Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) 2025: Registration, Courses, Eligibility, Benifits

समस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लाग में हम सरकार की योजना PMKVY के बारे में बाता करेगें। जैसा कि आप जानते कि यदि आपके पास अच्छी Skill नही है तो आज के दौर में अच्छी नौकरी पाना बहुत ही मुस्किल काम है। आज के समय में युवाओं को Formal education से कही ज्यादा Skill developent की जरूरत है। इसीलिये सरकार ने Pradhan Mantri Kaushal Vikash Yojana की सुरुआत की थी। सरकार की PMKVY योजना का उद्देश्य है युवाओं को रोजगार योग्य बनाने ने किये industry-rady बनाना।

सरकार की Pradhan Mantri Kaushal Vikah Yojana के द्वारा सरकार का उद्देश्य है करोडों युवाओं को free skill training दी जाये और उन्हे Certificate and placement support भी मिले। PMKVY योजना में बहुत Skill Course कराये जाते है जिससे युवा अच्छी स्किल सीख कर किसी कम्पनी में Job कर सकें।यदि आप PMKVY 2025 योजना के बारे में सही से नही जाते है तो आप इस ब्लाग को पूरा पढिये, इस ब्लाग में हम आपको PMKVY से जुडी सभी जानकारी जैसे – Eligibility, PMJVY courses list, registration process, documents required और इसके लाभ से संबंधित समस्त जानकारी देगें।

PMKVY क्या है

Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana (PMKVY) 2025 सभी युवाओं के लिये सुरू की गई सबसे महत्वपूर्ण Skill Development Scheme है। इस योजना से लाखों युवा Skill सीख कर अच्छी कम्पनी में Job के लिये Apply कर पाते है। अगर आप इस योजना के बारे में ज्यादा नहीं जानते है तो इस ब्लाग को पूरा पढ़िए। यहां हम आपको PMKVY की समस्त जानकारी देगे। तो चालिए पहले उसके उद्देश्य को जानते है।

PMKVY Yojana के उद्देश्य

  • Pradhan Mantri Koshal Vikash Yojana के माध्यम से युवाओं को विभिन्न short-term coursese के माध्यम से Training दी जाती है। जिससे युवा कम समय में ही एक अच्छी Skill सीख लेते है।
  • PMKVY Training पूरी होने पर युवाओं को PMKVY Certificate जो कि NSDC द्वारा प्रमाणित होता है, दिया जाता है। NSDC द्वारा प्राप्त Certificate पूरे देश में मान्य होता है। आप देश में कही भी इस सर्टिफिकेट के माध्यम से जॉब के लिए आवेदन कर सकते है।
  • PMJAY courses पूरा करने के बाद युवाओं को Placement Assistance भी दिलाया जाता है। जिससे वे प्राइवेट कंपनियों में, startup या self-employment के द्वारा अपना करियर बना सकते है।
  • देश भर में बहुत Training Centers (PMKVY Training Centers) सरकार द्वारा स्थापित किए गए है, जहां युवा skilled trainers द्वारा अच्छी ट्रेनिंग ले सकते है।
  • बहुत युवा ऐसे भी होगे जिन्होंने किसी कारण बीच में पढ़ाई छोड़ दी होगी, वे सभी PMKVY में Admission ले कर ट्रेनिंग ले सकते है।

PMKVY का इतिहास और शुरुआत कब हुई

Pradhan Mantri Koshal Vikash Yojana PMKVY की शुरुआत 15 July 2015 को भारत सरकार द्वारा Word Youth Skills Day के अवसर पर की गई थी। इस योजना का उद्देश था युवाओं को skilled करके employment के लिए ready किया जा सके। इस समय PMKVY 4.0 यानी चौथा चरण चल रहा है। चलिए उस योजना की चारों Phasese को विस्तार से जानते है।

