Lucknow University Exam Form 2025: Online Apply, Fees, Last Date & Step-by-Step Process

Hello Students, यदि आप Lucknow University में या लखनऊ विश्विद्यालय से संबद्ध किसी कालेज से कोई कोर्स कर रहे है तो ये सूचना आपके लिये बहुत महत्वपूर्ण है। Lucknow University द्वारा Odd Semester Exam Form 2025 के Online Form भरवाना सुरू कर दिया है। इस बार B.A, B.Sc, B.Com, B.Ed, और अन्य सभी कोर्सों के Odd Semester के Exam Form के बारे में विश्विद्यालय ने बताया है कि इस बार प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म Samarth Portal के माध्यम से भरे जायेगें। First Semester के अतिरिक्त अन्य सभी सेमेस्टर के परीक्षा फार्म Lucknow University की Official website https://exam.lkouniv.ac.in पर भरे जायेगें।

इस ब्लाग के माध्यम से हम आपको Lucknow University Odd Semester Exam Form 2025 से संबंधित जैसे Odd Semester Exam Form Online Apply करना, आवेदन की Fees, परीक्षा फार्म की Last Date और परीक्षा फार्म भरने के लिये क्या-क्या डाक्यूमेंट्स की जरूरत पडेगी ये सब इस ब्लाग के माध्यम से हम आपको बतायेगें। अगर आप Lucknow University BA, BSc, BEd, B.Com, MA, etc Exam From के बारे में सही व सटीक जानकारी जाहते है तो इस ब्लाग को अंत तक जरूर पढें। इस ब्लगा में हम Lucknow University Exam Form 2025 के बारे में समस्त जारकारी देगें।

Odd Semester Exam Form Important Dates 2025:

Lucknow University द्वारा Odd Semester Exam From 2025 के लिए Online Application प्रक्रिया सुरू कर दी गई है। अधिकतर छात्र-छात्राएं काफी समय से परीक्षा फार्म भरने का इंतजार कर रहे थे, अब आपका इंतजार खतम हो गया है, लखनऊ विश्विद्यालय द्वारा निर्धारित समय के भीतर आप लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आसानी अपना परीक्षा फार्म भर सकते है।

परीक्षा फार्म भरने हेतु महत्वपूर्ण तिथियां-

प्रथम सेमेस्टर के अतिरिक्त अन्य सभी सेमेस्टरो के परीक्षा फार्म भरने की तिथिExam Form Start Date – 25/10/2025
Exam Form Last Date – 10/11/2025
प्रथम सेमेस्टर परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि27/10/2025
कालेज/विश्विद्यालय में फार्म जमा करने की अंतिम तिथि15/11/2025
Lucknow University Odd Semester Exam Form Online आवेदन की Last Date 10-11-2025 निर्धारित की गई है। First Semester के परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि 27-10-2025 है। इस लिए समस्त छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा फार्म अंतिम तिथि से पहले ही आवेदन कर लें जिससे बाद में आपको कोई असुविधा नही होगी।

Exam Form Odd Semester 2025 Online आवेदन कैसे करें?

