UP DElEd Counselling 2025-26: College Choice, Seat Allotment & Admission Process

बहुत छात्र UP DElEd Counselling का इंतजार कर रहे थे, अब काफी इंतजार के बाद UP DElEd Counselling 2025-26 सुरू हो चुकी है। BTC Counselling 2025-26 दो चरणों (Phase 1 & Phase 2) में संपन्न होगी। आप अपनी रैंक के अनुसार Phase 1/Phase 2 में काउंसलिंग करा सकते है। काउंसलिंग के समय आपलोगो को ध्यान रखना है कि निर्धारित तिथि के भीतर ही आप फीस भुगतान से लेकर सीट कन्फर्मेसन की प्रक्रिया पूर्ण कर पायेगें।

हर साल कई छात्र UP DElEd Counselling Process की सही जानकारी न होने की वजह से सीट पाने से चूक जाते है और उनका प्रवेश नही हो पाता है। इस लिए यहां आपको UP DElEd काउंसलिंग 2025-26 में प्रवेश लेने हेतु BTC Counselling Fee, College Choice Filling, College Allotment तथा Seat Confirmation तक पूरी जानकारी देगें। जिससे कोई भी छात्र जानकारी के अभाव में प्रवेश से वंचित न रहे। आप नीचे UP DElEd Official Notice भी देख सकते है-

Process OrientedImportant Date & Links
Blog CategoryUP DElEd Counselling 2025-26
Choice Filling Fees कटने की तिथि08 जनवरी 2026 से 10 फरवरी 2026 तक
Phase 1 Counselling Date12 जनवरी 2026 से 22 जनवरी 2026 तक
( रैंक के अनुसार अलग तिथि )
Phase 2 Counselling Date05 फरवरी 2026 से 12 फरवरी 2026 तक
( सभी रैंक के छात्र )
Know Your State RankState Rank Link
Choice Filling Fee PaymentPayment Link
Generate OTP ( Creat Password )OTP Generate Link
Choice Filling (संस्था का विकल्प भरें)Choice Filling Link
Counselling ResultCounselling Result Link
Seat Confirmation Fee Payment & Download Allotment ResultPay Allotment Fee and Download Allotment Result Link

UP DElEd Counselling 2025-26 दो चरणों में पूर्ण की जायेगी। काउंसलिंग के लिए State Rank पहले से ही जारी कर दी गई है, Phase 1 में रैंक को तीन भागों में विभाजित किया गया है। आप अपनी State Rank के अनुसार निर्धारित तिथि में संस्था का विकल्प भर पायेगें। प्रथम चरण की Choice Filling की तिथि 12 जनवरी 2026 से 14 जनवरी 2026 है, लेकिन College Choice Filling Fee पेमेंट की तिथि 8 जनवरी 2026 से 12 जनवरी 2026 तक है।

यदि आपकी रैंक 20,000 से कम है तो आपको प्रथम चरण में काउंसलिंग के लिए 12 जनवरी 2026 तक Choice Filling Fees पेमेंट करनी होगी। पहले के वर्षों की तरह आप संस्था का विकल्प भरते समय तुरंत फीस नही काट पायेगें।

BTC 2025-26 Counselling में संस्था का विकल्प भरने से पहले आपको Choice Filling Fee 5000 रूपये पेमेंट करनी होगी, इस बार Choice Filling Fees Payment किये बगैर आप संस्था का विकल्प नही भर सकते है। फीस पेमेंट के लिए कई आप्शन दिये गये है, आप Net Banking, UPI, Debit Card से आसानी से पेमेंट कर सकते है।

लेकिन ध्यान रखे यदि आपकी काउंसलिंक Phase 1 के प्रथम राउंड में होनी है जोकि 12.01.2026 है तो इसके लिए फीस कटने की तिथि 08.01.2026 से 12.01.2026 दोपहर 12 बजे तक है। संस्था का विकल्प भरने की तिथि पर पेमेंट का आप्शन बंद रहेगा।

UP DElEd Phase 1 Counselling दिनांक 12.01.2026 से सुरू होगी, और यह रैंक के हिसाब से तीन चरणों में विभाजित करके पूरी की जायेगी।

