UP DElEd Registration 2025: Application Process, पात्रता, दस्तावेज & अंतिम तिथि

समस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश में हर साल हजारों युवा एक अच्छा शिक्षक बनने का सपना देखते है। आधिकांस लोग इंटरमीडिएट पास करते ही आगे के रास्ते के बारे में सोचते है कि कौन सा कोर्स सही रहेगा। यदि आपका भी शिक्षक बनने का सपना देख रहे है, आपको बच्चों को पढाने में रुचि है तो UP DElEd Admission 2025 आपके लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है।

BTC Admisstion 2025 के लिए आनलाइन आवेदन सुरू हो चुके है, यदि आप एक सम्मानित शिक्षक बनके शिक्षा के छेत्र में अपना करियर सेट करना चाहते है तो आप अभी अपना UP DElEd Registraion 2025 Online आवेदन कर दीजिए। UP DElEd 2025 Registraion के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है, आप updeled.gov.in पर अपना आनलाइन आवेदन कर सकते है।

UP DElEd (Diploma in Elementary Education) उत्तर प्रदेश में जो युवा शिक्षक बनने का सपना देखते है उनके लिए एक डिप्लोमा कोर्स है, जिसे PNP (Pariksha Niyamak Pradhikari ) प्रयागराज द्वारा संपन्न कराया जाता है। इस कोर्स में हर साल लाखो छात्र-छात्राएं प्रवेश लेते है जिससे वे शिक्षक बनने की दिसा में आगे बढ सके। इस साल भी UP DElEd Registration Online प्रक्रिया सुरू हो चुकी है और आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन है।

जैसा कि अन्य कोर्सों में प्रवेस लेने के लिए उसकी निर्धारित योग्यता होनी चाहिए उसी प्रकार यदि आप UP DElEd Admission 2025-26 में प्रवेश लेना चाहते है तो इसके लिए भी आपको PNP द्वारा निर्धारित कुछ Eligibility Criteriya को पूरा करना होगा तभी आप आवेदन कर पाएगें।

Blog CatagoryUP DElEd Admission 2025
शैक्षिक योग्यता1. किसी मान्यता प्राप्त कालेज/विश्वविद्यालय से स्नातक पास
2. न्यूनतम मार्कस – General/OBC = 50%, SC/ST = 45%
आयु सीमाGeneral/OBC/EWS = 18 – 35
SC/ST = 18 – 40
निवास स्थानउत्तर प्रदेश का निवासी
आनलाइन आवेदन कि तिथि24-11-2025 से 30-12-2025
फीस की अंतिम तिथि31-12-2025
प्रिंटआउट निकालने की अंतिम तिथि03-01-2026
Official Website Linkupdeled.gov.in

UP DElEd Registration 2025 के लिए BTC में प्रवेश लेने हेतु PNP द्वारा एक बार फिर मौका दिया गया है। यदि किसी कारण आपका रजिस्ट्रेशन होने से रह गया था, तो अब आप इस मौके का फायदा उठा के अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो। PNP द्वारा जारी सूचना के अनुसार अब अभ्यर्थी 30 दिसंबर 2025 से 06 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते है।

  • UP DElEd Registraion Online प्रक्रिया बिलकुल आसान है, सबसे पहले अपने फोन या लैपटाप नें updeled.gov.in वेबसाइट ओपन कर लें।
  • UP DElEd Website के होम पेज पर आपको UP D.El.Ed Admission का टैब मिलेगा, इस टैब के अंतर D.El.Ed. Activity पर क्लिक करें
  • अब इसके बाद Registration Tab में Registration पर क्लिक करें, अब आपके सामने नीचे दिखाये गये अनुसार रजिस्ट्रेशन पेज खुल जायेगा।
  • इस रजिस्ट्रेशन फार्म में दी गई सभी फील्ड्स को ध्यानपूर्व भर लें, इसके बाद कैप्चा डाल कर नीचे दिए Next बटन पर क्लिक करें।
  • Next पर क्लिक करते ही आपके भरी डिटेल्स का प्रिव्यू दिख जायेगा, इसमें अपनी सभी डिटेल को एक बार फिर से चेक कर लें, यदि कोई गलती हो तो अभी सही कर सकते है। इसके बाद Final Submit पर क्लिक कर दें। ध्यान रखे Final Submit करने के बाद आप कोई संसोधन नही कर पायेगें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन हो गया है, इसके बाद आपको Registration Fees Pay करनी है। फीस पेमेंट के लिए फिर से होम पेज पर जाकर Registration के नीचे Registration Fee का आप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें, नीचे दिए अनुसार लागिन पेज ओपन होगा।
  • इस लागिन पेज में अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि डाल के लागिन कर लें। लागिन होने के बाद Pay Fee पर क्लिक करके आनलाइन माध्यम से Net Banking/UPI/Debit Card/Credit Card से फीस भुगतान कर लें।
  • इसके बाद Step 2 (Fill Registration Part 3) में अपनी शैक्षिक योग्यता एवं अन्य डिटेल भर के सबमिट करे।
  • अब Step 4 में आपको फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने है, ध्यान रखे Photo & Signature JPG फार्मेट में ही हो और फोटो का अधिकतम साइट 50kb तथा हस्ताक्षर का साइज अधिकतम 20kb ही होना चाहिए।
  • फोटो, साइन अपलोड करने के बाद अब Final or Print Form पर क्लिक करके फार्म को फाइनल सबमिट कर लें और प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