  1. PMKVY 1.0 : यह इस योजना का पहला Phase है। यह पहला चरण July 2015 में शुरू हुआ था। इस phase में लगभग 10 लाख से अधिक युवाओं को skill training दी गई थी। Awareness और enrollment बढ़ाने पर इसका मुख्य फोकस था।
  2. PMKVY 2.0 : इसका समय 2016-2020 है। 2016 से 2020 के समय काल में Training capicity में अधिक वृद्धि की गई, और प्लेसमेंट दिलाने पर अधिक जोर दिया गया।
  3. PMKVY 3.0 : इसका समय 2020 से 2022 रहा। इस समय काल में skill india mission के विभिन्न skill coursese शामिल किए गए, और training ज्यादा local industry और और Original job demands के अनुकूल शुरू की गई।
  4. PMKVY 4.0 : वर्तमान में 2022 से PMKVY 4.0 चल रहा है। इसमें डिजिटल स्किल, emerging technologies, green jobs पर अधिक जोर दिया गया है। Training process और assessment को अधिक पारदर्शी बनाया गया है।

PMKVY 2025 में नया क्या है

PMKVY का वर्तमान Phase PMKVY 4.0 को और अधिक advanved बना दिया गया है। इसमें और अधिक नए skill courses bhi शामिल किए गए है।

  • इसमें सरकार द्वारा emerging technologies पर ज्यादा फोकस किया है। ट्रेनिंग में अब और भी अच्छे अच्छे कोर्सेस जैसे AI, Robotics, data analytics , cloud computing, cyber security और green job jaise नए कोर्स add किए गए है।
  • PMKVY के पहले के Phases में course सेंट्रल लेवल पर deside किए जाते थे, लेकिन अब state और district की local industry demand के हिसाब से कोर्स जोड़े जाते है।
  • PMKVY 2025 में अब Online learning module bhi जोड़ दिया गया है जिसके माध्यम से अब students घर से भी आसानी से ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते है।
  • अब ट्रेनिंग के बाद युवाओं को सिर्फ एर्टिफिकेट ही नहीं दिया जाता है बल्कि apprenticeship और internship का भी मौका दिया जाता है, जिससे छात्रों का practical exposure बढ़ता है।
  • इसके माध्यम से महिलाओं, दिव्यांगजनों और economically weaker sections के लिए special incentives दिए जाते है, Girls students के लिए Pragati Scholarship type initiaves भी लिंक किए गए है
  • अब ट्रेनिंग सेंटर्स केवल ट्रेनिंग देने तक सीमित नहीं है, बल्कि अब studentsko placement assistance और career counselling भी देने की जिम्मेदारी है।

PMKVY 2025 Eligibility

Pradhan Mantri Koshal Vikash Yojana के संबंध में सरकार की मानसिकता है कैसे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को skill training से जोड़ा जाए। PMKVY से जुड़ने के लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रता शर्ते भी निर्धारित की गई है।

  • यदि कोई युवा इस योजना का लाभ लेना चाहता है तो उसके लिए पहली शर्त है कि वह मुख्य रूप से भारत का निवासी होना चाहिए।
  • आयु सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, आरक्षित वर्गों के लिए age में छूट हो सकती है।
  • PMKVY के लिए शैक्षिक योग्यता जरूरी नहीं, यदि आप 10th, 12th या डिप्लोमा लिए है, या सिर्फ 5th या 8th तक ही पढ़े है तब भी आप इसके लिए आवेदन करके ट्रेनिंग ले सकते है।
  • इस योजना का लाभ ऐसे युवाओं को ज्यादा मिलेगा जिनके पास रोजगार नहीं है। इस योजना से कोई अच्छी skill सीख के रोजगार पा सकते है।
  • इस योजना में महिलाएं, दिव्यांगजन, SC/ST/OBC/EWS category के युवाओं को अधिक प्राथमिकता प्रदान की जाती है।