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा First semester, Third Semester, five Semester and Seven Semester के Exam Form भरने की आनलाइन प्रक्रिया सुरू कर दी गई है। यदि आप BA, BSc, B.Com, M.Sc, B,Ed, M.A या अन्य किसी कोर्स में अध्ययनरत् है तो आप लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर नीचे दिये स्टेप्स की सहायता से आसानी से अपना परीक्षा फार्म भर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटाप में Lucknow University की Official website खोल लें।
  • https://exam.lkouniv.ac.in/apps इस लिंक पर क्लिक करके आप सीधे Lucknow University Exam form 2025 की वेबसाइट पर पहुच जायेगें। आपको नीचे दिये इमेज की तरह वेबसाइट का पेज दिखेगा
lu exam form 2025 (1)
  • इस पोर्टल के माध्यम से आप प्रथम सेमेस्टर को छोड कर अन्य सभी सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भर सकते है। यहां पर अपना Roll No. और Password डाल के लागिन कर लें। यदि आप पासवर्ड भूल गये है तो नीचो Forgot Password का Option दिया गया है, इस पर क्लिक कसके अपना पासवर्ड बदल सकते है।
  • जैसे ही आप User name & Password डाल के लागिन करेगें, आपके सामने Student Login Dashboard Open हो जायेगा।
  • Student Login Dashboard में Fill Odd Exam Form Session 2025-26 का आप्सन दिखेगा, इस आप्सन पर क्लिक करें।
  • अब इस Next पेज में Exam type (Regular/Back/IMP), Semester Select करके कैप्चा डाल के सबमिट कर देना है।
  • अब आपके सामने बेसिक डिटेल का फोर्म खुल जायेगा। क्योकि आप प्रथम सेमेस्टर के अतिरिक्त किसी सेमेस्टर के फार्म भर रहे है, इस लिये आपको साभी डिटेल पहले से भरी मिलेगी। आप इस फार्म को सही से जांच लें, यदि कुछ बदलाव करना हो तो उसे सही कर के Save & Continue पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अगला पेज विषय सेलेक्ट करने के लिये ओपन होगा। यहां पर अपने सभी विषय ध्यानपूर्वक सही भरें। Subject Select करने के बाद Save & Continue पर क्लिक कर दें।
  • अब आपके सामने परीक्षा फार्म का Final preview दिखेगा, इसे सही से चेक कर लें। यदि कोई गलती है तो अभी Edit के आप्शन पर क्लिक करके सही कर सकते है।
  • Final Preview को सही से चेक करने का बाद यदि सभी जानकारी सही भरी है तो अब Captcha डाल के फार्म को Final Submit कर दें और इसका प्रिंट निकाल लें।
  • फार्म को फाइनल सबमिट करने के बाद उसका प्रिंट लिकाल के उसके साथ सभी जरूरी डाक्यूमेंट लगा के अपने कालेज में अवश्य जमा करें। यदि आप फार्म कालेज में जमा नही करते है तो आपका फार्म कालेज से वेरीफाइ नही हो पायेगा, जिससे आप परीक्षा से वंचित रह सकते है।

Lucknow University First Semester Exam Form 2025 Samarth Portal पर कैसे भरें ?

दोस्तो यदि आप लखनऊ विश्वविद्यालय से सम्बद्ध किसी कालेज से कोई कोर्स कर रहे है तो आपको पता होना चाहिये कि इस बार परीक्षा फार्म भरने से संबंधित पोर्टल में काफी बदलाव किये गये है। पहले सभी सेमेस्टरों के परीक्षा फार्म Lucknow University की आफिसियल वेबसाइट पर भरे जाते थे, लेकिन केवल First Semester Exam Form 2025 Samarth Portal के माध्यम से Online भरे जायेगें। चाहे आप UG ( BA, BSc, B.Com) या PG ( MA, MSc, M.Com) कर रहे हो सभी के First Semester परीक्षा फार्म सामर्थ पोर्टल के माध्यम से भर सकेगें।

Samarth Portal क्या है?

Samarth Portal को University Grants Commission (UGC) द्वारा बनाया गया है, यह एक सरकारी डिजिटल प्लेटफार्म है। इस पोर्टल का उद्देश्य है कि देश के सभी विश्वविद्यालयों में Admission, Examination, Result और student services को एक ही प्लेटफार्म से संचालित किया जा सके। इस लिए अब लखनऊ विश्वविद्यालय ने भी परीक्षा कार्यक्रम को अधिक पारदर्शी और सुविधाजनक बनाने के लिये Samarth Portal को अपना लिया है। अब भविष्य में सभी परीक्षा कार्यक्रम व Lucknow University Exam From 2025 लखनऊ विश्विद्यालय Samarth Portal के माध्यम से ही संपन्न करायेगी।

Samarth Portal पर Students 1st Semester परीक्षा फार्म कैसे भरें?

