PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025

समस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम सरकार की एक स्कीम के बारे में बात करेंगें, इस योजना का नाम PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 है। सरकार युवाओं के हित के लिये नयी नयी योजनाएं लाती रहती है, जिससे युवाओं को रोजगार के अवसर मिले और भारत को विकसित देश बनाया जा सके। इसी तरह युवाओं के हित हो ही देखते हुए सरकार ने इस नई योजना Pradhan Mantri Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 की सरुआत की है। भारत सरकार की इस योजना के द्वारा 1 अगस्त 2025 से जो भी युवा पहली बार किसी कम्पनी/संस्थान में नौकरी करेगा उसे सरकार द्वारा 15000 रुपये वास्षिक वित्तीय सहायता दी जायेगी।

सरकार की इस योजना के उद्देश्य है युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध हों जिससे job seekers आसानी से formal jobs में सामिल हो सकें और employers को भी नये युवाओं को भरती करने का प्रोत्साहन मिले। PM Viksit Bharat Rojgar Yojana के लिये सरकार नें 1 लाख करोड का बजट रखा है। युवाओं के हित को देखते हुए सरकार नें इस योजना के जरिये लक्ष्य रखा है कि अगले कुछ वर्षों में 10 लाख से अधिक नई नौकरियां सृजित हों। अभी तक यदि आप इस योजना के बारे में नही जानते थे तो इस ब्लाग के माध्यम से हम आपको पूरी जानकारी देगें। अगर आप पहली बार किसी नौकरी की तलास कर रहे है तो यह जानकारी आपके लिये बहुत मददगार होने वाली है। आज के इस ब्लाग में हम आपको PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 eligibility, benefits and apply online process जैसी सभी जानकारी विस्तार में बतायेगें।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana के उद्देश्य

भारत सरकार द्वारा युवाओं अथवा job seekers के हितों को देखते हुए इस योजना की सुरुआत की गई है। आज के समय में हम देखते है लाखो युवाओं को सही नौकरी नही मिल पा रही है, आज भी लाखो युवा नौकरी से वंचित है। सही समय पर नौकरी न मिल पाने के कारण युवाओं को बहुत सी समस्याओं से गुजरना पडता है इस लिये सरकार की यह योजना युवाओं के जीवन में बहुत परवर्तन लाने वाली है। इस योजना के द्वारा जब कोई व्यक्ति पहली बार किसी कम्पनी में नौकरी करने जायेगा तो उस कम्पनी द्वारा सरकार की इस योजना में रजिस्ट्रेसन कर दिया जायेगा और फिर व्यक्ति के खाते में 15 हजार रुपये वित्तीय सहायता के रूप में भेजे जायेगें। PM VBRY 2025 के प्रमुख उद्देश्य है –

  1. इस योजना के द्वारा देश में नई नौकरियों का सृजन करना और युवाओं को private और public sector jobs से जोडने के सरकार का लछ्य है।
  2. इससे युवाओं को प्रोत्साहन भी मिलेगा, क्योकि पहली बार job मिलने पर सरकार की वित्तय सहायता को देखकर युवा और motivate होगे।
  3. इस योजना के द्वारा जब कोई कम्पनी नये युवाओं को भर्ती करेगी तब सरकार द्वारा कंपनियों और industries को Candidate को भर्ती करने के लिये subsidy और incentives भी दिया जाता है जिससे कम्पनियों को भी नयी भर्ती करने का प्रोत्साहन मिलता है।
  4. इस योजना का यह भी उद्देश्य है कि जो युवा Skill training ले चुके है या लेगे उन्हे training के बाद सीधे रोजगार से जोडा जा सके।
  5. इस योजना से देश का आर्थिक विकास भी होगा, क्योकि जब अधिक लोग नौकरी करेगें तो economy भी boost करेगी।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 के लाभ

दस्तों यदि आप सोचते है कि PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 का मकसद सिर्फ नौकरी देना है तो आप गलत है, सरकार की इस योजना का उद्देश्य सिर्फ नौकरी ही देना नही है, बल्कि job seekers और employers दोनों को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना से मिलने वाले कुछ लाभ इस प्रकार है-

Job Seekers के लिये लाभ

  1. यदि कोई युवा पहली बार formal job में जुडने जा रहा है तो सरकार इस योजना के द्वारा उसे 15000 की आर्थिक मदद करेगी, जिससे युवाओं में और भी प्रोत्साहन बढेगा।
  2. इस आर्थिक मदद से युवाओं के खर्चे जैसे आने जाने का खर्चा या अन्य सामान्य जरूरतों में काफी मदद मिलेगी ।
  3. इस योजना का द्वारा सरकार job seekers को unorganized sector से हटाकर formal sector में लायेगी, जिससे युवाओं को सरकारी और Social security benefits मिल सकें।

Employers के लिए लाभ

  1. इस योजना के द्वारा जो कम्पनियां नये व्यक्तियों को अपनी कंपनी में भर्ती करेंगी तो उन कंपनियों को EPFO/ESIC contributio में subsidy दी जायेगी।
  2. इससे कम्पनियों को Skill India और Training programs से निकले युवाओं को आसानी से hire करने का मौका मिलेगा। मान लीजिये आपने किसी Skill India से जुडे संस्थान से किसी field में training ली है तो कंपनियां direct आपको वहां से hire कर लेगी।
  3. इस योजना के तहत कंपनियों को भी subsidy दी जायेगी, जैसे यदि आप को 20 हजार रूपये कंपनी देती है तो आप उसमें से 3 जहार सरकार देगी, कंपनी को रिर्फ 17 हजार ही देने होगें। इससे कंपनियों का भी financial burden कम होगी।

