Labour Card 2026 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, दस्तावेज और लाभ

नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम लेबर कार्ड के विषय में बात करेगें। यदि आप श्रमिक है, मजदूर है या राजमिस्त्री है अथवा कौई निर्माण कार्य करते है तो Labour Card (श्रमिक कार्ड ) आपके लिए बहुत जरूरी दस्तावेज है। यदि आप श्रमिक कार्ड बनवा लेते है तो आपको सरकार की बहुत सारी योजनाओं का लाभ व आर्थिक सहायता जैसी सुविधाओं का लाभ सरकार द्वारा दिया जाता है।

सभी असंगठित मजदूरों के लिए यह सरकार द्वारा बनाया गया एक प्लेटफार्म है, जहां मजदूरों को सुरक्षा, सुविधा और आर्थिक लाभ आसानी से उपलब्ध कराया जा सके। यहां हम आपको Labour Card 2026 के लिए पात्रता, जरूरी दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया और श्रमिक कार्ड के लाभ से संबंधि समस्त जानकारी देगें।

चलिए दोस्तो आपको Labour Card (श्रमिक कार्ड ) के बारे में आसान भाषा में समझाते है। मानलीजिए कि गांव में एक कोई व्यक्ति मजदूरी करता है जिसका नाम पंकज है। वह कभी खेत में काम करता है, कभी दुकान पर व कभी अन्य कोई काम ढूढ लेता है। उसका काम पक्ता नही। कभी 300 रूपये की तो कभी 400 रूपये की दिहाडी होती है और कभी-कभी तो पूरा दिन काम ही नही लगता है।

एक दिन काम करते-करते वो अचानक फिसल जाता है और उसका पैर टूट जाता है। अब उसका न तो बीमा है और न ही वह अब काम कर सकता है, ऐसी विषम स्थितियों को देखते हुए ही श्रमिक कार्ड की सुरुआत हुई है। अब अगर पंकज के पास श्रमिक कार्ड होगा तो सरकार इसके इलाज के लिए आर्थिक मदद करेगी और बच्चों की पढाई तथा अन्य कई तरह की भी मदद करेगी।

दोस्तों जब भी हम मजदूरों की बाद करते है तो इसमें कई तरह के काम करने वाले व्यक्ति सामिल होते है, सभी अलग-अलग परिस्थितियों में काम करते है। कोई ईंट ढोता है, कोई पेंटर है व कोई दुकान पर काम करता है। इस लिए काम के क्षेत्र को देखते हुए सरकार ने दो भागों में Labour Card को बांटा है, जिससे प्रत्येक मजदूर को इसके काम के हिसाब से उचित लाभ मिल सके।

यह कार्ड ऐसे व्यक्तियों को दिया जाता है जो रोज दिहाडी के रूप में या ठेका पर काम करते है, जिनका कोई मासिक वेतन नही आता है।

  • मजदूर ( जो ईंट, रेत, गिट्टी उठाने का काम करते है )
  • मिस्त्री ( राजगीर )
  • पेंटर
  • प्लंबर
  • वेल्डर
  • कारपेंटर
  • टाइल/मार्बल का काम करने वाले
  • रोड का निर्माण करने वाले
  • बिल्डिंग का निर्माण करने वाले

इस BOCW Labour Card को अलग इस लिए रखा गया है क्योंकि इस मजदूरों का काम बहुत ही खतरनाक होता है और अनियमित होता है। यदि किसी मजदूर के चोट लग जाती है तो BOCW Board मजदूर को अतिरिक्त सुविधाएं जैसे दुर्घटना सहायता, टूल्स खरीदने आदि में मदद करता है।

यह कार्ड सरकार द्वारा ऐसे लोगों को उपलब्ध कराया जाता है जो किसी कंपनी में पक्के कर्मचारी नही है। ऐसे लोग जिन्हे न तो PF मिलता है और न ही पक्ता वेतन मिलता है। इस लिए यह श्रमिक कार्ड ऐसे मजदूरों को सुरक्षा से जोडता है तथा इनकम रूपने पर भी उन्हे थोडा सहारा बना रहता है। इस श्रेणी में नीचे दिए निम्न प्रकार के वर्कर आते है-

  • रिक्शा अथवा ई-रिक्शा चालक
  • खेत मजदूर
  • घरेलू कामगार ( जैसे खाना बनाने वाली )
  • ठेला लगाने वाले
  • दुकानों पर सहायक कार्य करने वाले
  • दर्जी
  • ब्यूटी पार्लर अथवा सैलून कर्मचारी
  • ढाबे, रेस्टोरेंट के वर्कर
  • दिहाडी मजदूर
  • हेल्पर अथवा लोडर

