Ayushman Bharat Card 2025: Apply Online And Latest Updates

समस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम सरकार की एक बहुत अच्छी योजना Ayushman Bharat Card 2025 के बारे में बतायेगें। Ayushman Bharat Card जिसे Pradhan Mantri Arogya Yojana (PMJAY) भी कहा जाता है भारत सरकार की बहुत बडी योजना है। इस योजना के द्वारा पात्र परिवारों को रू0 5 लाख तक का वार्षिक मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है। दोस्तो बहुत गरीब परिवार के लोग आर्थिक स्थित खराब होने के कारण बीवारियों का सही से समय पर इलाज नही करा पाते है। ऐसे परिवारों के लिये Ayusham Card YOjana एक वरदान साबित हो रही है। सरकार का उद्देश्य है इस PMJAY 2025 योजना के द्वारा अब कोई भी परिवार आर्थिक कारणों की वहज से बीमारियों का इलाज कराने से वंचित नही रहेगा।

इस योजना में नांमांन की बात करें तो Ayushman Bharat Yojana में अभी तक उत्तर प्रदेश ने सबसे बडी उपलब्धि हासिल की है। UP ने हाल ही में 5.38 करोड से अधिक Ayushma Card जारी किये है। उत्तर प्रदेश नें पूरे भारत में सबसे अधिक आयूषमान कार्ड बनाने का रिकार्ड बनाया है। दोस्तो आज के इस ब्लाग में Ayushman Barat Card 2025 क्या है, Ayushman Card 2025 के लिये पात्रता और लाभ, Ayushman Card 2025 Registration, Required documents, Ayushman Card Download और उत्तर प्रदेस जुडी ताजा अपडेट के बारे में जानेगें।

Ayushma Bharat Yojana क्या है?

Ayushman bharat Yojana इसे PMJAY अथवा Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana भी कहते है। इस योजना की सुरुआत शुरुआत 2018 में की भारत सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना के पीछे सरकार का मुख्य उद्देश्य था कि भारत के भारत के गरीब लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा दी जा सके। इस योजना के द्वारा लाभार्थी हर साल 5 लाख तक का इलाज फ्री करा सकते है। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना PMJAY में अब तक लगभग 50 करोड़ से भी अधिक लोग रजिस्टर्ड हो चुके है।

इस योजना द्वारा कोई भी लाभार्थी व्यक्ति किसी सरकारी या मान्यता प्राप्त अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज करने में कोई शुल्क नहीं देना होगा, फ्री इलाज किया जाएगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए उत्तर प्रदेश में अब तक सबसे अधिक लगभग 5.38 करोड़ पंजीकरण किए गए है।

Ayushman Bharat Yojana 2025 – Hilights

Scheme NameAyushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)
Launch Yearयह योजना 2018 में भारत सरकार द्वारा लॉन्च की गई
Beneficiaries10.74 करोड़ परिवार (करीब 50 करोड़ लोग)
Type of BenefitCashless & Paperless Treatment up to 5 lak
Hospitals Coveredसरकारी व मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल
EligibilitySECC 2011 डेटा के आधार पर पात्र परिवार

Ayushman Bharat Card 2025 Eligibility:

Ayushman Card Yojana 2025 (PMJAY) का लाभ सिर्फ उन्हीं को मिलता है जिनका नाम Socio-Economics Caste Census 2011 के डेटा में शामिल है।

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए पात्रता:

  • जिन परिवारों के पास कच्चे घर है।
  • जिन घर में दिव्यांग व्यक्ति हो।
  • जो परिवार मजदूरी पर निर्भर है तथा जिनके पास भूमि नहीं है।
  • अनुसूचित जाति अथवा अनुसूचित जनजाति वर्ग के परिवार।
  • गरीबी रेखा में जीवन व्यतीत करने वाले परिवार।

शहरी क्षेत्र के लिए पात्रता:

  • शहर में रहने वाले ऐसे लोग जो बेघर है, झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हो।
  • Domestic Workers
  • रिक्शा चालक, मजदूर, चपरासी, चाय की दुकान या छोटा काम करने वाले।
  • सफाई कर्मचारी, चौकीदार, माली, पेंटर, बेल्डर जैसे असंगठित कामगार।

इस योजना के लाभ के लिए अन्य पात्रता:

  • जो परिवार लाभ लेना चाहता है उस परिवार का नाम SECC 2011 के डेटाबेस में होना चाहिए।
  • इस योजना में रजिस्ट्रेशन हेतु परिवार को RSBY (Rashtriya Swasthya Bima Yojana) में शामिल किया गया हो।

