम भी जारी कर दिया है। इस लिए परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि के बाद ही Odd Semester Exam Admit Card 2025 जारी होगें। Admit Card आप Lucknow University की वेबसाइट से सीधे डाउनलोड कर सकते है।

LU Odd Semester Admit Card Download कैसे करें?

Lucknow University Odd Semester प्रवेश पत्र डाउनलोड करना बहुत आसान है, इसके लिए आपको अपने कालेज पर निर्भर रहने की जरूरत नही है। आप सीधे LU की Official website से अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। तो चलिए आपको step-by-step बताते है-

  • सबसे पहले किसी ब्राउजर में Lucknow University की Official website खोल लें।
  • अब वेबसाइट के होम पेज पर Examination मेन्यू पर क्लिक करें। इसके अंदर आपको Download Admit Card का आप्सन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
  • अब अपना Roll no. और captcha डाल के सबमिट करें।
  • आपका प्रवेश पत्र डाउनलोड होने के बाद इसे प्रिंट कर लें।

प्रवेश पत्र डाउनलोड होने के बाद आप सभी इस बात का ध्यान रखे कि प्रवेश पत्र पर अपनी सभी डिटेल्स (नाम, जन्म तिथि, विषय़) सही से जांच लें, यदि कोई गडबडी है तो तुरंत अपने कालेज से संपर्क करें और इसे सही करा लें।

Lucknow University Odd Semester Result 2025 कितने दिन बाद आयेगा?

परीक्षा देने के बाद सभी छात्रों को यही सवाल रहता है कि रिजल्ट कब आयेगा। इसलिए मैं बता दूं कि लखनऊ विश्वविद्यालय परीक्षा संपन्न होने के लगभग एक से दो महीने बाद रिजल्ट घोषित कर देता है। आपकी विषम सेमेस्टर की परीक्षएं नवंबर से लेकर दिसंबर तक संपन्न हो जायेगी और इसके बाद लगभग फरवरी में आपका रिजल्ट घोषित कर दिया जायेगा। LU Odd Semester Result 2025 Download करने के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही लिंक दिया जाता है। वहां से आप सीधे अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है।

LU Odd Semester Result Download करने की प्रक्रिया –

  • रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट ओपन करें।
  • Examination मेन्यू में जाकर Result पर क्लिक करें।
  • अब Odd Semester Result 2025 पर क्लिक करें।
  • सभी डिटेल ( कोर्स का नाम, सेमेस्टर, रोल नं., जन्म तिथि) भरें, और सबमिट करें।
  • सबमिट करते ही आपका रिजल्ट खुल जायेगा, इसे आप प्रिंट कर सकते है।

Lucknow Univesity Odd Semester Exam 2025 से संबंधित पूछे जाने वाले कुछ सवाल –

Q1. Lucknow University Odd Semester 2025 Exam कब से सुरू होगें?

लखनऊ विश्वविद्यालय नें कुछ कोर्सो की परीक्षा समय सारिणी जारी कर दी है। Lucknow University के द्वारा जारी Exam Schedule के हिसाब से विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं नवंबर माह के तीसरे सप्ताह से सुरू हो रही है। आप लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम चेक करते रहें, जिससे आपको परीक्षा से संबंधित सभी अपडेट मिलती रहें।

Q2. Lucknow University Odd Semester Exam 2025 Time Table कैसे डाउनलोड करें?

यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र है तो ये जानना आपके लिए बहुत जरूरी है, क्योकि विश्वविद्यालय नें अपनी आफिसियल वेबसाइट पर परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। आप जिस कोर्स में है उस कोर्स को परक्षा कार्यक्रम लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते है।

Q3. क्या Lucknow University Result में गलती होने पर उसमें सुधार करना संभंव है?

हां, यदि आपको लगता है कि आपके अंक गलत है या आपने सभी विषयों की परीक्षा दी है लेकिन किसी विषय में अनुपस्थित दिखा रहा है, तो इसमें आप सुधार करा सकते है। सुधार कराने के लिए आपको परीक्षा नियंत्रक के नाम से एक एप्लीकेशन लिखनी होगी और आपने कालेज से अपना उसी विषय का वेरीफिकेसन लेकर, रिजल्ट की छायाप्रति एप्लीकेशन के साथ संलग्न करके परीक्षा नियंत्रक कार्यालय में जमा करनी होगी और परीक्षा नियंत्रक की ईमेल पर भी भेज दें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top