नमस्कार दोस्तों, जैसा कि मैं हर बार आपके लिए शिक्षा, सरकारी योजनाओं जैसे विषयों पर अच्छे-अच्छें ब्लाग लिखता रहता हूँ, मैं आशा करता हूँ इससे आपको बहुत मदद मिलती होगी। इसी क्रम में आज DigiLocker 2026 के विषय में बात करेगें। यदि आप स्कालरशिप, किसी सरकारी योजना, एडमिशन या Document Verification की प्रक्रिया से गुजरते है तो आपने DigiLocker का नाम सुना ही होगा।
दोस्तों अभी तक अधिकांश लोग इसे सिर्फ आनलाइन फाइल रखने की ही जगत समझते थे, लेकिन मैं आपको बता हूं यह सिर्फ आनलाइन फाइल रखने की जगह नही बल्कि इससे अन्य भी बहुत जरूरी काम होते है। चाहे आपको DigiLocker Marksheet Download करनी हो, या छात्रवृत्ति फार्म आनलाइन भरना हो अथवा किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ लेना हो, हर जगह अब आपको डिजिलाकर से गुजरना पडता है।
DigiLocker 2026 में बहुत विभागों से जुड चुका है, चाहे आपको 10th/12th Result देखना हो, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, RC अथवा जन्म प्रमाण पत्र देखना हो, आप बहुत ही आसानी से एक क्लिक में डाउनलोड कर सकते है। इस ब्लाग में हम आपको DigiLocker के बारे में पूरी जानकारी देगें, जिससे आपको किसी अन्य जगह से जानकारी लेने की आवश्यता न पडे।
DigiLocker क्या है?
दोस्तों, DigiLocker के विषय में सायद ही कोई हो जो न जानता है, आज के समय में लगभग सभी इससे भलीभांति परिचित है। फिर भी मैं आपको बताना चाहता हूं कि अभी तक इसका प्रयोग सिर्फ फइलों को डिजिटली सुरक्षित सखने के उद्देश्य से किया जाता था, यहां आप अपनी फाइलों को डिजिटल रूप में सुरक्षित सख सकते है, जिससे जरूरत पडने पर कही भी देख सको।
अब डिजिलाकर को कई विभागों से जोडने के बाद से इसमें बहुत सारी सुविधाये हो गई है। DigiLocker के माध्यम से अब मार्कशीट, डी.एल., आर.सी., पैन कार्ड और अन्य सैकडो दस्तावेज आसानी से डाउनलोड किये जा सकते है। यहां से डाउनलोड किए हुए सभी दस्तावेज पूरी तरह वैध होते है, जिसे आप किसी भी सरकारी कार्यलय, कालेज, पुलिस वेरीफिकेसन, यात्रा के दौरान बिना किसी सक के आराम से इस्तेमाल कर सकते है।
यह एक ऐसा सरल डजिटल प्लेटफार्म है जहां आप अपने सभी असली डिजिटल दस्तावेज सखते है, तथा उन्हे कभी भी डाउनलोड अथवा वेरीफाइ किया जा सकता है।
DigiLocker Account ID के फायदे
इसका सबसे बडा लाभ यह है, कि अब पहले की तरह आपको सभी फाइलों का बोझ साथ ढोने की जरूरत नही, अब आपके सभी दस्तावेज डिजिटल रूप में हमेसा आप के साथ है। अप किसी भी समय अपने सभी डाक्यूमेंट्स को एक्सेस कर सकते है। चलिए आपको इसके कुछ महत्वपूर्ण फायदों के बारे में बताते है।
1. सभी Important Documents एक ही जगह उपलब्ध
यहां आपको आपसे सभी Documents DigiLocker Account पर ही मिल जायेगें, चाहे आपको Aadhar Card, PAN Card, Driving License, RC, 10th/12th Markheets, Birth Certificate और Cast Certificate तथा अन्य बहुत Documents आपको DigiLocker App पर ही मिल जायेगें, अब आपको अलग-अलग प्लेटफार्म पर जाने की जरूरत नही है।
2. DigiLocker के सभी Documents सभी विभाग में मान्य
आपके DigiLocker Documents हर विभाग में मान्य है। चाहे आप कालेज में प्रवेश लेना चाहते हो, छात्रवृत्ति फार्म भरना हो, Competitive Exams, Police verification, Driving ferification, अथवा Travel identity proof के रूप मे प्रयोग कर रहे है, आपके डाक्यूमेंट्स को कोई नकार नही सकता है। यहां से डाउनलोड किए गये सभी डाक्यूमेंट्स Government-verified होते है।
3. Physical Documents साथ में ढोने की जरूरत नही
