UP Police Bharti 2026

UP Police Bharti 2026: Online Process, Eligibility & भरती प्रक्रिया

नमस्कार दोस्तों, उत्तर प्रदेश में लाखों युवा Uttar Pradesh Police की भर्ती आने की आस लगए बैठे थे। सरकार द्वारा UP Police Bharti 2026 के लिए uppbpb.gov.in पर आफिसियल नोटीफिकेशन डालते हुए भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन सुरू कर दिए गये है। उत्तर प्रदेश में युवा 12th पास होते ही Police Bharti और आर्मी की भर्ती का इंतजार करने लगते है। क्योकि यू.पी. के युवाओं को फोर्स की नौकरी करना बेहद पंसद होता है।

यदि आपको पोलिस की बर्दी पहनने का बहुत सौख है और आप UP Police में भर्ती होकर सेवा करना चाहते है, तो आपको इस बार आई Vacancy का भयदा जरूर उठाना है। यहां हम UP Police Online Form से लेकर Selection तक की पूरी जानकारी देगें, जिससे आप कोई गलती न करें और आसानी से अपनी पसंद की नौकरी पाने में सफलता हांसिल कर पाएं।

UP Police Vacancy 2026 में सिर्फ एक प्रकार की वैकेंसी नही है बल्कि कई प्रकार के पदों के रिक्त पद निकाले गये है। कुल सभी पोस्टों की संख्या 32679 है, नीचे पदवार विवरण आप देख सकते है-

क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)4191
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1046
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)2826
4अनुसूचित जाति (SC)2198
5अनुसूचित जनजाति (ST)208
Total 10459
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)6060
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)1512
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)4083
4अनुसूचित जाति (SC)3176
5अनुसूचित जनजाति (ST)300
Total 15131
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)538
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)134
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)362
4अनुसूचित जाति (SC)281
5अनुसूचित जनजाति (ST)26
Total 1341
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)916
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)228
3केअन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)615
4अनुसूचित जाति (SC)478
5अनुसूचित जनजाति (ST)45
Total 2282
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)30
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)07
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)19
4अनुसूचित जाति (SC)14
5अनुसूचित जनजाति (ST)01
Total 71
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)1314
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)327
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)885
4अनुसूचित जाति (SC)688
5अनुसूचित जनजाति (ST)65
Total 3279
क्र. सं.श्रेणीपदों की संख्या
1अनारक्षित (General)44
2आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)10
3अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)28
4अनुसूचित जाति (SC)22
5अनुसूचित जनजाति (ST)02
Total 106

UP Police Bharti 2026 के आनलाइन आवेदन दिनांक 31.12.2025 से सुरू हो गये है। आवेदन की अंतिम तिथि 30.01.2026 रखी गई है, यदि आप इसमें आवेदन करना चाहते है तो आप 30.01.2026 तक आवेदन कर सकते हो।

क्रं.सं.विवरणप्रारम्भ तिथिअंतिम तिथि
1आनलाइन आवेदन करने की तिथि31.12.202530.01.2026
2आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि31.12.202530.01.2026
3जमा किये गये शुल्क के समायोजन की तिथि31.12.202502.02.2026

यदि आप सोच रहे है कि सिर्फ परीक्षा पास करने से सेलेक्सन हो जायेगा तो आप गलत है। UP Constable में सेलेक्सन के लिए मल्टीस्टेज प्रोसेस होता है।

1. लिखित परीक्षा (OMR Based)

इसमें सबसे पहले लिखिति परीक्षा होती है, जिसमें Objective प्रश्न होते है और OMR पर उत्तर देने होते है। परीक्षा का समय 2 घंटे होता है और 300 नंबर का पेपर होता है। परीक्षा में सामान्य ज्ञान, सामान्य हिन्दी, गणित, रिजनिंग से प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा के बाद रिजल्ट आने पर कटआफ कैटेगरी वाइज जारी होती है।

2. डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन और फिजिकल टेस्ट

यदि आपका लिखित परीक्षा के रिजल्ट की फाइनल मेरिट में नाम आ जाता है तो आपको अगले स्टेप के लिए बुलाया जाता है। आपकी सैक्षिक योग्यता से संबंधित सभी डाक्यूमेंट चेक किये जाते है, यदि आप किसी आरक्षित कैटेगरी से आते है तो वो भी डाक्यूमेंट चेक होते है। इसके अलावा hight, chest & weight जैसे फिजिकल स्टेंडर्ड होते है।

3. Running Test

जो Candidate परीक्षा और डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन तथा फिजिकल टेस्ट पूरा कर लेते है, तो इसके बाद उनके Running Test देना होता है। इसमें पुरुष कैंडीडट को 25 मिनट में 4.8 कि.मी. दौड पास करनी होती है तथा महिला कैंडीडेट को 24 मिनट में 2.4 कि.मी. दौड पास करनी होती है। यदि आप इसमें फेल हो जाते है तो इसी स्टेज से आप बाहर कर दिये जायेगें।

4. मेडिकल टेस्ट

यदि आप रनिंग और फिजिकल टेस्ट पास कर लेते है, तो अब फाइनली मेडिकल टेस्ट होगा। इसमें आपके सरीर की मेडिकल जांच होती है, जिससे पता चल सके आप सारीरिक रूप से फिट है कि नही।

5. Final Merit List

यदि आपने सभी स्टेप पास कर लिए तो अब आपके लिखित परीक्षा के आधार पर फाइन मेरिट जारी की जायेगी। यही फाइनल लिस्ट सबसे जरूरी होती है। यदि आपका नाम फाइनल मेरिट में आ गया तो समझो आपका सेलेक्स हो गया। ध्यान रखें इसमें सभी स्टेप बहुत जरूरी होते है, यदि आपने एक भी स्टेप छोड दिया तो आप बाहर हो जायेगें।

UP Police Bharti 2026 में आवेदन करने पहले यह सुनिश्चित कर लें कि इसकी पात्रता गाइडलाइन के अनुसार आप Eligible है कि नही। आवेदन प्रक्रिया आनलाइन ही है लेकिन आवेदन से पहले आपको OTR करना होगा। यदि आपके पहले से ओ.टी.आर. है तो दोबारा करने की जरूरत नही है। चलिए आपको स्टेप बाई स्टेप UP Police Online Form भरना बताते है।

UP Police 2026 भर्ती में आवेदन के लिए OTR होना जरूरी है, इसके बिना आप आवेदन नही कर पायेगें। ओ.टी.आर करने के लिए आपके पास Mobile number, Email id, Aadhar Card, DigiLocker account होना चाहिए। चलिए स्टेप बाई स्टेप ओ.टी.आर. करना समझते है।

  • UP Police 2026 में आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको upprpb.in वेबसाइट खोल लेनी है।
  • वेबसाइट पर आपको Creat your “One Time Registration” account का आप्शन देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको नीचे लिए स्क्रीनशाट की तरह OTR पेज दिखेगा, जिसमें आपको सबसे पहले आपना मोबाइल नंबर और Email id एंटर करके OTP वेरीफाइ करना होगा।
  • Emal और Mobile OTP वेरीफाइ करने के बाद अब अगला स्टेप है सत्यापन (Verification), आप अपने आधार नंबर/डिजिलाकर अकाउंट/PAN/Driving License/Passport से Verification कर सकते है।
  • यदि आप अपने आधार से वेरीफिकेशन करना चाहते है तो Verify with Aadhar पर क्लिक करेगें। अपना आधार नंबर डाल के OTP एंटर कर के वेरीफाइ कर देना है।
  • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी भरनी है। इसमें आपको Name, DOB, Gende, Father’s Name भरना होगा। Personal Information के लिए दो कालम दिए गये है, एक तरफ आधार के अनुसार तथा दूसरी तरफ हाई स्कूल प्रमाणपत्र के अनुसार डिटेल भरनी है। यदि आपके आधार और हाईस्कूल में डिटेल सेम है तो दोनो में सेम डिटेल भरें।
  • इसके बाद अगले स्टेप में पासवर्ड बनाने का आप्शन आयेगा, जिसमें आपको अपना पासवर्ड बना लेना है। और फिर कैप्चा वेरीफाइ करते हुए Preview and Creat Account पर क्लिक करना और फिर Creat Accunt पर क्लिक करना है।
  • अब आपका OTR रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो गया, चलिए अब अगले स्टेप में आवेदन करना जानते है।