दोस्तों आज के समय में Labour Card बनाने की पूरी प्रक्रिया आनलाइन कर दी गई है, जिससे अब श्रमिक कार्ड बनाना बहुत ही आसान हो गया है। आप जिस राज्य में रहते है उसी राज्य की Labour Department की वेबसाइट पर जा कर कुछ ही मिनटों में आप आवेदन कर सकते है। सभी राज्यों की राज्यों की लेबर डिपार्टमेंट की वेबर

राज्य का नामवेबसाइट का लिंक
आंध्र प्रदेशClick here
अरुणाचल प्रदेशClick here
असमClick here
बिहार————–
छत्तीसगढ़Click here
दिल्ली————–
गुजरातClick here
हरियाणाClick here
हिमाचल प्रदेशClick here
झारखंडClick here
कर्नाटकClick here
केरलClick here
मध्य प्रदेशClick here
महाराष्ट्रClick here
मणिपुरClick here
मेघालयClick here
मिजोरमClick here
नागालैंडClick here
ओडिशाClick here
पंजाबClick here
राजस्थानClick here
सिक्किमClick here
तमिलनाडुClick here
तेलंगाना—————
त्रिपुराClick here
उत्तर प्रदेशClick here
उत्तराखंडClick here
पश्चिम बंगालClick here

UP Labour Card बनवाने के लिए आप दो तरीके (आफलाइन व आनलाइन माध्यम ) से आवेदन कर सकते है। आफलाइन माध्यम में आपको एक फार्म भर कर सभी दस्तावेज लगा के Labour Department Office में जमा करना होता है। आफलाइन माध्यम में काफी समय लगता है, इस लिए अब अधिकतर लोग आफलाइन माध्यम से बनवाना पसंद नही करते है।

यदि आप लेबर कार्ड बनवाना चाहते है, तो आनलाइन माध्यम से आवेदन करना बहुत ही अच्छा तरीका है। UP Labour Card की वेबसाइट से आप आसानी से कुछ ही समय में आवेदन कर सकते है। तो चलिए उत्तर प्रदेश में लेबर कार्ड के लिए step-by-step आनलाइन आवेदन करना जानते है।

UP Labour Card 2026 Online Form Step-by-Step-

  • UP Labour Card के लिए 2026 में आनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले अपने फोन या कम्प्यूटर में UP Labour Department की वेबसाइट को ओपन कर लें।
  • जैसे ही आप उत्तर प्रदेश की लेबर कार्ड वेबसाइट को ओपन करेगें, उपर दिखाये गये स्क्रीनशाट के अनुसार आपके सामने वबसाइट ओपन होगी।
  • वेबसाइट के होम पेज पर श्रमिक पंजीयन के आप्शन में आवेदन करें पर क्लिक करें।
  • आवेदन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको अपना मंडल और जिला सेलेक्ट करना है तथा अपना आधार नंबर डाल के सर्च करना है।
  • अब ओ.टी.पी. का आप्शन आयेगा, यहां पर ओ.टी.पी. भेजे के आप्शन पर क्लिक करके ओटीपी भेज लें। ओ.टी.पी. आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगी।
  • ओ.टी.पी. सही से डाल के और कैप्चा भरते हुए प्रमाणित करें पर क्लिक कर दें। इसके बाद अगला स्टेप पेज ओपन होगा।
  • अब आपको इस आवेदन पत्र में सभी डिटेल्स सही से भर लेनी है और सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद फीस का आप्सन खुलेगा, यहां आपको आवेदन शुल्क आनलाइन माध्यम पेमेंट कर देना है।
  • आवेदन शुल्का का भुगतान होते ही आपका आवेदन फार्म फाइनल सबमिट हो जायेगा।

लेबर कार्ड आवेदन का शुल्क इयर वाइज लिया जाता है। यदि आप एक साल के लिए आवेदन कर रहे है तो 20 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा, दो साल के लिए 40 रुपये और तीन साल के लिए 60 रूपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होता है। आवेदन शुल्क को आप आनलाइन माध्यम से UPI/Net Banking/Debit Card/Credit Card से पेमेंट कर सकते है.