क्र.सं.कालेज का विकल्प भरनास्टेट रैंकएलाटमेंट रिजल्टAlloted College में प्रवेश
प्रक्रिया पूंर्ण करने की तिथि
112.01.2026 (Evening) से
14.01.2026 तक
01 से 20,000 तक15.01.202617 जनवरी 2026 से
30 जनवरी 2026 सायं 06:00
बजे तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि
215.01.2026 (Evening) से
18.01.2026 तक
20,001 से 70,000 तक
(क्र.सं. 1 में विकल्प न भर पाने वाले अभ्यर्थी व
जिन्हे संस्था आवंटित न हुई हो)
19.01.2026
319.01.2026 (Evening) से
22.01.2026 तक
70,001 से 1,24,230 तक
(क्र.सं. 1 व 2 में विकल्प न भर वाने पाले अभ्यर्थी
व जिन्हे संस्था आवंटित न हुई हो)
23.01.2026
4प्रवेशित छात्र-छत्राओं को कालेज से
लाक/रिपोर्ट करने कि अंतिम तिथि
01 फरवरी 2026
क्र.सं.कालेज का विकल्प भरनास्टेट रैंकएलाटमेंट रिजल्टAlloted College में प्रवेश
प्रक्रिया पूंर्ण करने की तिथि
105.02.2026 (सायं)
से 08.02.2026 तक
01 से 1,24,230 तक के Phase 1 में प्रवेश न
पाने वाले सभी वर्गों के अभ्यर्थी)
09 फरवरी 202611 फरवरी 2026 से
21 फरवरी 2026 सायं 5 बजे
तक प्रवेश लेने की अंतिम तिथि
209.02.2026 (सायं)
12.02.2026 तक
01 से 1,24,230 तक के समस्त अभ्यर्थी
( इसमें खाली बची आरक्षित सीटे सामान्य
में बदल जायेगी।
13 फरवरी 2026
3प्रवेशित छात्र-छत्राओं को कालेज से
लाक/रिपोर्ट करने कि अंतिम तिथि
24 फरवरी 2026

अगर आपने अभी तक अपनी स्टेट रैंक चेक नही की है तो आपको UP DElEd Counselling में असुविधा होगी। क्योंकि आप अपनी स्टेट रैंक के हिसाब से ही निर्धारित तिथि पर काउंसलिंग करा सकते है। आप नीचे दी गई स्टेप्स को Follow करके आसानी से State Rank देख सकते है।

  • सबसे पहले UP DElEd की आफिसियल वेबसाइट को ओपन करें और DElEd Activity पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Know Your Rank टैब में Rank Login पर क्लिक करें। आप सीधे updeled.gov.in पर क्लिक करके पहुच सकते है।
  • आपके सामने लागिन पेज खुल जायेगा, यहां आप Registration No. , DOB और Captcha डाल के लागिन करेगें।
  • लागिन होते ही आपके सामने स्टेट रैंक प्रदर्शित हो जायेगी, आप इसे प्रिंट या सेव कर सकते है। इसकी मदद से आप काउंसलिंग कर पायेगें।

आपको पता होगा पहले UP DElEd Counselling Fees रूपये 10,000 संस्था आवंटित होने के बाद कटती थी। लेकिन अब नियम बदल गया है, इस बार पहले ही 5000 रूपये फीस पेमेंट करनी होगी तभी आप संस्था का विकल्प भर पायेगें। संस्था आवंटित होने के बाद शेष 5000 फीस सीट कन्फर्मेशन के रूप में जमा करनी होगी। चलिए समझते है आप फीस भुगतान कैसे करेगें-

  • Choice Filling हेतु 5000 रुपये फीस का भुगतान करने के लिए UP DElEd की आफिसियल वेबसाइट ओपन करें।
  • D.El.Ed. Activity आप्शन पर क्लिक करें और Pay Seat/Choice Allotment Fees पर क्लिक करें। या सीधे updeled.gov.in पर क्लिक कर के पेमेंट आप्शन पर पहुच सकते है।
  • आपके सामने लागिन पेज ओपन होगा, यहां आप रजिस्ट्रेशन नंबर और DOB डाल का लागिन कर सकते है।
  • लागिन पेज पर Pay Choice Filling Fees का आप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करके आप फीस का भुगतान कर सकते है।
  • फीस पेमेंट करने के बाद Receipt सुरक्षित रखें, प्रवेश के समय इसकी आवश्यता पडेगी।