Ayushman Bharat Card बनाने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स:

यदि आप PMJAY जितना का लाभ लेना चाहते है और आप अपना आयुष्मान कार्ड बनाने की सोच रहे है तो आपके पास Ayushman Card बनवाने के लिए इन दस्तावेजों का होना जरूरी है

  • आधार कार्ड: लाभार्थी की पहचान सत्यापन (identity verification) के लिए
  • राशन कार्ड: लाभार्थी के परिवार का प्रमाण और पात्रता के लिए
  • निवास प्रमाण पत्र: Residence Proof – बिजली बिल, पानी बिल, तहसील द्वारा बनाया गया या कोई मान्य ID
  • मोबाइल नंबर: OTP और communication के लिए
  • पासपोर्ट साइज फोटो: latest, साफ़ background वाली फोटो

यदि आप आवेदन करने जा रहे है तो यह सुनिश्चित कर ले कि आपके सभी डॉक्यूमेंट्स सही और valid हो अन्यथा की स्थित में आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

Ayushman Bharat Card 2025 Online Apply प्रक्रिया:

आयुष्मान कार्ड के लिए स्वयं ही आवेदन कर सकते है या की साइबर कैफे पर जाके आवेदन करा सकते है। हम आपको दोनों तरीके से आवेदन के बारे में बताएंगे।

स्वयं ही ऑनलाइन माध्यम से करना

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट PMJAY पर जाएं।
  • इस लिंक पर क्लिक करते है एक ओपन होगा इसमें अपना मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर भरे और otp से वेरिफाई करे
  • ओटीपी वेरिफाई करने के बाद अब लॉगिन पर क्लिक करें
  • लॉगिन होने के बाद अब आपकी फैमिली id में जितने लोग होगे सभी यहां पर दिखेंगे। यदि किसी का पहले से बना है तो उसे यही पर diwnload पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
  • यहां पर आप नया बनाना सीख रहे है तो अपने नाम के आगे दिए लिंक पर क्लिक करे।
  • अब अब अपनी सारी डिटेल्स भरे
  • आधार otp verify करें
  • अपनी फोटो ( तुरंत की फोटो) अपलोड करे।
  • इतना करने के बाद सबमिट कर दे
  • कुछ दिन में आपका Aayushman Card बनकर रेडी हो जाएगा। यही से आप उसे डाउनलोड कर लेगे।

किसी Cybercafe से करना:

  • किसी नजदीकी CSC सेंटर या Aayushman Mitra के पास जाएं।
  • वहां उसे अपने डॉक्यूमेंट्स दे दें।
  • अबवोखुदहीआपका Ayushman Card बना कर दे देगा। आपकी सिर्फ OTP बताना होगा या फिर बायोमैट्रिक करानी हो

Ayushman Bharat Card का Status कैसे Check करें?

अगर आपने Ayushman Card के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्थिति जानना चाहते है तो आप आसानी से अपनेआप Status देख सकते है। नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से अपना स्टेटस देख सकते है।

  • Official website pmjay.gov.in पर जाएं।
  • अब अपना मोबाइल नंबर और आधार से लॉगिन कर ले
  • लॉगिन होने के बाद अब आपके परिवार के सभी सभी सदस्यों के नाम दिखेंगे।
  • यदि आपका card बन गया होगा तो तो उसके सामने Download का option मिलेगा, यदि अभी ready नहीं हुआ है तो डाउनलोड का ऑप्शन नहीं मिलेगा।
  • यदि बन गया है तो डाउनलोड पर क्लिक करके डाउनलोड कर ले।

Ayushman Bharat Card 2025 Latest news:

  • दोस्ती हाल ही में इस योजना में सबसे jada उपलब्धि उत्तर प्रदेश ने हासिल की है। उत्तर प्रदेश में लगभग 5.38 करोड़ तक लाभार्थियो ने आवेदन कर दिया है।
  • पहले इस योजना का लाभ सिर्फ सरकारी अस्पतालों में ही मिलता था लेकिन अब सरकार द्वारा बहुत सारे प्राइवेट अस्पतालों को भी PMJAY से जोड़ा जा रहा है। इससे मरीजों को आसानी से इस योजना का लाभ मिल पाएगा।
  • भारत सरकार इस योजना में लगातार परिवर्तन करती रहती है वो सुधार करती रहती है जिससे अधिक से अधिक लोग इस योजना का लाभ उठा पाएं।

दोस्तो अगर यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही हो तो इसे दूसरों को share करें और ऐसी ही उपयोगी व सरकारी योजनाओं की जानकारी की अपडेट्स पाने के लिए InfowireZone से जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top