यदि आप ड्राइविंग करते है तो आपको DigiLocker से बहुत सुविधा है, आब आपको DL या RC साथ में Carry करने की कोई जरूरत नही, जरूरत पडने पर आप सीधे DigiLocker App से दिखा सकते है। इसी तरह insurance य़ा जरूरी डाक्यूमेंट्स की जरूरत पडने पर भी आप DigiLocker ID से डाउनलोड करके काम चला सकते है।
4. Students के लिए डिजिलाकर से बहुत बडा फायदा
छात्रों को अक्सर अपने डाक्यूमेंट्स की जरूरत पडती रहती है, सभी डाक्यूमेंट्स को हर समय साथ सखना possible भी नही है। इस लिए अब डिजिलाकर से सभी छात्रों को बहुत बडी सुविधा हुई है। यहां छात्र अपने सभी जरूरी डाक्यूमेंट्स जैसे मार्कसीट, Aadhar card, Provisional, Migration, Caste certificate, Domicile Certificate, PAN अथवा अन्य कई Documents बहुत आसानी से काम पडने पर तुरंत डाउनलोड कर सकते है।
5. Document खोने की फिकर नही
यदि आपने DigiLocker पर सभी डाक्यूमेंट्स Save कर रखे है तो अब आपको डाक्यूमेंट्स खोने का भी डर नही रह जाता है। क्योकि यदि डाक्यूमेंट्स खो भी जाए तो आपके पास डिजिटल रूप में उपलब्ध है जिससे आपका कोई काम नही रुकेगा।
6. बिलकुल Free और सुरक्षित सुविधा
इसकी सबसे अच्छी बाद है कि यह सभी के लिए बिलकुल फ्री है, और इसे data security Government द्वारा संचालित किया जाता है तथा इसमें two-step verification और secret PIN होता है जिसकी बजह से यह बहुत सुरक्षित भी है।
7. Documents Share करने में आसानी
डिजिलाकर के द्वारा आप किसी संस्था या विभाग को secure link भेज कर आसानी से डाक्यूमेंट्स साझा कर सकते है, और वे इसे तुरंत देख कर वेरीफाइ कर लेगे।
8. Mobile app से बहुत सुविधा और आसानी
Digilocker app को चलाना बहुत आसान है, चाहे आपको ज्यादा तकनीकी ज्ञान न हो फिर भी आप आसानी इसे चला सकते है। और अपने डाक्यूमेंट्स देख सकते है।
DigiLocker Account कैसे बनाते है?
डिजिलाकर अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है। DigiLocker account creat करने के लिए आपके पास मोबाइल और आधार होना चाहिए आप एक मिनट में अपना अकाउंट बना सकते है। डिजिलाकर अकाउंट बनाने के दो तरीके है चाहे आप DigiLocker website से या DigiLocker mobile app से बना सकते है। चलिए आपको डिजिलाकर एप से DigiLocker ID बनाना बताते है।
- सबसे पहले आपको अपने फोन में प्लेस्टोर से Digilocker app download करके install कर लेना है। आप सीधे DigiLocker Website से भी अकाउंट बना सकते है। Website का Account Creat/Login पेज नीचे लिये चित्र की तरह दिखाई देगा, इसमें अपना मोबाइल नंबर डाल के Continue पर क्लिक करके आगे बढ सकते है।

- यदि आप डिजिलाकर एप से कर रहे है, तो App install होने के बाद जैसे ही आप एप ओपन करेगें, आपको Sign In और Sign Up के आप्सन देखने को मिलेगें। यहां आप नया अकाउंट बनाना चाहते है इस लिए Sign Up पर क्लिक करना है।
- अब यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है। मोबाइल नंबर डाल के Continue पर क्लिक करों।
- अप इसके बाद आपने जो नंबर डाला है उस पर 6 अंको का ओटीपी आयेगा, ओटीपी डाल के सबमिट कर दो।
- अब इसके बाद आधार लिंक करने के लिए आप्शन खुलेगा, यदि आपके पास आधार नही है तो इसे बाद में भी लिंक कर सकते है।
- आधार लिंक करने के लिए आधार आप्शन पर क्लिक करें और आधार नंबर डाल के ओटीपी वेरीफाई करते हुए सबमिट कर दें।
- यदि आपने आधार लिंक कर दिया तो अब आपका DigiLocker Account तैयार है, अब किसी भी डाक्यूमेंट को Issue/Upload कर सकते है।
DigiLocker Account में Documents Add/Upload कैसे करें?
