नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम UP Scholarship 2025 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकार देगं। जैसा कि आप जानते है कि UP Government हर वर्ष उत्तर प्रदेश में पढने वाले लाखों छात्रों को शिक्षा जारी रखने के लिए छात्रवृत्ति (Scholarship) प्रदान करती है। दोस्तों हम देखते है आर्थिक रूप से कमजोर होने की वजह से बहुत लोग बीच मे ही पढाई छोड देते है। इसलिए सरकार की यह योजना UP Scholarship के जरिये सरकार का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को पढ़ाई में सहयोग देना है। जिससे छात्रों को आर्थिक तंगी की वजह से पढाई न छोडनी पडे और dropout को रोका जा सके। UP Scholarship 2025 योजना के अंतर्गत Pre-Matric (कक्षा 9-10), Post-Matric (कक्षा 11-12) और Higher Education (Graduation/PG/Professional Courses) के छात्रों को सीधा बैंक खाते में सरकार द्वारा आर्थिक सहायता दी जाती है।
दोस्तो यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं और और आप उत्तर प्रदेश में पढ़ाई कर रहे हैं, तो आप आसानी से इस यौजना का लाभ लिख सकते है। इस ब्लाग के द्वारा हम आपको UP Scholarship 2025 के आवेदन से संबंधित Eligibility, आवश्यक दस्तावेज़, आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण तिथियाँ और Status Check करने का तरीका step-by-step बताएंगे।
UP Scholarship 2025- छात्रवृत्ति के प्रकार
Pre-Matric Scholarship
- Pre-Matric के अंतर्गत जो छात्र 9वीं व 10वीं में पढ रहे है उनको छात्रवृत्ति दी जाती है।
- इस योजना के अंतर्गत मुख्य रूप से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग( SC, ST, OBC, General) के छात्रों कों आर्थिक सहायता दी जाती है।
- उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना का मुख्य उद्देश्य है आर्थिक तंगी की वजह से छात्रों को पढाई न छोडनी पडे अथवा Dropout को रोका जा रके।
Post-Matric Scholarship
- Post-Matric Scholarship योजना का लाभ कक्षा 11 व 12 में पढने वाले छात्रों को दिया जाता है।
- जिन General परिवारों की आय 2 लाख से कम है व OBC, SC , ST की आय 2.5 लाख से कम है उनको इस योजना का लाभ दिया जाता है।
- सरकार इस योजना के जरिये Intermediate में पढनें वाले छात्र-छात्राओं को आर्थिक मदद देती है। जिससे आर्थिक कमजोरी की वजह से छात्रों की पढाई पर कोई फर्क न पडे।
Post-Matric Othe than inter medimediate
इसके अंतर्गत Graduation, Post-Graduation, Diploma, Engineering, Medical, Law तथा अन्य Professional Courses में पढनें वाले आर्थिक कमजोर छात्रों को लाभ दिया जाता है।
सहायता धनराशि आपके आधार सें लिंक खाते में सीधा भाजी जाती है।
इसका भी उद्देयश्य है कि उच्च शिक्षा में पढने वाले छात्रों जो कि आर्थिक रूप से कमजोर है उन्हे आर्थिक मदद पहुचाना। जिससे छात्र बिना की अडचन के अपनी शिक्षा पूरी कर सकें।
UP Scholarship 2025 Eligibility
यदि आप UP Scholarship योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा UP Scholarship के लिये बनाये गये नियमों को पूरा करना होगा तभी आप इस यौजना का लाभ ले पायेगें।
शैक्षिक योग्यता ( Educational Qualification )
Pre-Matric Scholarship:
- संबंधित छात्र-छात्रा उत्तर प्रदेश के निवासी होने चाहिये।
- उत्तर प्रदेश के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में कक्षा 9 या 10 में पढ रहे हो।