यदि आपने ओ.टी.आर. कम्पलीट कर लिया है, तो अब आसानी से आप अपना आवेदन फार्म भर पाओगे। UP Police Bharti 2026 फार्म भरना सुरु करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपके पास फार्म भरते समय सभी आवश्यक डाक्यूमेंट उपलब्ध हों।

  • सबसे पहले upbpb.in वेबलाइट ओपन कर लें और Login पर क्लिक करें। नीचे दिख रहे स्क्रीनशाट की तरह लागिन पेज दिखेगा।
  • यहां आपको अपना Mobile number/Email id और Password डाल के ओ.टी.पी वेरीफाई करते हुए लागिन कर लेना है।
  • लागिन डैसबोर्ड में Online Application का आप्सन मिलेगा, उस पर क्लिक करना है।
  • अब यहां पर आपको इस भर्ती में आवेदन करने के लिए Apply का लिंक मिलेगा, उस पर क्लिक करो।
  • आपका आवेदन फार्म ओपन हो जायेगा, आवेदन फार्म में दी गई सभी डिटेल को ध्यानपूर्व भरें और मांगे गये डाक्यूमेंट्स को ही फार्मेंट में अपलोड करें
  • UP Police के आवेदन फार्म में आपकी लाइव फोटो अपलेड होगी, इस लिए फोटो लेते समय बैकग्राउंड का विशेष ध्यान रखे और फोटो अपलोड सेक्शन में दिए गये दिसानिर्देशों को पढ कर सही फोटो अपलेड करे।
  • इसके बाद लास्ट स्टेप फीस का बचता है। आप Netbankig/Debit card/UPI से पीस पेमेंट कर सकते है।
  • फार्म को फाइनल सबमिट के बाद प्रिटआउट को सुरक्षित रख लें, यह परीक्षा के समय प्रवेश पत्र डाउनलोट करने के काम आयेगा।

कुछ लोग सोचते है कि UP Police में भर्ती होने के लिए सिर्फ इंटरमीडिएट पास होना चाहिए। लेकिन ऐसा नही है, इंटरमीडिएट के अलावा अन्य पात्रताएं भी जैसे Physical Eligibility, Age, Medical coditions ये सब होना जरूरी है।

  • 12th पास होना जरूरी: UP Police के लिए पहली सर्त है कि आप इंटरमीडिएट Qualified होने चाहिए। यदि आपके पास शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट नही है तो आप आवेदन करने के पात्र नही होगें।
  • Age Limit: यू.पी. पोलिस में आवेदन के लिए आपकी उम्र भी मेटर करती है, यदि आपकी उम्र कम या ज्याता है तो आप आवेदन नही कर पायेगें।
CategoryAge LimitAge Limit with Relaxation
General/EWS (Male)18-25 Year18-25 Year
General/EWS (Female)18-28 Year18-28 Year
SC/OBC/ST (Male)18-25 Year18-30 Year
SC/OBC/ST (Female18-28 Year18-33 Year
  • Physical And Medical Eligibility: आपके पास सारीरिक पात्रता जैसे Hight, Chest, Running etc आफिसियल गाइडलाइन के अनुसार होना चाहिए, और आप Medicaly बिलकुल फिट होने चाहिए।
  • निवास प्रमाण पत्र: यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आपके पास निवास प्रमाण पत्र होना आवश्यक तभी आपको रिजर्वेशन का लाभ मिलेगा। किसी अन्य राज्य के छात्र को रिजर्वेशन में लाभ नही मिलेगा।
  • जाति प्रमाण पत्र: आरक्षित वर्ग जैसे अनुसूचित जाति, अनु. जनजाति, अन्य पिछडा वर्ग के छात्र-छात्रों के पास जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए। इससे आपकों अपनी Category में आरक्षण का लाभ मिलेगा।