UP DElEd/BTC Application Form Fess कैटेगरी वाइज आलग-अलग रखी गई है।

CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSरू. 700/-
SC/STरू. 500/-
PHरू. 200/-
Other State Candidateरू. 700/-

UP DElEd Admission Registration 2025 का फीस भुगतान आप Debit Card/Credit Card/Net Banking & UPI/Wallets के माध्यम से कर सकते है। फीस पेमेंट करने के बाद Payment Receipt Download करके सुरक्षित रख लें, क्योकि Counselling के दौरान इसकी आवश्यकता पडेगी।

यदि आप UP DElEl 2025 के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन फार्म भर रहे है, तो यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास सभी आवश्य Documents मौजूद हो, यदि आपके दस्तावेजों में कोई कमी पाई जाती है तो आवेदन अमान्य माना जायेगा। BTC 2025 Registration करने के लिए नीचे दिए गये दस्तावेज आपके पास अवश्य होने चाहिए।

  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • ID Proof ( आधार कार्ड मान्य नही है )
  • Cast Certificate
  • Income Certificate
  • Photo & Sign

UP DElEd Admission के लिए Merit Process

इसमें सरकार या PNP द्वारा कोई लिखित परीक्षा नही कराई जाती है, BTC में प्रवेश के लिए आपके हाइस्कूल, इंटरमीडिएट और स्नातक के अंको के आधार पर मेरिट बनती है। इसमें आपके 10th, 12th & Graduation के प्रसेंटेज को जोडा जाता है, और आपकी रैंक निर्धारित की जाती है। आरक्षित वर्गो की मेरिट अलग-अलग जारी होती है, और PH Candidates को भी विशेष छूट मिलती है। UP DElEd Final Merit District Wise सीटों के आधार पर बनाई जाती है।

UP DElEd प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन काउंसलिंग के माध्यम से की जाती है, जब आप Registration करते है उसी समय रजिस्ट्रेशन में आपके हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, और स्नातक के नंबर भरने होते है। इसके आधार पर आपको रैंक दी जाती है। रजिस्ट्रेशन के कुछ समय बाद काउंसलिग पोर्टल खोला जाता है, जिसमें आप updeled.gov.in पर लागिन करके अपने पसंद के कालेज को चुनते है।

कालेज सेलेक्सन के कुछ दिन बाद Candidate Alloted लिस्ट जारी होती है, यदि आपका नाम इस लिस्ट में आता है तो आप कालेज जाकर काउसलिग के माध्यम से अपनी प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है, यदि आपका नाम प्रथम राउंड की Alloted List में नही आ पाता है तो आप अगले राउंड की काउसलिंग में फिस से आवेदन कर सकते है।

1. Counselling Schedule आने का इंतजार करें:

यदि आपने बी.टी.सी. रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो इसके बाद प्रवेश के लिए कुछ दिन इंतजार करना होगा। आनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण होने के कुछ दिन बाद BTC Counselling Schedule जारी किया जाता है। काउंसलिंग प्रक्रिया कई चरणों में पूरी की जाती है। काउंसलिंग सेड्यूल आने पर आपको आनलाइन कालेज सेलेक्ट करना होगा, जहां आप प्रवेश लेना चाहते है।