National Impact

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana से लाखो युवाओं को नौकरी मिलेगी और कंपनी को सब्सिडी मिलने के कारण उनपर salary का बोझ कम होगा जिससे और भी Formal cectors में बढोत्तरी होगी और आर्थिक विकास को बढावा मिलेगा।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 Eligibility

आवेदक के लिये पात्रता

दोस्तों यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते है तो आपको बता दें कि इसका लाभ लेने के लिये कुछ पात्रता ही रखी गई है, जो लगभग सभी के होती है। इस योजना की पहली पात्रता है कि व्यक्ति भारत का निवासी होना चाहिये, उम्र 18 से 40 वर्ष तक हो सकती है और आवेदन कर्ता ने इससे पहले कही भी जाँब न की हो। पहल बार जाँब के लिये Apply करने पर ही इस योजना का लाभ मिलता है। अगर शैक्षिक योग्यता देखे तो इसके बारे में कुछ जादा सर्ते नही है, आवेदक 10th/12th पास या skill training/Diploma/Graduae हो तो इस योजना का आसानी से लाभ ले सकता है।

Employers के लिए पात्रता

इस योजना में युवा डाइरेक्ट आवेदन नही कर सकते है, आप जिस कम्पनी में ज्वाइनिंग लेगे वह कम्पनी ही आपका इस योजना के लिये आपका रजिस्ट्रेशन करेगी। कम्पनियों के लिये भी कुछ पात्रता है जैसे कि केवल वही कंपनियां लाभ उठा पायेगी जो EPFO/ESIC से जुडी हों, लगातार Job jeekers की भरती कर रही हों। इस योजना का लाभ छोटे और मध्यम वर्ग के उद्धोगों को ज्यादा मिलेगा।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 Apply Online कैसे करें

जैसा कि आपको पहले के सेक्सन में भी बता चुके हे कि इस योजना के लिये आप अपने आप आवेदन नही कर सकते है, आप जिस कम्पनी में काम करते है वह कम्पनी ही आपका रजिस्ट्रेशन करेगी। इसके लिये आपको यह सुनिश्चित करना होगी कि आप पहली बार जाँब के लिये नियुक्त हुये है, इससे पहले कही जाँब नही की है तभी आपका रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। इसमें आपको 6 महीने काम करने के बाद 7500 रूपये मिलता है, और फिर आगले 6 महीने करने के बाद बचा 7500 भी मिल जाता है। यदि आप बीच में नौकरनी छोड देते है तो आपको इसका लाभ नही मिलेगा।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 Budger

इस योजना के द्वारा युवाओं को लाभ देने के लये सरकार ने रु. 1 लाख करोड का बजट रखा है, जो आने वाले वर्षों में युवाओं के रोजगार बढानें में स्तेमाल किया जायेगा। इस योजना के योग्य व्यक्तियों को formal fob मिलने पर रू. 1500 की सहायता दी जायेगी। सरकार ने जो टोटल बजट रखा है इसी में कंपनियों को मिलने वाली subsidy भी सामिल है।

PM Viksit Bharat Rojgar Yojana का लक्ष्य

भारत सरकार की इस योजना का लक्ष्य है कि आने वाले कुछ वर्षों में 10 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी दी जायें, देश के लगभग हर जिले में युवाओं को formal sector से जोडा जाये। जब लाखों युवा formal job में जायेगे तो इससे tax collection और देश की GDP में वृद्धि होगी।

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1. PM Viksit Bharat Rojgar Yojana 2025 क्या है?
Ans. जैसा कि आप जानते है कि सरकारें समय समय पर विभिन्न प्रकार की योजनाये निकालती रहती है वैसे ही यह भी केन्द्र सरकार की एक योजना है। इस योजना के द्वारा ऐसे व्यक्ति जो पहली बार नौकरी करेगें उन्हे रू. 15000 की आर्थिक मदद दिया जाया करेगी। इससे युवाओं में नौकरी के प्रति और अधिक लगाव बढेगा।

Q2. इस योजना का लाभ किसे मिलेगा?
Ans. इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही युवाओं को मिलेगा जिन्होने अभी तक EPFO/ESIC linked job नही की है और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है। यदि आप पहले से formal job कर चुके है तो आपको इस योजना का लाभ नही मिलेगा।

Q3. इस योजना के लिये आवेदन कैसे करें?
Ans. इस योजना के लिये job seeker खुद से आवेदन नही कर सकते है, आप जिस कम्पनी में काम करेगें वह कम्पनी ही आपका रजिस्ट्रेशन करेगी।

Q4. क्या यह सहायता राशि हर महीने मिलेगी?
Ans. इस योजना के द्वारा मिलने वाल राशि आपको हर महीने नही दी जायेगी। जब आप किसी कम्पनी में ज्वाइन करेगें तो आपको 6 महीने तक काम करने पर 7500 रु. की राशि दी जायेगी और बची आधी राशि आपको एक साल पूरा करने पर दी जायेगी।

Q5. इस योजना का बजट कितना है?
Ans. सरकार ने इस योजना के तहत 1 लाख करोड का बजट रखा है और 10 लाख से अधिक युवाओं को formal job से जोडने का लक्ष्य रखा है।

आसा करता हूँ आज का ब्लाग आपके लिये बहुत मददगार रहा होगा। इस ब्लाग में हमने पूरी कोशिस की है कि आपको सब इस विषय से संबंधित सब जानकारी सही व सरल भाषा में दें। लेकिन अब भी अगर आपका कोई doubt रह गया है तो आप हमे comment के माध्यम से पूछ सकते हो मैं आपके प्रश्न का जरूर जवाब दूंगा। यदि आप Skill courses के बारे में जानना चाहते है तो PMKVY वाले ब्लाग को पढें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top