नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाक के माध्यम से हम आपको सरकार की एक और नई योजना के बारे में बतायेगें, इस योजना का नाम है PM Internship Scheme 2025 । आज के इस कम्पटीशन के दौर में सिर्फ डिग्री होना ही काफी नही है, आपके के पास प्रैक्टिकल Knowledge भी होना चाहिये। यदि आपके पास आच्छा प्रैक्टिल नॉलेज नही है तो आपको अच्छी नौकरी मिलना लगभग नामुमकिन। इसी को देखते हुए भारत सरकार नें युवाओं के लिये इस PM Internship Yojana 2025 की सुरुआत की है। PM Internship 2025 Yojana के द्वारा सरकार का मुख्य उद्देश्य है युवाओं को Skill development, work exposure and opportunities उपलब्ध कराई जा सके।
Skill Bassed कोर्स करने वाले युवा सरकार की योजना PM Internship के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों, मंत्रालयों और अन्य विभिन्न छोत्रों में इंटर्नशिप करके अच्छा अनुभव पा सकेगें। इस योजना में Internship करके आपको सिर्फ प्रैक्टिकली अनुभव ही नही मिलेगा इसके अलावा आप Future में Jobs पाने के Chances बढेगें और Career growth में भी काफी सहायता मिलेगी। इस योजना के पीछे सरकार की मांशिकता है कि युवा पढाई के आलावा साथ में फील्ड वर्क भी सीखते रहें जिससे युवा अधिक Confident और employable हो सके।
PM Internship Yojana 2025 को विशेषत: उन युवाओं के जो Higher studies कर रहे या स्नातक, कोई Skill based course कर चुके है। यदि छात्र इस योजना के द्वारा Internship पूरी कर लेते है तो उन्हे सरकार द्वारा Certificate दिया जायेगा जिससे छात्रों की प्रोफाइल और भी मजबूत बनेगी।
PM Internship Scheme 2025 क्या है?
PM Internship Yojana युवाओं के लिए सरकार की बहुत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के द्वारा सरकार का उद्देश्य है कि युवाओं को skill development and practical exposure दिया जाए। जैसा कि आप सभी जानते है कि बहुत छात्र डिग्री हो हासिल कर लेते है लोकिन अच्छी skill और कार्य करने का अनुभव न होने के कारण बेरोजगार ही रह जाते है, कोई नौकरी नही मिल पाती। इन्ही समस्याओं को देखते हुए सरकार ने यह बहुत अच्छा कदम उठाया है जिसके द्वारा अब छात्रों को जो स्नातक कर रहे हो या स्नातक कर चुके हो उन्हे real-time-working-environment में सीखने का अवसर दिया जायेगा।
PM Internship Yojana के उद्देश्य
- सरकार की इस योजना के कई उद्देश्य है। जैसे कि युवाओं को सरकारी विभागों में इंटर्नशिप का मौका देना, जिससे छात्र पढाई के साथ-साथ कार्य अनुभव भी पा सकें।
- इस योजना के द्वारा छात्र पढाई के साथ-साथ प्रैक्टिक्ल नालेज भी पा सकेगें, जिससे भविश्य में नौकरी पाना आसान होगा।
- इस योजना का उद्देश्य छात्रों को Employment के लिये तैयार करना है।
- युवाओं को इस योजना के द्वारा इंटर्नशिप का मौका देकर अधिक कुशल बनाया जायेगा जिससे वे अपने भविष्य को अच्छा बना सकें।
PM Internship Scheme 2025 को सुरू करने का कारण
आज के समय में यदि आपको सिर्फ किताबी ज्ञान है तो आप जादा उन्नति नही कर पायेगें। इसलिए सरकार ने यह निर्णय लिया कि युवाओं को उनकी पढाई के साथ-साथ इंटर्नशिप के माध्यम से प्रैक्टिल ज्ञान भी होना चाहिये। आज कल यदि आप किसी कम्पनी में नौकरी के लिये जाते है तो वहां सबसे पहले आपसे अनुभव के बारे में पूछा जाता है यदि अनुभव है अथवा प्रैक्टिकल अनुभव है तभी नौकरी मिल पाती है। इसी लिये PM Internship Scheme 2025 की सुरुआत की गई जिससे युवा नौकरी के लिये Prepared हो सके।