यदि आपने लेबर कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन कर दिया है तो अब आपको अपने आवेदन का स्टेटस चेक करने की भी आवश्यकता पड सकती है। जिससे आप जान सके की अभी आपका लेबर कार्ड फाइनली बन गया है या नही, जिससे आप उसे डाउनलोड कर सके। यदि आपको Labour Card 2026 Status Check करना है तो नीचे दिए स्टेप्स को फालो करो, इससे आप बहुत आसानी से स्टेटस देख पाओगे।

  • अपने Labour Card आवेदन की स्थिति जानेने के लिए आपको UP Labour Card की आफिसियल वेबसाइट पर जाना है।
  • वेबसाइट के होमपेज पर “आवेदन की स्थिति जाने” का आप्शन मिलेगा, इसी आप्शन पर क्लिक करें।
  • अब अपको अपना पंजीयन संख्या व कैप्चा डाल के Send OTP पर क्लिक करना है।
  • आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आयेगा, इस ओटीपी को भर के सबमिट कर दें।
  • अब आपके सामने आपके आवेदन से संबंधित समस्त जानकारी व आवेदन की स्थिति दिख जायेगी।

दोस्तों यदि आपका लेबर कार्ड बन के तैयार हो गया है, तो अब आप सोच रहे होगें कि इसे डाउनलोड कैसे किया जाये। लेबर कार्ड डाउनलोड करना बहुत ही आसान है, इसे आप अपने फोन से भी डाउनलोड कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको आफिसियल वेबसाइट ओपन कर लेनी है, जैसा कि उपर के दो सेक्सन (रजिस्ट्रेशन व आवेदन की स्थिति) में बताया है।
  • अप वेबसाइट के होम पेज पर ही आपको श्रमिक सर्टिफिकेट डाउनलोड का का आप्शन मिलेगा।
  • डाउनलोड पर क्लिक करने पर एक नया पेज ओपन होगा, इसमें पंजीयन क्रमांक के सेक्सन में अपना पंजीयन क्रमांक डाल लें और कैप्चा कोड डाल के सर्च पर क्लिक करें।
  • यदि आपका Labour Card बन गया होगा तो सर्च पर क्लिक करते ही आपके सामने ओपन हो जायेगा, जिसे आप प्रिंट कर सकते है।

लेबर कार्ड के आवेदन की स्थिति जानने के लिए आपके पास पंजीयन संख्या होनी अनिवार्य है, इसके बिना स्टेटस चेक करना मुसकिल है। कभी-कभी हम आवेदन करने के बाद पंजीकरण फार्म का प्रिंट आउट सुरक्षित नही रखते है, और आवश्यकता पडने पर उसे ढूंढते फिरते है। इस लिए यदि आप का भी पंजीयन संख्या मिल नही रही है, जिस कारण आप अपना स्टेटस नही देख पा रहे है और न ही अपना Labour Card Download कर पा रहे है तो नीचे दिए स्टेप्स को फालो करो।

  1. अपने फोन में पुराने मैसेज देखे: यदि आपका आवेदन करने के बाद उसका प्रिंट आउट खो गया है जिस कारण आपको पंजीयन संख्या नही मिल पा रही है। इसके लिए सबसे आसान तरीका है कि अपने फोन में मुराने मैसेज को देखें। क्येकि जब आप आवेदन करते है तो पंजीयन संख्या आपके सजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज में भेज दी जाती है। यदि आपने पुराने मैसेज डिलीट नही किए है तो आसानी से आप ढूंढ सकते है।
  2. रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से लागिन करें: यदि रजिस्ट्रेशन नंबर मिल नही रहा है तो कोई चिंता की बाद नही है, आप मोबाइल नंबर से भी अपना स्टेटस देख सकते है और लेबर कार्ड डाउनलोड कर सकते है। जब आप स्टेटस देखने के पेज को ओपन करते है तो वहां पर पंजीयन क्रमांक का आप्शन आता है। पंजीयन क्रमांक न डालकर यदि आप अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डाल के सर्च करेगें तो भी आप का आवेद फार्म लागिन हो जायेगा।

श्रमिक कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले आपको कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता होती है। इस लिए आप आवेदन करने से पहले सभी दस्तावेज तैयार कर लें जिससे आवेदन के समय कोई असुविधा न हो। Labour Card Online Form में आपको नीचे दिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता पडती है-