जब आपको College Alloted हो जाता है, उसके पश्चात आपको अपनी सीट लाक करनी होती है। सीट Lock/Confirmaion के लिए 5000 रूपये का भुगतान करना पडेता है। चलिए स्टेप-बई-स्टेप भुगतान करना समझते है।

  • अपनी सीट कन्फर्म/लाक करने के लिए UP DElEd की वेबसाइट पर Admission Activity में Counselling Result पर क्लिक करना होगा।
  • काउंसलिंग रिजल्ट के पेज पर पहुचने के लिए आप सीधे updeled.gov.in लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  • अपना Registraion No. & DOB डाल के लागिन कर लें।
  • लागिन करने पर आपको आवंटित संस्था प्रदर्शित होगी, और उसके नीचे Make Payment का आप्शन दिया जाता है।
  • Make Payment के आप्शन से आप काउंसलिंग फीस का भुगतान कर लेगें।
  • फीस पेमेंट होने के बाद आपका UP DElEd Allotment Latter दिखने लगेगा। जिसे आप भविष्य में जरूरत के लिए डाउनलोड कर के रख लें।

जिन छात्र-छात्राओं नें UP DElEd Registration 2025 किया था, उनके लिए काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जैसा कि आपको बता चुके है कि काउंसलिंग दो चरणों में होनी है, जोकि स्टेट रैंक के आधार पर होगी। संस्था का विकल्प भरने से पहले एक बार अपनी स्टेट रैंक देख लें, और रैंक के हिसाब से उसी चरण में Choice Fill करें। चलिए संस्था का विकल्प भरने की प्रक्रिया स्टेप-बई-स्टेप समझते है।

1. Generate OTP

संस्था का विकल्प भरते समय सबसे पहले OTP Generate करना होता है, तभी आप Choice Fillign कर पायेगें। ओ.टी.पी. Generate करने के लिए चीचे दिए स्टेप को फालो करें।

  • UP DElEd Counselling के लिए OTP Generate के लिए UP DElEd की वेबसाइट पर UP D.El.Ed Activity पर क्लिक करें।
  • इसके बाद Counselling टैब में Generate OTP के आप्शन पर क्लिक करें।
  • इस पेज पर जाने के लिए आप सीधे updeled.gov.in लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  • आपके सामने लागिन पेज खुल जायेगा, यहां आप Registration number & Password डाल कर Captcha Fill करते हुए Login पर क्लिक करेगें।
  • लागिन पर क्लिक करते नीचे स्क्रीन शाट की तरह पेज ओपन होगा, जहां आपको OTP Fill करनी है। ओ.टी.पी. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आयेगी। ओ.टी.पी. के बाद अपना नया पासवर्ड बनायेगें और Submit कर देगें।
  • अब आपका नया पासवर्ड बन गया, इसके बाद अगले स्टेप में Choice Filling करेगें।

2. Choice Filling

Choice Filling के द्वारा आप अपनी पसंद के कालेज को चुनते है। एक साथ आप कई कालेज चुन सकते है, आपको जिस कालेज में Seat Allot होगी उसमें आप Counselling करा पायेगें। Choice Filling के लिए इस स्टेप्श को फालो करें-

  • Choice Filling के लिए UP DElEd की वेबसाइट पर UP D.El.Ed Activity पर क्लिक करें।
  • Counselling टैब में Choice Filling के आप्शन पर क्लिक करें।
  • अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और नया पासवर्ड डाल के लागिन करेगें।
  • अब आपके सामने कई कालेज के नाम दिखेगें, इनमें से आप अपनी Choice के अनुसार कालेज सेलेक्ट कर लेगें। आप कई कालेज सेलेक्ट कर सकते है, जिससे कोई न कोई कोलेज Allot हो ही जायेगा।
  • कालेज सेलेक्ट करने के बाद Save and Continue पर क्लिक करेगें।
  • इसके बाद Lock Choice के आप्शन पर क्लिक करके सेलेक्टेड Choice को लाँक कर लेगे। और इसका प्रिंट निकाल के सुरक्षित रख लेगें।

UP DElEd Counselling 2025-26 में काउसलिंग और प्रवेश लेने के लिए वही छात्र पात्र होगें, जिन्होने UP DElEd Registraion 2025-26 फार्म आनलाइन भरा होगा और स्टेट रैंक Vailid होगी। आपने रजिस्ट्रेशन के समय Eligibility criteriya तो देखा ही होगा, इसके अतिरिक्त काउंसलिंगक के लिए अलग से कोई पात्रता नही है।