PM Internship Scheme 2025 Eligibility
यदि आप इस स्कीम के लिये आवेदन करने की सोच सहे है तो इसके लिये सरकार द्वारा कुछ पात्रता निर्धारित की गई है। यदि आप सरकार द्वारा निर्धारित पात्रता पूरी करते है तभी आप PM Internship aavedan कर पायेगें।
| आयु साीमा | 1. Internship के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है। 2. अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष। 3. आरक्षित वर्ग को आयु में छूट दी जायेगी। |
| राष्ट्रीयता | इस योजना का लाभ केवल भारतीय नागरिकों को ही मिलेगा। |
| अन्य आवश्यकतायें | 1. योजना का लाभ लेने के लिये उम्मीदवार का शैक्षि रिकार्ड अच्छा होना चाहिये। 2. Internship के दौरान उम्मादवार को पूरे समय उपस्थित रहने की सहमति देनी होगी, इंटर्नशिप पूरी होने से पहले बीच में नही छोड सकते। 3. इस योजना में नामांकित होने के लिये कुछ विभागों में कम्पूयटर ज्ञान अथवा subject-specific skills की मांग की जा सकती है। |
Benifits Of PM Internship Scheme 2025
Pradhan Mantri Internship Scheme 2025 युवाओं को practical esposure देती ही है इसके अलावा इस स्कीम के अन्य भी बहुत सारे फायदे है। यदि आप इस योजना में प्रतिभाग करते है तो आपको शिक्षा के साथ साथ career growth and employment opportunities में भी बहुत ममद मिलती है। इस योजना का बहुत लाभ है।
- Practical Work Exposure: 2025 PM Internship Scheme में प्रतिभाग करने से छात्रों कों कई सरकारी विभागों व मंत्रालयों में कार्य करने का अवसर प्राप्त होता है। इसके अलावा real-word working environment समझनें का अनुभव भी प्राप्त होता है।
- Skill Development: इस योजना में Internship के दौरान आपकी Communication skills, team work, problem solving and leadershi जैसी महत्वपूर्ण क्षमताओं का विकाश भी होगा।
- आर्थिक सहायता: इस योजना में चयनित अभ्यर्थियों को सरकार की ओर से मासिक आर्थिक सहायता दी जाती है जिससे छात्रों को आर्थिक सहयोग मिलता रहता है। और इंटर्नशिप के दौरान कुछ पैसों की जरूरत भी पूरी होती रहती है।
- इंटर्नशिप प्रमाण पत्र: जब Internship सफलतापूर्वक कम्पलीट हो जाती है तब सरकार एक certificate प्रदान करती है, यह सर्टिफिकेट future मे जब आप कही नौकरी के लिये आवेदन करते है तो आपको छूट मिलती है।
- Networking Opportunities: इस योजना में काम करते समय आपको senior officers और Professionals अधिकारियों को साथ काम करने का अवसर मिलता है जो future में आपको career guidance में काफी मदद करता है।
- Career Opportunities: ये इंटर्नशिप करने के दौरान आपको बहुत कुछ सीखने को मिलता है, यह अनुभव की वजह से भविष्य में सरकारी या निजी छोत्रों आपके नौकरी पाने की संभावनायें जादा बढ जाती है।
Duration of PM Internship Scheme 2025:
दोस्तो जौसा कि आप जानते है कि किसी भी कोर्स करने के लिये एक अवधि निर्धारित की जाती है वैसे ही PM Internship Scheme भी इस तहर से बनाया गया है कि कम समय में छात्र अधिक से अधिक सीख लें। इस योजना में इंटर्नशिप की न्यूनतम अवधि दो महीने रखी गी है और अधिकतम अवधि छ: महीने तक हो सकती है।