- आय सीमा उत्तर प्रदेश सरकार के नियमानुसार सामान्य वर्ग के लिये 2 लाख से कम तथा SC/OBC के लिये 2.5 लाख से कम होनी चाहिये।
Post-Matric Scholarship:
- यह स्कालरशिप कक्षा 11 व 12 के छात्रों की दी जाती है।
- इसमें भी उपर की भांति छात्र उत्तर प्रदेश का निवासी हो व आय सीमा सामान्य के लिये अधिकतम 2 लाख व अन्य के लिये अधिकतम 2.5 होनी चाहिये।
Post-Matric Other than Intermediate:
- इसके अंतर्गत Graduation, Post Graduation, Diploma, Polytechnic and Professional Courses करने वाले छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति दी जाती है।
- आय सीमा उपर की भांति ही क्रमस: अधिकरत 2 लाख व 2.5 लाख है।
UP Scholarship 2025 – आवश्यक दस्तावेज
यदि आप UP Scholarship 2025 From Online करने जा रहे है तो आपके पास कुछ जरूरी Documents होने आवश्यक है। सभी दस्तावेज Original व वैध होने चाहिये, तभी आपका आवेद मान्य होगा।
UP Scholarship Online form Required Documents List:
- शैक्षिक प्रपत्र – गत वर्ष की सभी मार्कशीट होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड – आपकी पहचान के लिये आपका आधार कार्ड होना चाहिये।
- जाति प्रमाण पत्र – यदि आप SC/ST/OBC Category के छात्र है तो जाति प्रमाण पत्र होना आवश्यक है।
- आय प्रमाण पत्र – अभिभावक के नाम से निर्गत आय प्रमाण पत्र हो।
- निवास प्रमाण पत्र – आपके निवास प्रमाण हेतु निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए, और आप उत्तर प्रदेश के ही निवासी हो तभी मान्य होगा।
- मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी – आपके पास वैध मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी होनी चाहिये।
UP Scholarship 2025: Online Registration Process ( Step by Step Guide )
दोस्तो यदि आप उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति के लिये आवेदन करने जा रहे है तो याद रखे इस बास OTR ( One Time Registration ) अनिवार्य कर दिया गया है। चाहे आप Fresh फार्म भर रहे हों या Renewal कर रहे हों सभी के लिये यह रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। इस लिये सबसे पहले आप अपना OTR कर लें, इसके बिना फार्म नही भर पायेगा।
Step 1: OTR ( One Time Registration )
- OTR करने के लिये आपको UP Scholarship की Official वेबसाइट https://scholarship.up.gov.in/ पर जाए।
- Student OTR Registraion लिंक पर क्लिक करें।
- अपना मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्ज करें।
- अपना आधार नंबर को डाल के OTP से वेरीफाइ करें।
- माता व पिता का नाम सही से भरें।
- फार्म को सबमिट करें। सबमिट करते ही OTR जनरेट हो जायेगा। इस OTR नंबर को सुरक्षित रखे इसी से आप आगे की कक्षाओं में आवेदन कर पायेगें।
Step 2: New Registraion / Renewal चुने
- यदि आप प्रथम वर्ष के छात्र है तो Fresh Registraion चुनें और OTR डाल के सबमिट करें।
- सबमिट करने के बाद रजिस्ट्रेशन पेट ओपन होगा इसमें सभी जानकारी ध्यानपूर्व भरकें सबमिट करें। सबमिट करते ही आपका सजिस्ट्रेशन नंबर जनरेट हो जायेगा।
- यदि आप Renewal Candidate है तो Renewal login पर क्लिक करें, अपना OTR , Registraion Number, Password डाल के लागिन करें।
Step 3: आवेद पत्र भरें
Renewal Candidates:
- Renewal Candidates को सिर्फ अपना OTR, Registraion number, Password डाल के लागिन करना है और संस्था में जमा करने हेतु आवेदन पत्र प्रिंट कर लेना है। Renewal Candidates कोई भी Information भरने का आप्शन प्रदर्शित नही होता है। डायरेक्ट प्रिंट ही निकलता है।
Fresh Candidates:
- Fresh Candidates अपनी सारी डिटेल्स भरनी होगी।
- अपना आधार वेरीफाइ करना है।
- 10th रोल नंबर वारीफाई करना है।
- आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र वारीफाइ करना है।
- ध्यान रखे इस बार पिता के नाम से निर्गत ही आय प्रमाण पत्र मान्य होगा। छात्र के नाम ने निगर्त आय मान्य नही किया जायेगा।
Step 4: फार्म को Final Submit करें
फार्म में भरी गई सारी जानकारी ध्यान पर्वक पढने के फार्म को फाइनल सबमिट करें। सबमिट करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लें। प्रिंट आउट के साथा आवश्यक डाक्यूमेंट ( गत वर्ष की सभी मार्कशीट, आधार कार्ट, आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक की फोटो काँपी) लगा कर संस्थान में जमा कर दे।
UP Scholarship 2025 Status Kaise Check kare:
दोस्तों आपकी सुविधा के लिये उत्तर प्रदेश सरकार नें Scholarship Postal पर स्टेटस टेक करने का भी आप्सन दिया है। जिन छात्र-छात्राओं ने आवेदन कर दिया है वे अपना स्टेटस आनलाइन चेक कर सकते है।
- स्टेटस चेक करने के लिये Official website https://scholarship.up.gov.in/ पर जायें।
- लागिन सेक्सन में जाकर अपने फार्म को लागिन करनें।
- Check Status पर क्लिक करेें।
- अब आपके आवेदन से संबंधित जैसे कि संस्था से फारवर्ड हुआ है या नही , जिला स्तर से फारवर्ड हुआ है या नही, सारी स्थिति दिख जायेगी।
UP Scholarship From भरते समय होने वाली गलतियां ( Common Mistakes to Avoid )
कुछ छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति फार्म भरते समय अक्सर छोटी-छोटी गलतियां कर देते है, जिसकी वजह उनका या तो संस्थान से ही रिजेक्ट कर दिया जाता है या जिला स्तर से रिजेक्ट कर दिया दाता। इस लिये आप गलतियों से बचेगें, तों स्कालरशिप आने की पूरी उम्मीद रहती है।
- गलत या अधूरी जानकारी भरना : कई छात्र अपना नाम, पिता का नाम जन्म तिथि आदि जारकारी गलत तरीके से भर देते है। ध्यान रखे कि सभी जानकारी आपके दस्तावेजों के आधार पर होनी चाहिये।
- बैंक डिटेल्स में गलती करना : UP Scholarship फार्म में अब बैंक डिटेल्स नही भरी जाती है। आपका पैसा आपके आधार कार्ड के द्वारा आपके खाते में ट्रांसफर किया जाता है। इस लिये यदि आपका आधार आपके बैंक खाते से लिंक नही है तो उसे जरूर लिंक करा ले।
- समय सीमा पर ध्यान दें : कई छात्र-छात्राएं अंतिम तिथि के भरोसे बैठे रहते है और अंत जल्दबाजी में फार्म फरते है जिससे गलती होने के चान्स रहते है और कई बार तो लास्ट डेट समाप्त होने की वजह से संस्थान से फार्म फारवर्ड तक नही हो पाता। इसलिये कोशिश करें कि फार्म शुरुआती दिनों में ही भर के संस्थान में जमा कर दें।
- गलत डाक्यूमेंट लगा देना : कई बार छात्र अपने जाति प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र तीन साल से जादा पुराने लगा देते, इललिये फार्म रिजेक्ट हो जाता है। सभी वैध डाक्यूमेंट ही लगायें।
- From Final Lock करने से पहले जानकारी जाँचना भूल जाना : यदि आप फार्म को फाइनल सबमित कर देते है तो फिर उसमें कोई बदलाव नही होगा। इसलिये फार्म को लाक करने से पहले सही जांच ले व अपने संस्थान में भी जांच कर