समर्थ पोर्टल पर परीक्षा फार्म आनलाइन भरना बहुत ही आसान है। आप नीचे दिये स्टेप्स की सहायता से अपना परीक्षा फार्म आसानी से भर सकते है।

  • सबसे पहले अपने फोन या लैपटाप में Samarth Postal का स्टूडेंट लागिन पेज ओपन कर लें।
  • समर्थ पोर्टल पर स्टूडेंट लागिन पेज में अपनी अपनी रजिस्टर्ड ईमेल आई.डी. और पासवर्ड डाल के लागिन कर लें।
  • अब आपको स्टूडेंट लागिन डैसबोर्ड में Examination form का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
  • अब आपके सामने परीक्षा फार्म का पेज ओपन हो जायेगा।
  • परीक्षा फार्म में सभी जानकारी सही भरे और फालन सबमिट करने से पहले एक बार सही से जांच लें तभी फार्म को सबमिट करें।

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी कालेज Samarth Portal पर स्टूडेंट का डाटा अपडेट कैसे करें?

लखनऊ विश्वविद्यालय से संबंद्ध सभी कालेज ने जितने भी छात्र-छात्राओं का प्रवेस लिया है इनका सभी का डाटा Samarth Portal पर अपडेट करने अनिवार्य है। समर्थ पोर्टल पर छात्रों का डाटा अपडेट करने हेतु 27 अक्टूबर 2025 लास्ट डेट निर्धारित की गई है। इसके लिये सभी कालेज को विश्वविद्यालय द्वारा Samarth Portal College Login हेतु User Id & Password उपलब्ध कराया गया है। कालेज लागिन के माध्यम से ही प्रथम सेमेस्टर के सभी छात्र-छात्राओं का डाटा अपडेट करना है।

Lucknow University Odd Semester Back Paper Exam Form 2025 कैसे भरें?

यदि आपको किसी Subject में Back paper Exam Form/ Improvment Exam Form Online Apply करना है, तो अब Lucknow University Back Paper Exam Form 2025 और Improvement Exam Form भरवाना सुरू कर दिये गये है। आप लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर आसानी फार्म अप्लाइ कर सकते है। बैक पेपर आप LU Samarth Portal पर नही भर पाएगें, इसके लिये आपको लखनऊ विश्वविद्यालय की आफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ही आवेदन करना है। नीचे दिये गये Step-by step process को फालो करके आप आसानी से परीक्षा फार्म भर सकते है।

  • सबसे पहले लखनऊ विश्वविद्यालय की आफिसियल वेबसाइट https://exam.lkouniv.ac.in/apps पर जयें।
  • अपने Roll no. और password की मदद से लागिन करें। यदि आप अपना पासवर्ड भूल गये है तो Forgat Password पर क्लिक करके पासवर्ड बदल सकते है।
  • लागिन करने के बाद अब आपको Fill Odd Exam Form Session 2025-26 का आप्शन दिखेगा। इस आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब Exam type में Back paper/IMP सेलेक्ट करें, यदि बैक पेपर भरना है Back paper के आप्शन को सेलेक्ट करें अथवा यदि Improvement भरना है तो IMP सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद Captcha डाल के सबमिट करें।
  • सबमिट करने के बाद आपके सामने वेसिक डिटेल का पेज ओपन होगा, बेसिक डिटेल सही से जांच ले, यदि कुछ Correction करना हो तो उसे कर के Save & Next पर क्लिक करें।
  • अब इस पेज में आप जिस विषय में फार्म भरना चाहते है उसे सही से सेलेक्ट कर लें।
  • विषय सेलेक्ट करने के बाद Save & Next करें। अब आपके सामने फार्म का Preview दिखेगा।
  • Preview को सही से चेक करने के बाद फार्म को Final Submit कर दें। और इसका प्रिंट निकाल के अपने कालेज में अवश्य जमा करें।

Lucknow University Odd Semester Exam 2025 कब होगें?