दोस्तों, डिजिलाकर की यही सबसे अच्छी बात है कि आप अपने सभी दस्तावेज एक ही जगह सुरक्षित रख सकते है। सभी डाक्यूमेंट्स डिजिटल फार्मेट में होते है। जिससे इन्हे आप कभी भी जरूत पडने पर अपने फोन से ही देख सकते है। चलिए आपको डिजिलाकर पर स्टेप बाई स्टेप डाक्यूमेंट्स अपलोड करना बताते है-
- सबसे पहले अपने DigiLocker app में या वेबसाइट पर लागिन कर लें। App सबसे आसान तरीका है, इस लिए एप ओपन करके अपना मोबाइल नंबर और 6 डिजिट का अपना पासवर्ड डाल के लागिन कर लें।
- लागिन होने के बाद एप पर आपको 3 आप्शन मिलेगे, Issued Documets, Upload Documents & Browse Documents,
- यदि आप Manually Documents को Upload करना चाहते हो तो Upload Documents पर क्लिक करें।
- यहां आप PDF,JPG या PNG किसी भी प्रकार की फाइल अपलोड कर सकते है। अपने फोन से फाइल को चुन लें। जब आप डाक्यूमेंट अपलोड करेगे तब DigiLocker आपसे पूछेगा कि आप किस Catagory में अपना डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है।
- आप जिस कैटेगरी ( Aadhar, PAN, Marksheet, Residence Certificate, Caste Certificate, Driving License, Other Documents) में डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है उस कैटेगरी को सेलेक्ट करो।
- आप जिस डाक्यूमेंट को अपलोड कर रहे है उसका प्रापर नाम दो।
- डाक्यूमेंट अपलोड हेने के बाद पूरी तरह सुरक्षित हो जायेगा, इसे आप कभी भी View कर सकते हो।
- यदि आप Menualy Documents Upload करना नही चाहते है तो आप Auto fetch के माध्यम से आसानी अपनी सभी डाक्यूमेंट्स जैसे आधार, RC, PAN आदि जोड कते है। Auto fetch option के बारे में आपको पूरी जानकारी next section में मिलेगी, अगली heading पढें।
DigiLocker Auto Fetch Documents
दोस्तों DigiLocker में Documents auto fetch की सुविधा है, जिससे आप डाक्यूमेंट्स को अपलोड किए बिना ही अपने डाग्यूमेंट्स को आटोफेच के आप्शन से डाउनलोड कर सकते है। Auto Fetch से निकाले गये सभी डाक्यूमेंट्स आपके ओरिजनल डाग्यूमेंट की भांति हर विभाग में मान्य होते है। चलिए डाक्यूमेंट को आटोफेच करना स्टेप बाई स्टेप जानते है-
- सबसे पहले अपने फोन में वबसाइट द्वारा या App से अपने डिजिलाकर अकाउंट को लागिन कर लो।
- लागिन होने के बाद Dashboard पर आपको Browse Documents का आप्शन मिलेगा, इसपर क्लिक करें।
- अब आपको Browse Documents Section में Document जारी करने वाली संस्थाओं की एक बडी लिस्ट देखने को मिलेगी, आपका डाक्यूमेंट जिस संस्था से संबद्ध हो उसे चुन लो।
- अब आपको डाक्यूमेंट का प्रकार चुनना है, जैसे Aadhar, Marksheet, Birth certificate, PAN etc.
- इसके बाद अब आपसे कुछ डिटेल जैसे Aadhar number, Name, DOB, Mobile number linked with aadhar आदि डिटेल मांगी जायेगी, जिससे DigiLocker verify कर सके कि वो डाक्यूमेंट आपका ही है।
- सभी डिटेल वेरीफाई होने के बाद आपका डाक्यूमेंट डिजिलाकर में आ जायेगा, इसे आप Issued Documents के Section के अंदर देख सकते हो।
DigiLocker Auto-Fetch Option से किन-किन डाक्यूमेंट्स को डाउनलोड कर सकते है?