उत्तर प्रदेश पोलिस की नौकरी उन अभ्यर्थियों के लिए बहुत सही है जो अपनी Physical fitnes पर काम करना चाहते है। अधिकांस लोगो को पोलिस की बर्दी पहनने की बहुत चाहत होती है। यह एक सरकारी नौकरी है तो इसमें आपकी Fixed salary आती है और समय-समय पर increment भी होता है, जिससे आप अच्छी लाइफ जी सकते है।

आनलाइन आवेदन फार्म में गलती हो जाए तो इससे बाद में बहुत समस्याएं आती है, ये जानते हुए भी हर बार बहुत छात्र कुछ-न-कुछ गलतियां कर ही देते है। आवेदन फार्म में गलतियां तब होती है जब आपने पूरा नोटिफिकेशन सही ने नही पढा होता है, या आप बहुत जल्दबाजी में फार्म भरते है। चलिए समझते है छात्र कौन सी गलतियां करते है और इन गलतियों से कैसे बचें।

12th Appearing में UPP फार्म भरना

कई बार छात्र जो अभी 12th में पढ ही रहे है वे भी फार्म भर देते है। छात्र सोचते है जब तक परीक्षा होगी तब तक तो रिजल्ट आ ही जायेगा। गाइडलाइन में साफ-साफ लिखा होता है कि यदि आप इंटरमीडिएट पास है तभी UP Police के लिए आप पात्र होगें, यदि आप Appering में है तो Eligible नही होगें।

गलत Age Calculate कर लेना

कई छात्र ये गलती करते कि वे अपनी उम्र वर्तमान तिथि से निकालते है जब कि ये गलत तरीका है। UP Police 2026 भर्ती में आवेदन के लिए Age Calculation 1 जुलाई 2026 से करनी है। यदि आपकी उम्र दिशानिर्देसों के हिसाब से सही बैठती है तभी आवेदन करें।

Catagory गलत चुन लेना

कुछ लोग चालाकी से रिजर्वेशन का गलत फायदा उठाने की कोशिस करते है, अपनी कैटेगरी के अतिरिक्त दूसरी कैटेगरी में आवेदन कर देते है। आप ऐसा बिलकुल न करें, क्योकि यदि आप ऐसा करके Cut Off में अपना नाम ला भी लेते है तो बाद में डाक्यूमेंट वेरीफिकेशन में आपको बाहर कर दिया जायेगा। और आप पर कानूनी कार्यवाही भी की जा सकती है।

Real-Time Photo गलत तरीके से अपलोड करना

जैसा कि आपको पता है कि अधिकांश आवेदनो में फोटो स्कैन करके रीसाइज करके अपलोड की जाती है वहीं UP Police के आवेदन फार्म में फोटो लाइव खींची जाती है। कुछ लोग फोटो लेते समय बैकग्राउंड का ध्यान नही रखते है, लाइटिंग ज्यादा कर देते है जिससे चेहरे पर चमक बहुत ज्यादा आ जाती है। इस लिए उक्त बातों का ध्यान रखते हुए सही फोटो अपोड करें।

Signature Size & Formate इग्नोर करना

कई लोग Signature सही फार्मेट में अपलेड नही करते है। यदि आप JPG/JPEG के अलावा किसी अन्य फार्मेट में अपलोड करेगें तो आपका आवेदन फार्म स्कीकृत नही किया जायेगा। इस लिए फार्म में हस्ताक्षर JPG/JPEG फार्मेट मे ही अपलोड करें और राइज 10 से 20 KB में रखे।