PMKVY 2025 Courses List

जैसा कि आप जानते है कि PMKVY के अंतर्गत किसी एक skill की ट्रेनिंग नहीं दी जाती है। इसके अंतर्गत बहुत skill कोर्स कराए जाते है, जिससे युवा अपनी पसंद की skill सुख सके और employment ready बन सके।

Electronics & Hardware1. Mobile Repairing Technician
2. Consumer Electronics Maintenance
3. Solar Panel Installation
Information Technology (IT) & Digital Skills1. Data Entry Operator
2. Web Designing
3. Cyber Security Basics
4. Cloud Computing Fundamentals
Healthcare & Wellness1. General Duty Assistant
2. Home Health Aide
3. Medical Lab Technician
Construction & Infrastructure1. Mason Training
2. Plumbing Technician
3. Electrician (Building & Infrastructure)
Automotive Sector1. Automotive Service Technician
2. Repair & Maintenance of Two/Three Wheelers
Hospitality & Tourism1. Food & Beverage Service
2. Housekeeping Attendant
3. Front Office Associate
Beauty & Wellness1. Assistant Beauty Therapist
2. Hair Stylist
3. Spa Therapist
Agriculture & Allied Activities1. Dairy Farmer
2. Organic Farming Training
3. Farm Equipment Operator
Textiles & Handicrafts1. Sewing Machine Operator
2. Handloom Weaver
3. Embroidery Training

Course list में समय समय पर नए कोर्स जुड़ते रहते है, आपके state और district की इंडस्ट्रीज के हिसाब से जो कोर्स आपके लिए सही होते है वो लिस्ट में जोड़ दिए जाते है।

PMKVY 2025 Registration Process

यदि आप Pradhan Mantri Koshal Vikash Yojana में Online Registration करना चाहते है तो आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से Online Registration कर सकते है।

  1. Skill India की official website https://www.skillindiadigital.gov.in/home per जाएं।
  2. Home page पर candidate registration option दिखेगा उस पर क्लिक करे। अब Learner/Participent पर क्लिक करें।
  3. अपनी सभी जानकारी सही से भरे, अपना आधार कार्ड otp के माध्यम से वेरिफाई करें।
  4. अपनी प्रोफाइल कंप्लीट करने के बाद अब दुबारा लॉगिन करके अपने संस्थान का चयन करे जहां से आप ट्रेनिंग लेना चाहते है।
  5. अपना कोर्स सेलेक्ट करे, सबमिट कर दे।
  6. सभी details check karne के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट कर दें।

PMKVY 2025 Training

यदि आप रजिस्ट्रेशन और कोर्सेस को समझ चुके है तो अब आपको ये भी जानना चाहिए ही ट्रेनिंग कहा ओर कैसे होगी। जब आप रजिस्ट्रेशन कर देते है और Treaning center का भी चयन कर लेते है तो इसके बाद आपको अपने चूमे हुए ट्रेनिंग सेंटर पर पहुंच कर बायोमैट्रिक के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन वेरिफाई करना होता है। इसके बाद treaning center द्वारा daily 6 से 8 घंटे ट्रेनिंग दी जाती है। ट्रेनिंग पूरी होने के बाद आपका PMKVY Exam होता है। यदि आप exam में पास होते है तो आपको NSDC द्वारा सर्टिफिकेट प्रोवाइड कराया जाता है।

PMKVY 2025 के फायदे

PMKVY करने के बहुत फायदे है, इसमें बहुत कोर्स होते है जिसके माध्यम से आप अपने पसंद के कोर्स को चुन सकते है। कोर्स करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया जाता है और Placement भी दिलाया जाता है। यह योजना ऐसे युवाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है जिनके पास कोई रोजगार नहीं है।

आशा करता हूं कि ये ब्लॉग आपके लिए helpful रहा होगा। अगर कोई सवाल है तो आप comment के माध्यम से पूछ सकते हो मैं आपके सवाल का जरूर जवाब दूंगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top