DigiLocker का Auto Fetch Option से आप बहुत से डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते है, जो इस प्रकार है-
- Aadhar Card
- PAN Card
- Driving License
- Vehicle RC
- 10th & 12th Marksheet
- University Degree & Certificates
- Birth Certificate, Domocile Certificate, Caste Certificate
DigiLocker पर ABC ID/ APAAR ID कैसे बनायें?
ABC ID अथवा APAAR ID (Automated Permanent Academic Account Registry) सभी छात्रों के लिए बहुत जरूरी हो गई है। इस पर छात्रों की पूरी शिक्षा से जुडी जानकारी सुरक्षित रहती है। नई शिक्षा नीति NEP के तहत सभी छात्रों को APAAR ID बनाना बहुत ही आवश्यक है। चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप बताते है –
- सबसे पहले फोन में डिजिलाकर एप खोल लें, अपनी आई.डी को लागिन कर ले।
- अब सर्च बार में APAAR सर्च करों, आपको सबसे उपर ABC अथवा APAAR दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
- अब इसमें सभी डिटेल (Name, DOB, Gender, Mobile No., Adhar No., Enrollment No.) टाइप करें।
- सभी जानकारी सही भरने के बाद सबमिट कर दें।
- अब आपका APAAR ID Fetch हो जायेगा, इसे Issue Documents में आप देख सकते है।
DigiLocker से Marksheet Download कैसे करें?
DigiLocker से मार्कशीट निकालना बहुत ही आसान है। उसके बहुत फायदे है। कभी-कभी कालेज में या किसी विभाग में आपको डाक्यूमेंट जमा करने होते हो और आपके पास उपलब्ध नही होते, तो आप आसानी से तुरंत यहां से डाउनलोड करके प्रिंट निकाल सकते हो, जिससे आपका कोई काम नही रुकेगा। चलिए आपको स्टेप-बाई-स्टेप डिजिलाकर से मार्कसीट डाउनलोट करना बताते है।
- सबसे पहले अपने DigiLocker Account में लागिन कर लेना है, लागिन के लिए आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड की आपश्यकता पडेगी।
- लागिन होने के बाद Dashboard में आपको Browse Documents के सेक्सन में जाना है, यहा आपको वो बोर्ड और विभाग दिखाई देगे जहां-जहां से डिजिलाकर लिंक्ड है।
- इस लिस्ट से अपना बोर्ड या यूनिवर्सिटी चुन लो। जैसे कि यदि आप UP Board की मार्कशीट निकालना चाहते है तो UP Board चुन लो।
- University/Board चुनने के बाद अब 10th, 12th marksheet अथवा Degree Certificate जो भी सर्टिफिकेट आप डाउनलोड करना चाहते है उसे चुनों।
- अब आपको कुछ डिटेल्स जैसे Roll Number, Passing year, DOB, School Name भरना है।
- सभी डिटेल भरने के बाद जैसे ही आप सबमिट करेगें आपका डाक्यूमेंट DigiLocker Account में Add हो जायेगा। इसे आप Issued Documents के आप्शन से डाउनलोड/देख सकते है।
DigiLocker में आने वाली कुछ Errors को कैसे Solve करें?
DigiLocker Account मे लागिन करते समय या Document Fetch अथवा Verification में कई बार Errors का सामना करना पडता है। तो चलिए डिजिलाकर की कुछ सामान्य erros और उनके Solutions के बारे में समझते है-
1. Aadhar Linked नही हो रहा अथवा Verify नही हो रहा
आधार लिंक न हो पाना सबसे कामन समस्या है। यदि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक नही है या आधार की डिटेल्स मैच नही हो रही है, अथवा सर्वर बिजी है। तो एसी errors का सामना करना पडता है। इस Error को दूर करने के लिए ये स्टेप्स फालो करें-
- सबसे पहले चेक करें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक है कि नही। यदि लिंक नही है तो इसे जल्द लिंक करा लें।