आप लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र-छात्रा है तो आप परीक्षा की तिथि के बारे में जरूर सोच रहे होगें कि परीक्षा कब होगी। अभी Lucknow University Odd Semester Exam Date की विश्वविद्यालय द्वारा कोई जानकारी नही दी गई है। लेकिन संभावना के तौर पर कहा जा रहा है कि BA, BSc, B.Com, B.Ed., MA, MSc. और अन्य कोर्सो के Odd Semester Exam 2025 नवंबर के लास्ट सप्ताह से सुरू होने की है। यदि परीक्षा से संबंधित कोई सूचना आती है तो हम आपको इस ब्लाग के माध्यम से अपडेट करा देगें।

Lucknow University Exam Admit Card 2025 Odd Semester:

यदि आप Odd Semester admit card 2025 Download करना चाहते है तो मैं आपको बता दूं कि अभी सिर्फ परीक्षा फार्म ही भरे जा रहे है। इल लिये परीक्षा फार्म भरने के बाद और परीक्षा तिथि से एक सप्ताह पहले LU Odd Semester Admit Card 2025 जारी किये जाते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत ही simple है, आप लखनऊ विश्विद्यालय की वेबसाइट पर जाकर Download Odd Semester Admit Card के सेक्सन में जाकर Admit Card Download कर सकते है। यदि आप First Semester Admit Card Download करना चाहते है तो इसके लिये आपको Samarth Portal पर जाना होगा। 1st Semester Admit Card आप समर्थ पोर्टल पर ही डाउनलोड कर पायेगें।

Lucknow University Odd Semester Exam 2025 हेतु अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न:

Q1. Lucknow University Odd Semester Exam Form 2025 कब से आनलाइन भरे जायेगें?

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा विषम सेमेस्टर 2025 हेतु आनलाइन आवेदन करने के लिये पोर्टल खोल दिया गया है। प्रथम सेमेस्टर के अतिरिक्त सभी छात्र छात्राएं 25 अक्टूबर 2025 से 10 नवंबर 2025 तक लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर Odd semester exam form online आवेदन कर सकते है।

Q2. First Semester के छात्र-छात्राओं को परीक्षा फार्म किस वेबसाइट पर भरना है?

बहुत छात्र-छात्राएं कन्फ्यूजन में होगे कि First semester exam form 2025 कैसे भरें, क्योकि लखनऊ विश्वविद्यालय की साइट पर तो सिर्फ प्रथम सेमेस्टर के अतिरिक्त सभी सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरे जा रहे है। तो मै आपको बता दूं कि इस बार प्रथम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म Samarth Portal पर भरे जायेगें।

Q3. Lucknow University 2025 Odd Semester Exam कब होगें?

LU Odd Semester 2025 Exam हेतु अभी कोई समय सारिणी जारी नही की गई है। लेकिन नवम्बर के आखिरी सप्ताह में परीक्षा सुरू होने की सम्भावना है।

Q4. Odd Semester 2025 Admit Card कैसे Download करें?

Odd semester 2025 exam admit card download करने के लिये आप प्रथम सेमेस्टर के अतिरिक्त सभी सेमेस्टर के प्रवेश पत्र लखनऊ विश्वविद्याल की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है, लेकिन प्रथम सेमेस्टर के प्रवेश पत्र आप Samarth Portal से डाउनलोड कर पायेगें।

Q5. विषम सेमेस्टर Back Paper Exam form कैसे भरे जाएगें?

सभी सेमेस्टर के बैक पेपर परीक्षा फार्म लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ही भरे जायेगें। बैक पेपर आनलाइन भरने के पश्चात फार्म का प्रिंट आउट कालेज में सबमिट करना न भूलें।

यदि आप UP Scholarship के बारे में जानकारी चाहते है तो इस लिंक पर क्लक करेंं- click here

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top