  • आधार कार्ड: लेबर कार्ड आवेदन में आधार कार्ड का होना आवश्यक है। क्योंकि लेबर कार्ड आधार से लिंक होता है। इस लिए आपके आधार में नाम, पता, और जन्म तिथि सही होनी चाहिए तथा आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। आधार कार्ड के बिना आवेदन संभव ही नही है।
  • निवास प्रमण-पत्र: आप जिस राज्य के निवासी है वहां का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए, जिससे यह साबित हो सके कि आप उसी राज्य के निवासी है। यदि आपके पास निवास प्रमाण पत्र नही है तो राशन कार्ड या बिजली/पानी का बिल भी मान्य होगा।
  • बैंक खाता: आपके पास बैंक खाता होना आवश्यक है जिससे सहायता राशि सीधे आपके खाते में भेजी जा सके।
  • पासपोर्ट साइज फोटो: हाल ही में खीची गई एक संगीन पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए, इसे आवेदन के समय अपलोड किया जायेगा।
  • Sefl Declaration Form: आपको एक Self Declaration Form भरना होगा जिससे यह प्रमाणित हो सके कि आप श्रमिक है।

दोस्तों लेबर कार्ड का आनलाइन आवेदन करना तो बिलकुल आसान है, लेकिन आवेदन के समय लोग छोटी-छोटी गलतिया कर देते है। जिसकी वजह से आपका आवेदन वेरीफाइ होने में काफी समय लग जाता है या रिजेक्ट कर दिया जाता है। इस लिए आप छोटी-छोटी गलतियों को हल्के में न लें, फार्म को बहुत सावधानीपूर्क भरें। चलिए आपको विस्तार से बताते है कि लोग Labour Card आवेदन कराते समय कौन-कौन सी गलतियां कर देते है।

  • आधार से भिन्न डिटेल भर देना: लोगों द्वारा सबसे ज्यादा की जाने वाली गलती यही होती है। कुछ लोग आवेदन के समय जो नाम और जन्म तिथि डलवाते है वह उनके आधार से मैच ही नही करती, तो इस स्थिति में आपके आवेदन फार्म के रिजेक्ट होने के पूरे चांस होते है।
  • Self-Declaration फार्म गलत भरना: कभी-कभी लोग सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को बिना हस्ताक्षर के ही अपलोड कर देते है या फार्म सही नही बरा होता है अथवा फार्म को सही से स्केन करके अपलोड नही किया गया होता है। जिस कारण आपके आवेदन का वेरीफिकेशन अटक जाता है।

दोस्तों यह सवाल काफी समय तक हमें भी परेसान करता रहा कि क्या Labour Card और E-Shram Card एक ही है। काफी समय तक हमे यह कन्फ्यूजन रहा, फिर हमने कुछ रिसर्च की तब पता लगा कि ये एक नही है। Labour Card राज्य सरकार उपलब्ध कराती है, और E-Shram Card केन्द्र सरकार उपलब्ध कराती है। यदि आप लेबर कार्ड बनवाते है तो इससे आपको राज्य सरकार की कुछ योजनाओं का लाभ मिलेगा और यदि आप E-Shram Card बनवाते है तो आपको केन्द्र सरकार से लाभ मिलेगा।

Q1. Labour Card बनने में कितना समय लगता है?

आम तौर पर एक से दो सप्ताह में लेबर कार्ड बन जाता है। कभी कभी जिला समाज कल्याण विभाग से वेरिफाई होने में देरी के कारण अधिक समय भी लग सकता है। यदि आप जल्दी बनवाना चाहते है तो आपको आवेदन करने के बाद जिला समाज कल्याण विभाग जाकर वहां से वेरिफाई करा लेना चाहिए।

Q2. क्या महिलाएं भा Labour Card बनवा सकतीं है?

हां, महिलाएं भी Labour Card के लिए आवेदन कर सकती है। महिलाओं को कुछ अतिरिक्त लाभ भी दिए जाते है जैसे प्रसूति सहायता, स्वास्थ्य सहायता आदि।

Q3. क्या Labour Card और E-Shram Card दोनों बनवाना चाहिए?

जैसे कि आपका पाता है Labour Card से राज्य सरकार कि योजना का लाभ मिलता है तथा E-Shram Card से केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ मिलता है। इसलिए यदि आप किसी असंगठित क्षेत्र मे काम करते है तो आपके लिए दिनों कार्ड बनाना बेहतर रहेगा।

Q4. क्या Labour Card पूरे भारत में मान्य होता है?

नहीं, Labour Card राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराया जाता है, इसे आप अपने राज्य में ही लाभ ले सकते है। अतः लेबर कार्ड सिर्फ आपके राज्य में ही मान्य किया जाता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top