- अपने आधार कि डिटेल्स को आधार से मैच करो, यदि कोई डिटेल्स मिसमैच है तो उसे डिजिलाकर में सही कर लो।
- कभी-कभी सर्वर बिजी होता है तो आपको इस समस्याओं का सामना करना पडता है। इस लिए यदि सर्वर बिजी है तो सर्वर सही होने तक इतजार करें।
2. Documet Fetch Failed
Documetn Fetch Failed होने के कई कारण हो सके है, हो सकता है Board/University का सर्वर बिजी हो या कभी-कभी आप गलत Details (Roll No., Passing year) भर देते है तब भी Document Fetch नही हो पाता है। इसके अलावा ये भी हो सकता है कि संबधित विभाग ने अभी तक वो डाक्यूमेंट जारी हि न किया हो, इस लिए भी Fetch Failed Error आती है।
3. Name Mismatch
कई बार आप अपना डाक्यूमेंट Fetch करने की कोशिस करते है लेकिन आपका नाम आधार कार्ड और संबंधित डाक्यूमेंट में Mismatch होने के कारण आपका डाक्यूमेंट Fetch नही हो पाता है। इसका समाधान यह है कि सबसे पहले अपने डिजिलाकर अकाउंट पर सारी डिटेल्स नाम सहित अपने आधार के अनुसार अपडेट कर लें।
इसके अलावा आप जिस डाक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते है, उसकी डिटेल्स चेक करो कही उसमें तो कुछ गलत नही है, अगर आपके डाउनलोड करने वाले डाक्यूमेंट में नाम या कुछ गलत है तो उसे सबसे पहले सही करा लें, इतना करने के बाद आप आसानी से अपने डाक्यूमेंट को डाउनलोड कर पायेगें।
4. Mobile Number Already Registered
दोस्तो, कई बार आप दूसरा अकाउंट बना लेेते है, जबकि आपके पास पहले से एक अकाउंट होता है, इस कारण आपको Mobile Number Already Registered error देखने को मिलती है। आप डिजिलाकर पर सिर्फ एक ही अकाउंट बना सकते है। यदि आपको ये error देखने को मिल रही है तो आप अपने DigiLocker Account को Aadhae Number से लागिन करो, इससे आपका आधार जिस पुराने अकाउंट से लिंक होगा वही लागिन हो जायेगा, जिससे आपको इस समस्या का सामना करना नही पडेगा।
5. आपके Passing Year के Documents उपलब्ध नही
जब बोर्ड ने कुछ सेलेक्टेड वर्षों के डाटा को ही डिजिलाकर पर अपलोड किया होता है तब एसी Error आती है, इसका मतलब आप जिस वर्ष का डाटा Fetch कर रहे हो वह अभी तक बोर्ड ने अपलोड ही नही किया है। इसके लिए आपके पास एक ही उपाय है, आप संबंधित Board/University की साइट पर जाये और वहा से अपने डाक्यूमेंट को डाउनलोड कर लें।
6. OTP Problem
यह एक कामन समस्या है, सही से नेटवर्क न आना या सर्वर बिजी होने पर इस समस्या का सामना करना पडता है। यदि नेटवर्क की समस्या है तो अपने फोन को प्लाइट मोड में कर के फिर से आन करें, जिससे यदि कोई अस्थाई नेटवर्क समस्या होगी तो साल्व हो जायेगी और यदि सर्वर की समस्या है तो सर्वर सही होने तक आपको इंतजार करना चाहिए।
7. DigiLocker फर Upload करने पर फाइल सपोर्ट नही कर रही
फाइल अपलोड करते समय आपको याद रखना है कि फाइल 10MB से बडी न हो और फाइल नाम में कोई भी special symbols नही होने चाहिए। जब आप 10MB से उपर की फाइल अपलेड करने की कोसिश करते है या किसी अन्य फार्मेट में अपलोड करते है तो ऐसी समस्या का सामना करना पडता है। आप फाइल को PDF Format में ही अपलोड करें, यही सबसे अच्छा तरीका है।
8. Account Locked दिखा रहा
इस समस्या का सामना अक्सर तब करना पडता है जब आप अपना पासवर्ड भूल जाते है और लागिन करते समय कई बार गलत पासवर्ड डाल देते है। अपना अकाउंट Unlock करने के लिए आपको आपने आधार और मोबाइल नंबर से पासवर्ड को रीसेट कर लेना है और फिर कुछ समय बाद दोबारा लागि करें।
DigiLocker Account का Password कैसे बदलें?