Written Exam के बाद Physical की तैयारी करना

यू.पी. पोलिस में पहले लिखित परीक्षा होती है और बाद में Physical test होता है। इसी वजह से छात्र सोचते है Physical तो बाद में होगा, तो अभी से तैयारी क्यों करें, परीक्षा के बाद में तैयारी कर लेगें। और जब परीक्षा के बाद तैयारी सुरू करते है तो कम समय मिलने की वजब से तैयारी नही हो पाती। इस लिए आप ये गलती न करें, पहले से ही फिजिकल की तैयारी करते रहना सही है जिससे समय पर तैयारी पूरी हो जाए।

फार्म भरने के लिए Last Date का इंतजार करना

जब फार्म भरने की अंतिम तिथि आने वाली होती है उस समय सर्वर बहुत बिजी होता है, जिस कारण ओ.टी.पी. बहुत लेट में आता है और Payment fail होने के चांस रहते है। इस लिए इस समस्याओं से बचने के लिए आप अंतिम तिथि का इंतजार न करें।

Q1. क्या इंटरमीडिएट appearing स्टूडेंट्स UP Police का फार्म भर सकते है?

नही, यदि आप अभी इंटरमीडिएट में पढ रहे है तो आप इसमें आवेदन नही कर सकते है। UP Police भर्ती में आवेदन करने के लिए आप पहले से 12th पास होने चाहिए।

Q2. क्या Other State के छात्र UPP में आवेदन कर सकते है?

हां, आप चाहे किसी भी स्टेट से हो, उत्तर प्रदेश पोलिस की भर्ती में आवेदन कर सकते है। यदि आप दूसरे राज्य से है तो आपको सिर्फ आरक्षण का फायदा नही मिलेगा।

Q3. Physical Test लिखित परीक्षा के बाद होगा या पहले?

उत्तर प्रदेश पोलिस की भर्ती में पहले लिखित परीक्षा होती है उसके बाद Physical test होता है। लेकिन आप Physical test की तैयारी पहले जारी रखें।

Q4. क्या UP Police की पोस्टिंग अपने होम डिस्ट्रिक में हो सकती है?

नही, उत्तर प्रदेश पोलिस में पोस्टिंग अपने डिस्ट्रिक में नही होती है, उत्तर प्रदेश में की किसी जिले (आपके जिले को छोड कर) में आपकी पोस्टिंग होगी।

Q5. क्या Final Merit में Physical test के अंक जुडते है?

नहीं, Final Merit में सिर्फ आपके लिखित परीक्षा के अंक जुडते है। Physicsl test सिर्फ आपको पास करना जरूरी होता है, Physical test आपकी मेरिट पर कोई प्रभाव नही डालता है।

Q6. क्या महिला अभ्यर्थियों की Age limit ज्यादा है?

हां, इस भर्ती में महिला अभ्यर्थियों के लिए 3 वर्ष अधिक छूट दी गई है। जिससे अधिक-से-अधिक महिलाएं आवेदन कर सकें।

Q7. Real-time Photo लेते समय बैकग्राउंड कैसा रखें?

UPP 2026 आवेदन करते समय फोटो का विशेष ध्यान रखना है। फोटो क्लिक करते समय ध्यान रखें बैक ग्राउंट साधारण रंग का ( सफेद या किसी अन्य हलके रंग का) हो, और फेस पर लाइट सही पड रही हो। लाइट ज्यादा भी नहो हो और कम भी नही, क्योंकि ज्यादा लाइट से फोटो पर अधिक चमक हा जाती है और कम लाइट से फोटो Dark हो जाती है, इस लिए लाइट का भी ध्यान रखें।

Q8. UP Home Guard में के Candidate को Extra Benefit मिलेगा?

हां, सरकार के कुछ नियमों के अनुसार यदि आप पहले से UP Home Guard की नौकरी में कार्यरत है, तो आपको उत्तर प्रदेश पोलिस भर्ती में कुछ छूट मिल सकती है।

Q9. क्या UP Police की ट्रेनिंग के समय भी सैलरी मिलती है?

हां, उत्तर प्रदेश पोलिस की ट्रेनिग के समय भी आपको सैलरी मिलती रहती है, लेकिन ट्रेनिग के दौरान कम सैलरी मिलती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top