यदि आपने रजिस्ट्रेशन के समय पात्रता नही देखी थी तो हमारे UP DElEd Registration 2025 वाले ब्लाग को पढ सकते है। वहां हमने विस्त्रत में बताया है। फिर भी आपको काउंसलिंग के समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए-

  • UP DElEd Counselling वही छात्र भाग ले सकते है जिन्होंने UP DElEd Registration किया था।
  • उन्ही छात्रों को सीट मिलेगी जिनकी स्टेट रैंक काउंसलिंग कार्यक्रम के अनुकूल है।
  • आपने जिस Catagory में रजिस्ट्रेशन किया होगा, उसी Category की सीट पर आपको प्रवेश मिलेगा।
  • कालेज में Admission के समय यदि आपके Documents अधूरे पाए जाते है तो आपका प्रवेश निरस्त हो सकता है।

यदि आपको कोई कालेज में सीट एलाट हो जाती है, तो इसके बाद आपको अपने कालेज में जाकर अपने Documents Verify कराने होते है और जमा करने होते है। अधिकांश कालेज में ओरिजनल डाक्यूमेंट जमा किये जाते है, जोकि आपका दो वर्ष का प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद वापस दे दिए जाते है। संस्था में जमा करने हेतु निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पडती है-

  • हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कसीट व सर्टिफिकेट
  • स्नातक की मार्कसीट
  • Aadhar Card/PAN Card/Voter ID
  • फोटो
  • Cast Certificate ( For SC, ST, OBC Candidate)
  • निवाश प्रमाण पत्र
  • EWS Certificate (Only For EWS Candidate)
  • PH/PwD Certificate ( यदि लागू हो )
  • Character Certificate
  • TC/Migration Certificate
  • Fees Receipts (दोनों पांच-पांच हजार वाली)
  • रैंक का प्रिंट आउट
  • आवेदन फार्म का प्रिंट आउट
  • Allotment Latter का प्रिंट आउट

कई छात्र कालेज का विकल्प भरते है और कालेज Allot हो जाता है तो सोचते है अब सबकुछ हो गया। College Allot होने के बाद भी अगर आप कुछ छोटी-छोटी गलतियां कर देते हो तो आपका प्रवेश निरस्त हो सकता है। इस लिए डी.एल.एड. काउंसलिंग में इस बातों का ध्यान रखें-

1. College Choice Filling के दिन Choice Filling Fee का भुगतान करना

UP DElEd Counselling सत्र 2025-26 में छात्रों द्वारा की जाने वाली यह सबसे आम गलती है। छात्र सोचते है कि प्रथम फेज के काउंससिंग 12 जनवरी से चालू होगी तो उसी दिन फीस भी पेमेंट कर देगें, लेकिन इसबार ऐसा नही है। यदि आप Phase 1 के प्रथम राउंड में काउंसलिंग करना चाहते है तो आपको 12 जनवरी से पहले ( 8 जनवरी से 12 जनवरी तक) फीस का भुगतान करना होगा। यही नियम सभी Phase में लागू होगा।

2. Reporting Date तक संस्थान में उपस्थित न होना

जब संस्था आवंटित हो जाती है उसके बाद कालेज में Reporting करनी पडती है अथवा प्रवेश लेना पडता है। जहां कालेज लागिन से छात्र की सीट को फाइनल लाक किया जाता है। कुछ छात्र इस तिथि को इग्नोर कर देते है और समय पर संस्थान में उपस्थित नही होते, जिस कारण उनको Alloted Seat कैंसिल हो जाती है।

3. Admission के दिन ओरिजनल डाक्यूमेंट्स साथ न ले जाना

UP DElEd में प्रवेश लेने पर आपको अपनें संस्थान में ओरिजनल डाग्यूमेंट्स जमा करने पडते, जोकि आपका प्रक्षिण पूर्ण होने पर आपको वापस कर लिए जाते है। कुछ छात्र सोचते है सिर्फ फोटो कांपी जमा होगी, इस लिए वे ओरिजनल डाक्यूमेंट्स नही ले जाते। और जिसकी वजह से उन्हे प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए दुबारा जाना पडता है।