Internship Fields
सरकार की इस योजना के अंतर्गत अभ्यर्थियों को विभिन्न छेत्रों में काम करने का अवसर प्रदान किया जायेगा।
- Technology and Innovation में IT, AI, Digital Governance जैसी संस्थाओं में काम करने का मौका मिलेगा।
- Policy and Research fields में making, data analysis and research project जैसा काम करने का मौका मिल सकता है।
- skill developement and employment sectors में कार्य करने का अनुभव प्राप्त कर पायेगें।
- Social Development and rural schemes में ग्रामीण विकास व पंचायत योजनाओं में कार्य करने का अवसर मिलेगा।
Application Process for PM Internship Scheme 2025:
यदि आप PM Internship Scheme में आवेदन करना चाहते है तो ये प्रक्रया बहुत आसान है। हम आपको step-by-step बतायेगें कि इस स्कीम के लिये आवेदन ‘Apply for PM Internship Scheme 2025’ कैसे करें। नीचे दिये स्टेप्स को Follow करके आप आसानी से Registraion पूरा कर सकते हो।
- सबसे पहले आपको Official website जाना होगा।
- पोर्टल पर New Registraion आप्सन पर क्लिक करने वेसिक डिटेल भर के सबमिट कर दें।
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको एक लागिन Login id and Password प्राप्त होगा। Login id and password के माध्यम से अपना प्रोफाइल लागिन कर लें और वैक्तिगत व शैक्षिक जानकारी सही से भर लें।
- इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड कर दें।
- Internship Fields का चुनाव करें, जो Field आप लेना जाहते है उसका ध्यानपूर्वक सही चुनाव करें।
- इतना करनें के बाद अब Application submit कर दें।
PM Internship Scheme 2025 Selection Process
PM Internship Scheme 2025 में सभी उम्मीदवारों का चयन पारदर्शिता तरीके से किया जाता है। यह सेलेक्सन सेरिट बेस होता है, जसकी मेरिट अच्छी होती है उसी को इस योजना का लाभ मिले के चान्स जादा रहते है।
Step by Step Selection Process
- Portal पर सभी की Application की जांच की जाती है यदि Application में जानकारी गलत पाई जाती है तो आपका आवेदन अस्वीक्रत कर दिया जाता है।
- इसके बाद पात्रता की जांच की जाती है। यदि आपकी age सही है और आपके सारे शैक्षिक प्रपत्र सही है तो ही आपकी आगे की प्रक्रिया की जायेगी।
- इसके बाद आपके मैरिट के आधार पर उम्मीदवारों को सार्टलिस्टेड किया जाता है। यदि आपकी मेरिट अच्छी है तो आपका नाम लिस्ट में आने की उम्मीद जादा बढ जाती है।
- मेरिट लिस्ट में नाम आने के बाद आपको आपकी पसंद व चयनित ट्रेड के आधार पर आपको ज्वाइनिंग दी जाती है।
Conclusion
PM Internship Scheme 2025 भारत सरकार की बहुत ही महत्वपूर्ण पहल है, इस योजना के द्वारा सरकार चाहती है कि युवाओं को पढाई के साथ साथ skill भी सिखाई जाये। सरकार की इस योजना का यह भी लाभ है कि लोगो को सरकारी विभागों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने का भी मौका मिलता है। यदि कोई भी छात्र इसकी पात्रता को पूरा करता है तो उसे इस योजना के लिये अवश्य आवेदन करना चाहिये। क्योकि इसमें Internship करने के बाद आपको सर्टिफिकेट तो मिलता ही है इसके अलावा आपको बहुत सारा अनुभव व सीखने को मिलता है।