2. BTC Counselling Fees तैयार रखें:

आनलाइन काउंसलिंग के समय 10000 रू. काउंसलिंग फीस (पांच-पांच हजार दो बार में)आनलाइन माध्यम से पेमेंट की जाती है। काउंसलिंग फीस के बिना आप सीट लाक नही कर पायेगें, इस लिए फीस की पहले से ही व्यवस्था बना के रखें।

3. सभी Documents तैयार रखें:

आनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद तथा आपको प्रवेश मिलने के बाद आपके सभी ओरिजनल दस्तावेज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वेरीफिकेशन के लिए भेजे जाते है। इस लिए आपको सभी आवश्यक दस्तावेज पहले से तैयार रखने चाहिए, जिससे वेरीफिकेशन में कोई असुविधा न हो।

बहुत लोग सरकारी नौकरी करना चाहते हो है लेकिन वे यह भी चाहते है कि उन्हे एक अच्छी सरकारी नौकरी उनके क्षेत्र में ही मिल जाये, जिससे उन्हे अपना घर या सहर छोड के बाहर न जाना पडे। तथा कुछ लोगों को छोटे बच्चों को पढाने में बहुत उत्सुक्ता होती है। इस लिए यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको अपने जिले में ही अच्छी सरकारी नौकरी मिल जाती है, जिससे आपको नौकरी के लिए अपना घर छोजना नही पडता है।

दोस्तों BTC (UP DElEd) और B.Ed. दोनो ही कोर्स अच्छे है। यदि आप बी.टी.सी. करते है तो आपको प्राइमरी स्कूल का टीचर बनने का अवसर मिलता है, लेकिन यदि आप बी.एड. करेगें तो आपको Junior High School Teacher/Secondary School Teacher/TGT/PGT की भर्तियों में अवसर मिलेगा। चलिए टेबल के माध्यम से दोनों में अंतर समझते है-

BTC (UP DElEd)B.Ed.
बी.टी.सी एक डिप्लोमा कोर्स है, तथा इसकी अवधि 2 वर्ष होती है।यह डिग्री कोर्स है, इसकी अवधि भी 2 वर्ष ही होती है।
इस कोर्स को करने के बाद आप कक्षा 1-5 तक की टीचर भर्ती के लिए पात्र हो जाते है।बी.एड. करने के बाद आप प्राइमरी के अतिरिक्त कक्षा 6-12 तक की टीचर भर्ती तथा TGT/PGT में आवेदन के लिए पात्र होते है।
बी.टी.सी करने से आपको राज्य स्तरीय टाचर भर्तियों में ही अवसर मिलता है।बी.एड. करने से आप पूरे भारत में टीचर भर्ती में आवेदन कर सकते है।

यदि आप बी.एड. करेगे तो आपको ज्यादा भर्तियों में आवेदन करने का चांस मिलता है, लेकिन यदि आपको छोटे बच्चों को बढाना अच्छा लगता है तो आपके लिए बी.टी.सी. अच्छा आप्शन है। यह पूरी तरह आपके भविष्य की सोच पर निर्भर करता है कि आप क्या बनना चाहते है। इस लिए आपके लक्ष्य के हिसाब से जो कोर्स सही लगे वही आपके लिए बेस्ट है।

Q1. UP DElEd 2025 Registration कब से सुरू होगें?

UP DElEd 2025 Registration के लिए आनलाइन आवेदन दिनांक 24 नवंबर 2025 दोपहर से सुरू होगें।

Q2. UP DElEd Registration Last Date क्या है?

UP DElEd Registration के लिए अंतिम तिथि 30 दिसंबर है। यदि आप आवेदन करना चाहते है तो 30 दिसंबर से पहले की कर लें, इसके बाद पोर्टल बंद कर दिया जायेगा।

Q3. UP DElEd 2025 प्रवेश के लिए योग्यता क्या है?

यदि आप UP DElEd में प्रवेश लेना चाहते है तो आप स्नातक 50 प्रतिशत मार्क से पास होना चाहिए। यदि आप आरक्षित वर्ग (SC/ST) से है तो 45 प्रतिशत नंबर ही जरूरी है।

Q4. UP DElEd Registration Fee कितनी है?

  • General/OBC/WES : Rs. 700/-
  • SC/ST: Rs. 500/-
  • PH: Rs. 200/-

Q5. काउंसलिंग कब सुरू होगी?

आनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि के लगभग एक महीने बाद काउंसलिंग सुरू होती है, इस लिए काउंसलिंग समय आने तक अपने सभी डाक्यूमेंट तैयार रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top