दोस्तों, कभी-कभी आप बहुत दिन बाद अपना DigiLocker Account Login करते है तो आपको अपना Password य़ाद नही रहता है, जिस कारण आपको लागिन करने में समस्या आती है। आप अपने डिजिलाकर का पासवर्ड बहुत ही आसानी कुछ स्टेप्स से ही बदल सकते है।
- सबसे पहले अपने फोन एप में डिजिलाकर एप को ओपन कर लें।
- अब आपको लागिन का आप्शन दिखेगा, तथा उसके नीचे Forgot Passowrd, Forgot Username का आप्शन मिलेगा।
- आप DigiLocker Passowrd Forgot करना चाहते है तो Forgot Password फर क्लिक करो।
- यहां आपसे मोबाइल नंबर/आधार नंबर डालने का आप्शन आयेगा। आप दोनो में से किसी एक के माध्यम से आगे पढ सकते है। सबसे सही तरीका है आधार पर क्लिक करके आधार नंबर डालकर continue करो।
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर 6 अंको की एक ओ.टी.पी. आयेगी, यहां पर अपना ओ.टी.पी. सही से भर के आगे पढें।
- अब आपसे नया पासवर्ड बनाने को बोलेगा, यहां आप जो भी पासवर्ड बनाना चाहते है उसे टाइप करके सबमिट कर दो, आपका पासवर्ड सफलता पूर्वक बदल जायेगा।
DigiLocker Account के बारे में पूछे जाने वाले कुछ सवाल
Q1. DigiLocker क्या होता है और यह किस काम आता है?
इसके बारे मे कह सकते है कि DigiLocker Document रखने का एक Digital wallet है। डिजिलाकर पर आप अपने आधार, पैन, मार्कशीट, ड्राइविंग लाइसेस, RC और अन्य बहुत डाक्यूमेंट्स डिजिटली रख सकते है। इससे आप ये सभी डाक्यूमेंट कभी भी जरूरत पडने पर आसानी डाउनलोड कर सकते है, डिजिलाकर से डाउनलोड किए गए सभी डाक्यूमेंट्स हर विभाग में मान्य होते है।
Q2. क्या DigiLocker Documents valid माने जाते है?
हां, DigiLocker से डाउनलोड सभी दस्तावेज हर विभाग में वैध माने जाते है। यह एक सरकारी प्लेटफार्म है इस लिए आपके डाक्यूमेंट्स सीधे सरकारी डाटाबेस से Fetch होते है। हर कालेज, यूनिवर्सिटी, आफिस, पुलिस वेरीफिकेशन हर जगह इसे स्वीकार किया जाता है।
Q3. क्या डिजिलाकर में आधार लिंक करना जरूरी होता है?
आप आधार लिंक किए बिना भी डिजिलाकर अकाउंट बना सकते है, लेकिन यदि आप किसी डाक्यूमेंट को डाउनलोड करना चाहते हो तो आप नही कर पायेगें। इसके लिए आधार लिंक होनो बहुत जरूरी है। आधार लिंक होने से आप बहुत Documents Auto Fetch कर के डाउनलेड कर सकते है।
Q4. DigiLocker में कौन-कौन डाक्यूमेंट्स उपलब्ध होते है?
आप DigLocker से बहुत Documents Download कर सकते है, जिनमे से कुछ इस प्रकार है-
- Aadhar Card
- PAN
- Driving Licence
- Vehicle RC
- Board Marksheet
- University Certificates
- Insurance Documents
- Vaccination Certificate
Q5. DigiLocker में अपना मोबाइल नंबर कैसे चेंज करें?
DigiLocker में मोबाइल नंबर बदलने के लिए आप जो नंबर लगाना चाहते है उसे अपने आधार से लिंक करा लें। मोबाइल नंबर को आधार से लिंक कराने के बाद ही आप डिजिलाकर में नंबर बदल सकते है। आधार में मोबाइल लिंक होने के बाद अब प्रोफाइल में जाकर अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हो।
Q6. DigiLocker में डाक्यूमेंट्स कैसे अपलोड करते है?
डिजिलाकर के अपलोड डाक्यूमेंट्स सेक्सन में जाकर आप आसानी से अपने डाक्यूमेंट्स अपलोड कर सकते है। डाक्यूमेंट्स अपलोड करते समय आप पी.डी.एफ फार्मेंट में ही अपलोड करें ये सबसे सही तरीका है डाक्यूमेंट्स अपलेड करने का। आपके डाक्यूमेंट की साइट 10MB से उपर नही होनी चारिए।
Q7. DigiLocker पर स्टोरेज लिमिट कितनी है?
DigiLocker Account में आप Auto Fetch से अनलिमिटेड डाक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हो, लेकिन डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए आपको 1GB Space मिलता है।
यदि आप समर्थ पोर्टल की जानकारी चाहते है इसे पढें – यहां क्लिक करें