4. Category Certificate Mismatch होना

यदि गलती से आपने रजिस्ट्रेशन के समय गलत Category डाल दी थी, तो प्रवेश के समय Category Mismatch होने की वजह से आपका प्रवेश रोका जा सकता है। इस लिए आपको रजिस्ट्रेशन से लेकर प्रवेश तक हर स्टेप पर सावधानी से काम करना चाहिए।

5. Allotment Latter का प्रिंट न निकालना

कुछ छात्र अपना Allotment Result देख लेते है, लेकिन Allotment Latter प्रवेश के समय साथ नही ले जाते। Allotment Latter ही आपकी सीट कन्फर्मेशन का सबूत होता है, इसके बिना संस्थान में आपका प्रवेश नही लिया जायेगा। यदि आप सोचते है फोन में डाउनलोड कर के दिखा देगे, तो यह गलत तरीका है। एलाटमेंट लेटर आपके ओरिजनल डाक्यूमेंट्स के साथ फाइल में जमा होता है।

Q1. क्या UP DElEd Counselling 2026-26 बिना रिजट्रेशन के भाग से सकते है?

नहीं, यदि आपने UP DElED Registration फार्म भरा था, तो आप काउंसलिंग में भाग ले सकते है। इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद आपके 12th, 10th & Graduation के अंको के आधार में स्टेट रैंक बनती है, उसी के आधार पर प्रवेश होते है। इस लिए डी.एल.एड. रजिस्ट्रेशन के बिना काउंसलिंग कर पाना संभव नही है।

Q2. क्या Choice Lock करने के बाद बदल सकते है?

नहीं, यदि आपने अपनी पसंद के कालेज को सेलेक्ट करके लाक कर दिया तो उसके बाद आप बदल नही सकते है। यदि आपको सीट एलाट नही होती है तो आप अगले राउंड में कालेज बदल सकते है।

Q3. अगर Phase 1 में सीट न मिले तो क्या करें?

यदि आपको प्रथम राउंड में सीट नही मिल पाती है, जिसके कई कारण हो सकते है। होसकता है आपकी रैंक कुछ कम हो जिस कारण न मिल पाई हो। ऐसा होने पर आप अगले राउंड की काउंसलिंग का इंतजार करेगें, और इस बार ज्यादा से ज्यादा कालेज को चुने, जिससे आपको कोई-न-कोई कालेज एलाट ही हो जायेगा।

Q4. क्या काउंसलिंग काराने के बाद कालेज बदला जा सकता है?

नहीं, यदि आपको कोई कालेज एलाट हो गया है औऱ आपने उस कालेज में प्रवेश ले लिया ( काउंलिंग करा ली ) तो आप अब कालेज बदल नही सकते है। एसी स्थिति से बचने के लिए आप पहले से ही सोच-समझ के काउसलिंग कराएं।

Q5. अगर Documents Mismatch हों तो क्या करें?

यदि आपके डाक्यूमेंट्स Mismatch है तो प्रवेश के समय काफी समस्या आती है, आपका प्रवेश निरस्त भी किया जा सकता है। लेकिन कुछ कंडीसन में आपसे एक शपथ पत्र ले लिया जाता है और अपकी प्रवश प्रक्रिया संपन्न करा ली जाती है। तथा प्रवेश होने के बाद डाक्यूमेंट्स संसोधन करा के दुबारा कालेज में जमा कर सकते है।

Q6. यदि काउंसलिंग के बाद प्रवेश न लें, क्या काउंसिलंग फीस Refund हो जायेगी?

नहीं, यदि आपने Choice Filling Fee & Seat Confirmation Fees का भुगतान कर दिया है और आपको कालेज एलाट हो गया है, और आप प्रवेश नही लेना चाहते है। तो आपको आनलाइन भुगतान की कई काउंसलिंग भीस Refund नही होगी।

Q7. यदि UP DElEd में गलत Mobile/Email पडी है तो काउंसलिंग हो सकती है?

नहीं, यदि आपने रजिस्ट्रेशन के समय जो Mobile/Email डाली थी वह अब चालू नही है तो आप काउंसलिंग प्रक्रिया पूर्ण नही कर पायेगें। क्योंकि काउंसलिंग के ओ.टी.पी. वेरीफाई करनी होती है। ऐसी स्थिति में आप PNP से Email के माध्यम से डिटेल सही करवा सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top